Motivational Shayari in Hindi | मोट‍िवेशनल शायरी

ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए हौसला और जज़्बा ज़रूरी है। जब हालात मुश्किल हों और रास्ता धुंधला लगे, तब दिल को नई ऊर्जा देने वाली Motivational Shayari आपकी ताकत बन सकती है। आइए, प्रेरणा के इन शब्दों के साथ अपने सपनों को उड़ान दें और हर मुश्किल को जीतने का जज़्बा पाएं।

Success Motivational Shayari

himmat ko hauslon ki udaane bharne de

हिम्मत को हौसलों की उड़ाने भरने दे
रख उम्मीद खुद को कठिनाई का पहाड़ चढ़ने दे,
मंजिल खुद तेरे आगे सर झुकाएगी
हिम्मत न हार खुद को आगे बढ़ने दे।

teri umeed ne sab ko zinda rakha hai

तेरी उम्मीद ने सब को जिंदा रखा है
तेरे हौसलों ने बहुत हार चखा है,
रोज हार कर के ही जीत पानी है
अपनी दुनिया खुद बनानी है।

teri kathinaaiyon se tu hi nikal sakti hai

तेरी कठिनाइयों से तू ही निकल सकती है
तेरी मेहनत से ही नई राहें खुल सकती है,
अपनी मेहनत से मुसीबतो को हरा कर ही
तू अपनी सफलता से मिल सकती है।

kisi se umeed na rakhna

किसी से उम्मीद न रखना
किसी के आगे सिफारिश न करना,
कोई नहीं चाहता है किसी को सफलता मिले है
यह सामने तारीफ करे और पीछे सब जले है।

mil gayi safalta to ghamand na karna

मिल गई सफ़लता तो घमंड न करना
अपने से किसी को नीचा ना समझना,
सफलता का मतलब दूसरों की भलाई है
सिर चढ़ाया घमंड तो सफलता ना हाथ आई है।

Related Shayari :

Zindagi Motivational Shayari

zindagi mein safalta paani hai

ज़िन्दगी में सफलता पानी है
हार क्या होता है ये नहीं जानी है
किसी के सहारे से नहीं
अपनी कहानी खुद बनानी है।

ho sakta hai haar jaaun

हो सकता है हार जाऊं
पर लौट के फिर आऊंगी,
जीत क्या होती है
ज़िन्दगी तुझे बताऊंगी।

gire aise ki kisi ne haath na thaama

गिरे ऐसे की किसी ने हाथ ना थामा
ज़िन्दगी तूने मेरी बात ना माना,
संघर्ष करेंगे एक दिन जीत जायेंगे
तब ज़िन्दगी तेरी आंखों से आंखे मिलाएंगे।

har waqt tujhse ladenge

हर वक्त तुझसे लड़ेंगे
ज़िन्दगी आखिरी सांस तक जिंदा रहेंगे,
कदम पीछे हटे तो हार ना समझना
तुझ पर पलटवार पूरी शिद्दत से करेंगे।

kyu darta hai haar se

क्यू डरता है हार से
हार तो जीत की कहानी है,
ज़िन्दगी ऐसे ही डराती है हार से
उसके बाद जीत की कहानी सुनानी है।

Love Motivational Shayari

hausla na haar

हौसला न हार एक दिन जग झुक जाएगा
तेरा प्रयास ही तेरे काम आयेगा,
तू करता रहे कोशिश
एक दिन तेरा प्यार तुझे मिल जाएगा।

pyaar aasani se nahi milta

प्यार आसानी से नहीं मिलता
इसको पाने के लिए रांझा बनना पड़ता है,
सच्चा प्यार ढूंढने के लिए
कांटो भरे रास्तों पे चल के जाना पड़ता है।

ek din mil hi jaayegi manzil mujhe

एक दिन मिल ही जाएगी मंजिल मुझे
एक दिन उसे भी पा लूंगा,
करता रहूंगा कोशिश हमेशा
कभी मैं हार नहीं मानूंगा।

kathin hai rasta, kathin hai manzil

कठिन है रास्ता कठिन है मंजिल
प्यार को इस जनम में पाना है मुश्किल,
तेरे लिए हर खाई पार कर के आऊंगा
हौसला रख मैं तुझे एक दिन अपना बनाऊंगा।

zara sa hunar bhi dikha dete

जरा सा हुनर भी दिखा देते
मुझसे गिला था तो बता देते,
सारे शिकवे मिटा देते
प्यार करके हमको अपना बना लेते।

Related Shayari :

