2 line Dard Shayari in Hindi | 2 लाइन दर्द शायरी

दर्द वो एहसास है, जो दिल की गहराइयों में बस जाता है और लफ्ज़ों में ढलकर शायरी बन जाता है। टूटे दिलों की आवाज़ को बयां करने वाली 2 Line Dard Shayari हर किसी के जज़्बात छू जाती है। तो चलिए, इस एहसास भरे सफर में चलते हैं और डूब जाते हैं दर्द की शायरी में।

दिल में दर्द छुपाकर मुस्कुरा रहे हैं,
हमसे क्या अपना ग़म छिपा रहे हो।

कभी जो मुस्कुराते थे हम, आज रोते हैं,
जिनको चाहो वो हमसे दूर क्यों होते है।

दिल के जख्म अब बाहर नहीं आते,
आँखों के आंसू भी खुद से छुप जाते हैं।

हम दर्द में भी हंसते रहते है,
चुप रहते है, किसी से कुछ नहीं कहते हैं।

चुपके से दर्द गले लगाते हैं,
मुस्कान के नीचे आँसू छुपाते हैं।

Related Shayari :

दिल में दर्द है, लेकिन जताते नहीं
क्यूंकि बिना बताए लोग दर्द समझ पाते नहीं।

तड़प रहे थे हम अपने जख्मों में,
पूछा नहीं कितना दर्द है कभी अपनो ने।

हमें क्या बताएं अपने दिल का हाल
जब से तुमसे दिल लगाया है, दिल ही बेहाल।

ग़म का है कोई हिसाब नहीं,
इसको बयान करने की कोई किताब नहीं।

Related Shayari :

प्यार की जब खत्म फितरत होने लगती है
तब खुद से भी नफ़रत होने लगी है।

तेरे बिना जीने की आदत नहीं थी,
तेरे जाने के बाद भी कोई शिकायत नहीं थी।

उसके आंसुओं में खो गए हैं हम,
झूठी मोहब्बत के फरेबी हो गए हम।

दर्द को अपनी हिम्मत बना लिया है,
तुझे अपने दिल में बसा लिया है।

दर्द आंखों से छलकता है,
जुबां पर आकर कभी ना निकलता है।

खुशियाँ हमें अब कोई और नहीं दे सकता,
प्यार की बारिश में अब कोई भोगों नहीं सकता।

Related Shayari:

हमे दर्द छुपाना नहीं आता,
हमे बस दर्द में मुस्कुराना आता है।

कोई मेरा दर्द नहीं पूछता है,
सबको बस अपना ही सूझता है।

हर खुशी के पीछे एक ग़म छुपा है,
मोहब्बत में टूटे दिल के सिवा क्या है।

तेरे बाद जिन्दगी गुज़ार लेते है,
कुछ अच्छा लगे तो अपना दिल मार लेते है।

दर्द को छुपाने की आदत हो गई है,
मेरी मोहब्बत तेरे बाद मुझ में सो गई है।

Related Shayari: