Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी
ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए हौसला और जज़्बा ज़रूरी है। जब हालात मुश्किल हों और रास्ता धुंधला लगे, तब दिल को नई ऊर्जा देने वाली Motivational Shayari आपकी ताकत बन सकती है। आइए, प्रेरणा के इन शब्दों के साथ अपने सपनों को उड़ान दें और हर मुश्किल को जीतने का जज़्बा पाएं।
Success Motivational Shayari

हिम्मत को हौसलों की उड़ाने भरने दे
रख उम्मीद खुद को कठिनाई का पहाड़ चढ़ने दे,
मंजिल खुद तेरे आगे सर झुकाएगी
हिम्मत न हार खुद को आगे बढ़ने दे।

तेरी उम्मीद ने सब को जिंदा रखा है
तेरे हौसलों ने बहुत हार चखा है,
रोज हार कर के ही जीत पानी है
अपनी दुनिया खुद बनानी है।

तेरी कठिनाइयों से तू ही निकल सकती है
तेरी मेहनत से ही नई राहें खुल सकती है,
अपनी मेहनत से मुसीबतो को हरा कर ही
तू अपनी सफलता से मिल सकती है।

किसी से उम्मीद न रखना
किसी के आगे सिफारिश न करना,
कोई नहीं चाहता है किसी को सफलता मिले है
यह सामने तारीफ करे और पीछे सब जले है।

मिल गई सफ़लता तो घमंड न करना
अपने से किसी को नीचा ना समझना,
सफलता का मतलब दूसरों की भलाई है
सिर चढ़ाया घमंड तो सफलता ना हाथ आई है।
Related Shayari :
Zindagi Motivational Shayari

ज़िन्दगी में सफलता पानी है
हार क्या होता है ये नहीं जानी है
किसी के सहारे से नहीं
अपनी कहानी खुद बनानी है।

हो सकता है हार जाऊं
पर लौट के फिर आऊंगी,
जीत क्या होती है
ज़िन्दगी तुझे बताऊंगी।

गिरे ऐसे की किसी ने हाथ ना थामा
ज़िन्दगी तूने मेरी बात ना माना,
संघर्ष करेंगे एक दिन जीत जायेंगे
तब ज़िन्दगी तेरी आंखों से आंखे मिलाएंगे।

हर वक्त तुझसे लड़ेंगे
ज़िन्दगी आखिरी सांस तक जिंदा रहेंगे,
कदम पीछे हटे तो हार ना समझना
तुझ पर पलटवार पूरी शिद्दत से करेंगे।

क्यू डरता है हार से
हार तो जीत की कहानी है,
ज़िन्दगी ऐसे ही डराती है हार से
उसके बाद जीत की कहानी सुनानी है।
Love Motivational Shayari

हौसला न हार एक दिन जग झुक जाएगा
तेरा प्रयास ही तेरे काम आयेगा,
तू करता रहे कोशिश
एक दिन तेरा प्यार तुझे मिल जाएगा।

प्यार आसानी से नहीं मिलता
इसको पाने के लिए रांझा बनना पड़ता है,
सच्चा प्यार ढूंढने के लिए
कांटो भरे रास्तों पे चल के जाना पड़ता है।

एक दिन मिल ही जाएगी मंजिल मुझे
एक दिन उसे भी पा लूंगा,
करता रहूंगा कोशिश हमेशा
कभी मैं हार नहीं मानूंगा।

कठिन है रास्ता कठिन है मंजिल
प्यार को इस जनम में पाना है मुश्किल,
तेरे लिए हर खाई पार कर के आऊंगा
हौसला रख मैं तुझे एक दिन अपना बनाऊंगा।

जरा सा हुनर भी दिखा देते
मुझसे गिला था तो बता देते,
सारे शिकवे मिटा देते
प्यार करके हमको अपना बना लेते।
Related Shayari :
Best Motivational Shayari

परीक्षा है कठिन तुझे पास करना है
तुझे अपने ही लोगों से लड़ना है,
हौसला रख के आगे बढ़ना है
मंजिल पाने के लिए बहुत प्रयास करना है।