Best Motivational Shayari

pariksha hai kathin

परीक्षा है कठिन तुझे पास करना है
तुझे अपने ही लोगों से लड़ना है,
हौसला रख के आगे बढ़ना है
मंजिल पाने के लिए बहुत प्रयास करना है।

manzil door hai lekin paana hai

मंजिल दूर है लेकिन पाना है
जो चीज़ अपनी है उसे अपना बनाना है,
हर वक्त रखना है ऊपर जाने की चाह
कभी निराशा को अपना जीवन नहीं बनाना है।

ladunga, haar nahi maanunga

लडूंगा हार नहीं मानूंगा
जीत कर ही ठानूंगा,
चुनौतियों से लड़ कर मैं
एक दिन सब कुछ पा लूंगा।

har subah ek naya savera laati hai

हर सुबह एक नया सवेरा लाती है
सपनों की ख्वाहिशें, जज़्बात जगाती हैं,
संघर्ष की राहों में जो भी मिले
हर ठोकर हमें और मजबूत बनाती है।

har subah ek naya savera laati hai

हर दिन एक नया सफर है तुम्हारा,
हर संघर्ष है ज़िन्दगी का हिस्सा तुम्हारा,
जिंदगी के इस मुश्किल सफर में,
मेहनत से कर लो मुट्ठी में हर दिन तुम्हारा।

Motivational Love Shayari For Wife

uski har baat mein hathdharami hai

उसकी हर बात में हठधर्मी है
उसको बस मनमानी करनी है,
जो मेरे हर हौसले की साथी है
वो मेरी धर्म पत्नी है।

usne mujhe kya se kya bana diya

उसने मुझे क्या से क्या बना दिया
जहां भी टूटा हौसला दिया
मुश्किल वक्त में भी नहीं छोड़ा साथ मेरा
हर फैसले में मेरा साथ दिया।

zindagi adhoori thi, poori kar diya tumne

ज़िन्दगी अधूरी थी पूरी कर दिया तुमने
हर सपनों को मेरे पंख दिया तुमने,
जब सब हंसते थे सपनों पे मेरे
तब मेरा साथ दिया तुमने।

ek patni ki sacchi paribhasha ho tum

एक पत्नी की सच्ची परिभाषा हो तुम
मेरे जीवन की बस एक आशा हो तुम,
जिसने सब कुछ न्योछावर कर दिया मुझ पे
मेरे जीवन की भाग्यविधाता हो तुम।

udaas tha main, tumne jeena sikhaya hai

उदास था मैं तुमने जीना सिखाया है
मुझे हर रास्ते में अपनाया है,
क्या होता है वफ़ा का मतलब
तुमने सच्ची पत्नी बन के दिखाया है।

Related Shayari :

Dosti Motivational Shayari

dono ki ek udaan rahe

दोनों की एक उड़ान रहे
दोस्ती हमेशा दोनों की परवान चढ़े,
हर मुश्किल से हम लोग साथ लड़े
ऐसे हम दोनों की दोस्ती की मिसाल रहे।

mushkil waqt mein hamesha tu kaam aaya hai

मुश्किल वक्त में हमेशा तू काम आया है
तूने दोस्ती का सच्चा मतलब बताया है,
कैसे निभाते है दोस्ती सच्ची
ये तूने साथ देकर बताया है।

dosti ek anmol rishte ki khushboo hai

दोस्ती एक अनमोल रिश्ते की खुशबू है
जो सिर्फ दिल से महसूस होती है,
ये वो किताब है जिसमें
उम्मीद बस सहारे की होती है।

meri har kahani ko sach kar diya hai

मेरी हर कहानी को सच कर दिया है
तूने ऐसा मेरा साथ हमेशा दिया है,
जब भी जीवन में लड़खाई हूं
तेरे साथ को हमेशा मैं पाई हूं।

har shakhs tujhko daraayega

हर शख्स तुझको डराएगा
पर तू हमेशा मुझे साथ खड़ा पाएगा,
संघर्ष कर हार न मान दोस्त
मुझे यकीन है तू एक दिन सफलता पाएगा।

Related Shayari : Friendship Day Shayari

Padhai Motivational Shayari

teri gareebi tu hi hata sakta hai

तेरी गरीबी तू ही हटा सकता है
अपने हौसलों को नए पंख दिला सकता है,
खोल ज्ञान का संसार अपने लिए
सिर्फ यही तेरे लिए कामयाबी ला सकता ही।

mehnat kar itni ki samay jhuk jaaye

मेहनत कर इतनी की समय झुक जाए
तेरा साथ किताबें तेरी दोस्त बन जाए,
तेरी कामयाबी से जले सब
तू जल कर सफलता का दिया बन जाए।

har panne ka jaadu, khole naye dwaar

हर पन्ने का जादू, खोले नए द्वार
किताबों के साये में, मिलें नए विचार,
इन विचारों से ही तू एक दिन आगे जाएगा
अपनी पढ़ाई से ही जग को मुट्ठी में कर पाएगा।

kabhi thakaan hogi, kabhi hoga man udaas

कभी थकान होगी, कभी होगा मन उदास
पर याद रखो, मेहनत की है यही बात खास,
तुम हार कर कभी न होना निराश
पढ़ाई में मिली सफलता मिटा देगी हर दाग।

dhairy se aage badho, kabhi na ho niraash

धैर्य से आगे बढ़ो कभी न हो निराश
संघर्ष का ये सफर है, जो बनाएगा तुम्हें खास,
कठिन है रास्ता संभालना अपने जज्बात
पढ़ाई के इस रास्ते से होंगे तुम्हारे हर दुख पार।

