Attitude Life Shayari | एटीट्यूड लाइफ शायरी
Attitude Life Shayari आपके स्टाइल और सोच को बयां करती है। ये शायरी आपकी शख्सियत को और भी पावरफुल बनाती है, जो जिंदगी में जूनून जगाए। पढ़िए और शेयर करें ये Attitude से भरी शायरी। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर पर।
किसी की परवाह नहीं करते
अपनी दुनिया में चलते जाते है,
किसी से डरते नहीं हम
अपनी दुनिया खुद बसाते है।
एटीट्यूट दिखाना सब की नहीं आता
तुम अभी मेरे एटीट्यूट से अंजान हो,
बताना नाम अपने बाप को
हम जानते है तुम अपनी नस्ल से नादान हो।
ऐसा हाल करूंगा
हमेशा रोता नज़र आयेगा,
जो दिखाया अपना एटीट्यूड
ज़िन्दगी भर पछताएगा।
हम अपनी दुनिया में जीते है
कोई हमे क्या एटीट्यूट दिखाएगा,
जो हमसे जलेगा
वो खुद खाक में मिल जाएगा।
जो मुझसे टकराएगा,
वो पछताएगा,
मेरे जैसे सच्चे कम हैं
झूठा क्या अपना एटीट्यूट दिखाएगा।
Related Shayari :
बात वहां करते है
जहां औकात दिखानी हो,
अपनी बात तभी रखते है
जहां अपनी बात मनवानी हो।
अपना टाइम आएगा
तू देखता रह जाएगा,
जो आज ना चला साथ
कल वो खुद पे पछताएगा।
दुश्मनों को हराना शौक है
हम अपना एटीट्यूड ऐसे दिखाते है,
खेल जो खेलते हैं
उसमें जीत जाते है।
दुनिया जलती है
तो जलने दो,
हमारी कॉपी ना करो
हमें अपनी style में चलने दो।
औकात की बात मत कर
तेरी सोच भी नहीं,
जहाँ से हम आते है
वहां तक तेरी पहुंच भी नहीं है।
अंदाज़ अपना अलग है
लोगों की दोस्ती भाप जाते है,
हम तो वो है
जो दुश्मन को भी गले लगाते है।
Related Shayari:
जो अपने आप को
हमारा दोस्त बताते है,
वो मतलबी लोग
हमारी गिनती में भी नहीं आते है।
सपने बड़े रखते हैं
लोगों को औकात दिखाते है,
हम डरते नहीं किसी से
लोगो को अपना एटीट्यूट बताते है।
हमसे जलने वाले
तुझ में कुछ खास नहीं,
अपना लेवल मैच करना
तेरे बस की बात नहीं।
दुनिया वालो की फिक्र नहीं
मेरा अपना स्टाइल है,
जो लड़े दुनिया के साथ लड़ाई
जो हस के बोले उसके साथ Smile है।
हमसे मुकाबला तू करेगा
समाज में तेरा सम्मान घटा देंगे,
सोच समझ के लेना दुश्मनी
वरना इतिहास से नाम मिटा देंगे।
जो डर के जिए
वो हम नहीं,
जो लड़ के जिए
वो हम हैं।
औकात में रहो,
ज्यादा एटीट्यूट दिखाओगे,
इतना मारेंगे कि खुद को
अस्पताल में पाओगे।
अंदाज़ ऐसा रखते हैं
कि दिल जीत लेते हैं,
दुश्मन सामने आए
उसको भी गले लगाते है।
Related Shayari :
बुरा जो चाहेगा
उसका बजा देंगे बाजा,
हमको क्या लेना दुनिया से
हम अभी अपनी दुनिया के राजा।