मंजिल दूर है लेकिन पाना है
जो चीज़ अपनी है उसे अपना बनाना है,
हर वक्त रखना है ऊपर जाने की चाह
कभी निराशा को अपना जीवन नहीं बनाना है।

लडूंगा हार नहीं मानूंगा
जीत कर ही ठानूंगा,
चुनौतियों से लड़ कर मैं
एक दिन सब कुछ पा लूंगा।

हर सुबह एक नया सवेरा लाती है
सपनों की ख्वाहिशें, जज़्बात जगाती हैं,
संघर्ष की राहों में जो भी मिले
हर ठोकर हमें और मजबूत बनाती है।

हर दिन एक नया सफर है तुम्हारा,
हर संघर्ष है ज़िन्दगी का हिस्सा तुम्हारा,
जिंदगी के इस मुश्किल सफर में,
मेहनत से कर लो मुट्ठी में हर दिन तुम्हारा।
Motivational Love Shayari For Wife

उसकी हर बात में हठधर्मी है
उसको बस मनमानी करनी है,
जो मेरे हर हौसले की साथी है
वो मेरी धर्म पत्नी है।

उसने मुझे क्या से क्या बना दिया
जहां भी टूटा हौसला दिया
मुश्किल वक्त में भी नहीं छोड़ा साथ मेरा
हर फैसले में मेरा साथ दिया।

ज़िन्दगी अधूरी थी पूरी कर दिया तुमने
हर सपनों को मेरे पंख दिया तुमने,
जब सब हंसते थे सपनों पे मेरे
तब मेरा साथ दिया तुमने।

एक पत्नी की सच्ची परिभाषा हो तुम
मेरे जीवन की बस एक आशा हो तुम,
जिसने सब कुछ न्योछावर कर दिया मुझ पे
मेरे जीवन की भाग्यविधाता हो तुम।

उदास था मैं तुमने जीना सिखाया है
मुझे हर रास्ते में अपनाया है,
क्या होता है वफ़ा का मतलब
तुमने सच्ची पत्नी बन के दिखाया है।
Related Shayari :
Dosti Motivational Shayari

दोनों की एक उड़ान रहे
दोस्ती हमेशा दोनों की परवान चढ़े,
हर मुश्किल से हम लोग साथ लड़े
ऐसे हम दोनों की दोस्ती की मिसाल रहे।

मुश्किल वक्त में हमेशा तू काम आया है
तूने दोस्ती का सच्चा मतलब बताया है,
कैसे निभाते है दोस्ती सच्ची
ये तूने साथ देकर बताया है।

दोस्ती एक अनमोल रिश्ते की खुशबू है
जो सिर्फ दिल से महसूस होती है,
ये वो किताब है जिसमें
उम्मीद बस सहारे की होती है।

मेरी हर कहानी को सच कर दिया है
तूने ऐसा मेरा साथ हमेशा दिया है,
जब भी जीवन में लड़खाई हूं
तेरे साथ को हमेशा मैं पाई हूं।

हर शख्स तुझको डराएगा
पर तू हमेशा मुझे साथ खड़ा पाएगा,
संघर्ष कर हार न मान दोस्त
मुझे यकीन है तू एक दिन सफलता पाएगा।
Related Shayari : Friendship Day Shayari
Padhai Motivational Shayari

तेरी गरीबी तू ही हटा सकता है
अपने हौसलों को नए पंख दिला सकता है,
खोल ज्ञान का संसार अपने लिए
सिर्फ यही तेरे लिए कामयाबी ला सकता ही।

मेहनत कर इतनी की समय झुक जाए
तेरा साथ किताबें तेरी दोस्त बन जाए,
तेरी कामयाबी से जले सब
तू जल कर सफलता का दिया बन जाए।

हर पन्ने का जादू, खोले नए द्वार
किताबों के साये में, मिलें नए विचार,
इन विचारों से ही तू एक दिन आगे जाएगा
अपनी पढ़ाई से ही जग को मुट्ठी में कर पाएगा।

कभी थकान होगी, कभी होगा मन उदास
पर याद रखो, मेहनत की है यही बात खास,
तुम हार कर कभी न होना निराश
पढ़ाई में मिली सफलता मिटा देगी हर दाग।

