Romantic Shayari for Girlfriend | गर्लफ्रेंड रोमांटिक शायरी
Romantic Shayari for Girlfriend पढ़ें मोहब्बत से भरी दिल छू लेने वाली शायरियां। अपने प्यार का इज़हार करें खूबसूरत लाइनों से, जो आपकी गर्लफ्रेंड के दिल को छू जाएंगी। हर पल को बनाएं खास, शेयर करें और जताएं अपनी मोहब्बत शायरी के अंदाज़ में।
मोहब्बत ऐसे निभाना है
तुझे अपना बनाना है,
तेरी परछाईं हो जैसे
वैसे तेरे साथ चलते जाना है।
दिल में तेरा नाम बसाया है
हर धड़कन में तुझको समाया है,
हर पल गुज़रे तेरे संग
तेरा नाम अपनी मेंहदी में सजवाया है।
मोहब्बत का नाम तुझसे है
तुझे दिल में बसा लिया है,
हर पल में है तू खास
तुझे अपना प्यार बना लिया है।
Related Shayari :
पलकों पे सजाकर रखा है
मुझसे दूर तुम ना जाना,
मोहब्बत के किए है जो वादे
उनको पूरा तुम निभाना।
वो कालेज की लड़की
मुझे देख मुस्कुराती है,
प्यार करती है शायद वो भी
उसकी आंखे मुझे साफ बताती हैं।
तेरा नाम दिल पे लिखा हो
तुझसे मुलाक़ात की दुआ हो,
ख्वाहिश बस इतनी है इस दिल की
पूरी उम्र के लिए तेरा मेरा साथ लिखा हो।
आंखों में तेरा चेहरा है
बस तुझको ताकता जाए,
तुझे देखे जब चुपके से
मेरा दिल जोरो से धड़क जाए।
Related Shayari :
तेरा छत पे बाल संवारना
मुझे मुड़ मुड़ के देखना,
मेरा दिल खुद में ना रहा
दिन भर तेरा मुस्कुराता चेहरा सोचना।
नाम तेरा लबों पर आते ही
दिल में प्यार का फूल खिलता है,
तू मिला तो पता चला
मोहब्बत में सुकून कैसे मिलता है।
तेरे ख्यालों से अब फुर्सत नहीं
तेरे बिना कोई भी हसरत नहीं,
दिल को बस तुझसे ही है लगाव
तेरे सिवा अब कोई राहत नहीं।
वो दिन करीब आयेगा
जब तू मेरा हो जायेगा,
मेरा नाम तू अपनी
मेंहदी पर सजवाएगा।
तू मेरी हो जाए
फिर मैं तेरी दुनिया में खो जाऊंगा,
मुझे समेट लेना खुद में
मैं तेरी बाहों से फिर कहीं नहीं जाऊंगा।
Related Shayari:
अपने पास आने दो
बारिश में भीग जाने दो,
तुम्हारे लबों में जो गिरी है बूंदे
मेरे होंठो से इन्हें उठाने दो।
इश्क हुआ है तो निभाएंगे
मर जाएंगे पर दूर नहीं जाएंगे,
तुमको अपना माना है तो
डोली में बिठा के ले जाएंगे।
तुझे देख के सांसे बहक जाती है
तुझ में मेरी यादें सिमट जाती है,
तू है मेरे होने का अहसास
तू मुझे रोज़ मोहब्बत करना सिखाती है।
कभी सोचा नहीं था
तेरे बिना मोहब्बत अधूरी होगी,
एक पल भी अब जीना मुश्किल है
सोचा नहीं था मोहब्बत इतनी गहरी होगी।
तेरे अहसास से मेरे दिल में
मोहब्बत का सिलसिला चलता है,
तू रोज क्यों नहीं मुझसे मिलता है
मेरा दिल हर पल तुझसे मिलने को मचलता है।
तू जो देख ले प्यार से
मेरा दिन बन जाए,
तेरी मुस्कुराहट पाकर
मेरा चेहरा खुद ही मुस्कुराए।
तुझसे मुलाकात रोज़ हो
ये सपना सच हो जाए,
तू जितना मेरे पास आए
हम दोनों की मोहब्बत बढ़ती जाए।
तेरे पास होने से ही
मेरी मुश्किल कम हो जाती है,
तकलीफ जितनी भी हो
तेरी इश्क से राहत आती है।
पलकों पे सजाकर रखा है
मुझसे दूर तुम ना जाना,
मोहब्बत के किए है जो वादे
उनको पूरा तुम निभाना।
Related Shayari :