Breakup Motivational Shayari

tumse bichad ke yun laga jaise zamaana ho gaya

तुमसे बिछड़ के यूं लगा जैसे ज़माना हो गया
जो अपना था वो अब पुराना हो गया,
अब तुम्हारी याद में खोने का मन नहीं करता
अब तेरे लिए रोने का मन नहीं करता है।

aansoo uske liye bahaaye jaaye jisko qadar ho

आंसू उसके लिए बहाए जाए जिसको कदर हो
दिल उसके लिए तड़पे जिसके लिए फिक्र हो,
उस के लिए क्यू रोए जो अब पास नहीं
जिसको मेरे होने या न होने का अहसास नहीं।

dil toot gaya hai to toota hi rehne de kya

दिल टूल गया है तो टूटा ही रहने दे क्या
वो रूठ गया है तो रूठा ही रहने दे क्या,
उसकी मोहब्बत की नाकामी में मेरा कोई हाथ नहीं
वो बेवफा थी पर मैं उसका अब मोहताज नहीं।

hausla rakho, phir koi nayi aayegi

हौसला रखो फिर कोई नई आएगी
वो भी प्यार की कद्र करेगी,
वो भी तुमको मनाएगी
वो वफ़ा का मतलब बताएगी।

phoolon ki tarah chahakti main

फूलों की तरह चहकती मैं
वो बदल गया तो मैं क्यों उसकी याद में जिऊं,
अब उसकी याद में दिन का गुजारा क्यों करूं
क्यों मैं उसकी यादों मैं उसके लिए मरूं।

Related Shayari :

Two Line Motivational Shayari

har mushkil raah par

हर मुश्किल राह पर, तू बहुतों से लड़ेगा।
धैर्य रख, सफलता की सीढ़ी चढ़ेगा।

mushkilein aayein jab

मुश्किलें आएं जब, खुद का हौसला ही बचाएगा।
तू रख यकीन, तेरा यकीन तुझे एक दिन जिताएगा।

thokre khaakar, hi sabak milta hai

ठोकरें खाकर,ही सबक मिलता है।
गिर कर संभलने से ही, इंसान सही राह चलता है।

haar maan na nahi hai

हार मानना नहीं है, अभी जंग जारी है।
सपनों की इस उड़ान में, हौंसला ही सबसे भारी है।

jab mushkil badhe

जब मुश्किल बढ़े, तो पहचान बनती हैं।
कठियानियों से निकलकर ही सफलता मिलती हैं।

ek din sabko hara ke

एक दिन सबको हरा के, आगे निकलना है।
एक दिन ज़िन्दगी की, आंखों में आंखे डाल के मिलना है।

Related Shayari :

Gym Motivational Shayari

apni dhun purani hai

अपनी धुन पुरानी है
ताकत सबको अपनी दिखानी है,
जिम जाकर रोज सुबह
अपनी बॉडी बनानी है।

sharir rahega chust

शरीर रहेगा चुस्त
तभी मन रहेगा खुश,
मन की शान्ति के लिए रोज ध्यान लगाएंगे
हम भी अब रोज जिम जाएंगे।

kamzori ko chhod, hauslon ki udaan de

कमज़ोरी को छोड़, हौसलों की उड़ान दे
हर मुश्किल को बदल दे अपनी मुस्कान से,
पसीने के पीछे छुपी है कड़ी मेहनत
हार न तू इस मेहनत को नई पहचान दे।

kadam badhaate jao

कदम बढ़ाते जाओ, थकान भुलाते जाओ,
हर मील का पत्थर, अपने लक्ष्य की ओर बढ़ाते जाओ,
कोई बड़ी सफलता चूमेगी एक दिन तुम्हारे कदम
अपनी छोटी छोटी सफलता का जश्न मनाते जाओ।

zindagi mein kisi jang mein haar na ho

जिंदगी में किसी जंग में हार ना हो
तेरा कोई प्रयास बेकार न हो,
हार न मान खुद से एक वादा कर
बिन छुटी जिम में मेहनत कर।

मुझे अब खुद का हौसला बढ़ाना है
मुझे खुद की पहचान बनाना है,
खुद को बना के बड़ा मुझ को
अपनी नज़रों में ऊंचा बनाना है।

मैं हार जैन ये हो नहीं सकता
जीत मेरे लक्ष्य की पहचान है,
कोई मुझे जितना गिराए नीचा
आगे बढ़ते जाना ही मेरा काम है।

आगे बढ़ते चलो
हिम्मत ना हारो,
यही हिम्मत काम आयेगा
तुमको अपने जीवन में जिताएगी।