धैर्य से आगे बढ़ो कभी न हो निराश
संघर्ष का ये सफर है, जो बनाएगा तुम्हें खास,
कठिन है रास्ता संभालना अपने जज्बात
पढ़ाई के इस रास्ते से होंगे तुम्हारे हर दुख पार।
Breakup Motivational Shayari

तुमसे बिछड़ के यूं लगा जैसे ज़माना हो गया
जो अपना था वो अब पुराना हो गया,
अब तुम्हारी याद में खोने का मन नहीं करता
अब तेरे लिए रोने का मन नहीं करता है।

आंसू उसके लिए बहाए जाए जिसको कदर हो
दिल उसके लिए तड़पे जिसके लिए फिक्र हो,
उस के लिए क्यू रोए जो अब पास नहीं
जिसको मेरे होने या न होने का अहसास नहीं।

दिल टूल गया है तो टूटा ही रहने दे क्या
वो रूठ गया है तो रूठा ही रहने दे क्या,
उसकी मोहब्बत की नाकामी में मेरा कोई हाथ नहीं
वो बेवफा थी पर मैं उसका अब मोहताज नहीं।

हौसला रखो फिर कोई नई आएगी
वो भी प्यार की कद्र करेगी,
वो भी तुमको मनाएगी
वो वफ़ा का मतलब बताएगी।

फूलों की तरह चहकती मैं
वो बदल गया तो मैं क्यों उसकी याद में जिऊं,
अब उसकी याद में दिन का गुजारा क्यों करूं
क्यों मैं उसकी यादों मैं उसके लिए मरूं।
Related Shayari :
Two Line Motivational Shayari

हर मुश्किल राह पर, तू बहुतों से लड़ेगा।
धैर्य रख, सफलता की सीढ़ी चढ़ेगा।

मुश्किलें आएं जब, खुद का हौसला ही बचाएगा।
तू रख यकीन, तेरा यकीन तुझे एक दिन जिताएगा।

ठोकरें खाकर,ही सबक मिलता है।
गिर कर संभलने से ही, इंसान सही राह चलता है।

हार मानना नहीं है, अभी जंग जारी है।
सपनों की इस उड़ान में, हौंसला ही सबसे भारी है।

जब मुश्किल बढ़े, तो पहचान बनती हैं।
कठियानियों से निकलकर ही सफलता मिलती हैं।

एक दिन सबको हरा के, आगे निकलना है।
एक दिन ज़िन्दगी की, आंखों में आंखे डाल के मिलना है।
Related Shayari :
Gym Motivational Shayari

अपनी धुन पुरानी है
ताकत सबको अपनी दिखानी है,
जिम जाकर रोज सुबह
अपनी बॉडी बनानी है।

शरीर रहेगा चुस्त
तभी मन रहेगा खुश,
मन की शान्ति के लिए रोज ध्यान लगाएंगे
हम भी अब रोज जिम जाएंगे।

कमज़ोरी को छोड़, हौसलों की उड़ान दे
हर मुश्किल को बदल दे अपनी मुस्कान से,
पसीने के पीछे छुपी है कड़ी मेहनत
हार न तू इस मेहनत को नई पहचान दे।

कदम बढ़ाते जाओ, थकान भुलाते जाओ,
हर मील का पत्थर, अपने लक्ष्य की ओर बढ़ाते जाओ,
कोई बड़ी सफलता चूमेगी एक दिन तुम्हारे कदम
अपनी छोटी छोटी सफलता का जश्न मनाते जाओ।

जिंदगी में किसी जंग में हार ना हो
तेरा कोई प्रयास बेकार न हो,
हार न मान खुद से एक वादा कर
बिन छुटी जिम में मेहनत कर।
मुझे अब खुद का हौसला बढ़ाना है
मुझे खुद की पहचान बनाना है,
खुद को बना के बड़ा मुझ को
अपनी नज़रों में ऊंचा बनाना है।
मैं हार जैन ये हो नहीं सकता
जीत मेरे लक्ष्य की पहचान है,
कोई मुझे जितना गिराए नीचा
आगे बढ़ते जाना ही मेरा काम है।
आगे बढ़ते चलो
हिम्मत ना हारो,
यही हिम्मत काम आयेगा
तुमको अपने जीवन में जिताएगी।