Happy Birthday My Love Shayari | हैप्पी बर्थडे माई लव शायरी

Happy Birthday My Love Shayari एक खास तोहफ़ा है उन दिलों के लिए जो जन्मदिन पर अपने प्यार को खास महसूस कराना चाहते हैं। हर शायरी में छुपा है जज़्बातों का जादू और दिल की गहराई। भेजें अपने प्यार को ये खूबसूरत अल्फ़ाज़ों की सौगात। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।

tu hi hai meri pehchaan

तू ही है मेरी पहचान
बाकी सब मेरे लिए अंजान,
मैं तेरे बिना रह नहीं सकता
Happy Birthday मेरी जान।
Happy Birthday Jaan.

kaise tujh se door rahoon

कैसे तुझ से दूर रहूं
हर पल तेरी याद सताए,
आज दिन है खास तेरा
आ पास, तेरा Birthday मनाए।
Happy Birthday Dear.

har din ho aisa

हर दिन हो ऐसा
जैसा आज का दिन है,
मनाना है तेरा Birthday
तेरे बिना जीना ना मुमकिन है।
Happy Birthday Gudda.

mere dil mein bas gaya hai

मेरे दिल में बस गया है
पास आ कर लूं तुझे kiss,
जल्दी से बजे 12 घड़ी में
कर दूं तुझे Happy Birthday Wish.
Happy Birthday Rani 👑

Related Shayari :

sath me tu rahe

साथ में तू रहे
खुशियां तेरे पास आए,
इस पल को मिलकर खास बनाए
अपनी जान का हैप्पी बर्थडे मनाए।
Happy Birthday Baby.

tu rahe paas

तू रहे पास
तेरा साया सदा मुझ में रहे,
ग़म हो सारे दूर ,तुझे बाहों में भरकर
Happy Birthday कहे।
Happy Birthday Jaan.

tu har pal saath hai

तू हर पल साथ है
हर धड़कन में तेरा अहसास है,
आज है खुशियों का दिन
मेरी बाबू का Birthday खास है।
Happy Birthday Babu.

Related Shayari :

tu har pal muskurata rahe

तू हर पल मुस्कुराता रहे
मुझे ज़िंदगी भर चाहता रहे,
मन करता है सजाऊँ रोज़ घर
Happy Birthday का दिन आता रहे।
Happy Birthday Shona

jab sab ne chhoda haath

जब सब ने छोड़ा हाथ
हर पल तुझे खुद से जुड़ा माना,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
तुझे ही मैने सच्चा साथी जाना।
Happy Birthday Janeman.

Related Shayari:

tu paas mere sada rahe

तू पास मेरे सदा रहे
तेरा साया मुझ पे पड़ा रहे,
हर दिन हो तेरा खुशियों के साथ
तेरे जन्मदिन से दिन मेरा सजा रहे।
Happy Birthday Baby

ishq mera sachcha hai

इश्क़ मेरा सच्चा है
नाम तेरा इसमें बसा हो,
हैप्पी बर्थडे मेरी जान
खुशियों से तेरा दिन भरा हो।
Happy Birthday Cutie

har baat mein tera zikr ho

हर बात में तेरा ज़िक्र हो
हर बात में तेरी फिक्र हो,
तुझे मैं दिल से चाहूं
सरप्राइज़ देकर Birthday तेरा खास बनाऊं।
Happy Birthday Dear

jashn to bahaana hai

जश्न तो बहाना है
आज कही नहीं जाना है,
अपने बाबू की बाहों में सिमटकर
हैप्पी बर्थडे मनाना है।
Happy Birthday Cutie

Related Shayari:

tera naam labon pe rakha hai

तेरा नाम लबों पे रखा है
तेरा साथ मुझे पाना है,
करना है तुझे Wish
Happy Birthday तेरा मनाना है।
Happy Birthday Gudda

chaahat ki har had paar kar doon

चाहत की हर हद पार कर दूं
तेरे पास आकर तुझमें प्यार भर दूं,
जन्मदिन पर दूं ऐसा तोहफा
तेरी मांग में सिंदूर भर दूं।
Happy Birthday Janeman.

Related Shayari

teri hansi se aati hai bahaar

तेरी हंसी से आती है बहार
दिल तुझ पे फिदा हो जाता है हर बार
मानने को करता है तेरा जन्मदिन रोज़
तेरा Birthday क्यों नहीं आता साल में दो बार।
Happy Birthday Gudda

meri duniya ka tu ujala hai

मेरी दुनिया का तू उजाला है
तेरे साथ ही सारे ख्वाब पाला है,
12 बजे आने वाली है एक उमंग
मेरे शोना का Happy Birthday आने वाला है।
Happy Birthday Wify

saari khushiyaan tujhse jaana hai

सारी खुशियां तुझसे जाना है
तुझे अपना माना है,
रहना तू हमेशा मेरा
तेरे साथ Happy Birthday मनाना है।
Happy Birthday To You.

mera humsafar tu hai

मेरा हमसफर तू है
तेरा साथ निभाते जाना है,
आज है दिन खास मेरी जान का
Happy Birthday मनाना है।
Happy Birthday Jaan.

mohabbat mein tera naam liya hai

मोहब्बत में तेरा नाम लिया है
तेरे साथ हर वादा निभाते जाना है,
तू है कितना खास मेरे लिए
तेरा जन्मदिन मना के बताना है।
Happy Birthday Gudda.

Related Shayari :