Single Life Shayari | सिंगल लाइफ शायरी
Single Life Shayari उन लोगों के लिए जो अपनी आज़ादी और खुद की पहचान को खास मानते हैं। ये शायरी सिंगल लाइफ की खुशियों, जज़्बातों और मज़े को खूबसूरती से बयां करती है। पढ़िए और शेयर करें ये खास शायरी। तो चलिए चलते हैं इस आज़ादी के सफर पर।
अकेले चलना सीख लिया,
किसी पे ऐतबार नहीं,
सुकून है अपनी राह में
झूठे प्यार का इंतज़ार नहीं।
सिंगल हूं तो क्या हुआ
अपनी मर्जी करता जाता हूं,
दोस्तो संग करता हूं मौज मस्ती
अपनी ज़िंदगी बिंदास चलाता हूं।
ना टाइम की बंदिश
ना किसी का डर,
करते रहो सबका भला
ज़िंदगी का कट जाएगा सफर।
उठना कब, सोना कब
कोई पूछने वाला नहीं,
सिंगल लाइफ खुद का मालिक हूं
मैं जो करूं कोई टोकने वाला नहीं।
ना कोई प्यार का झंझट
ना किसी को मानने की सज़ा,
सिंगल लाइफ जी बेस्ट है
उसका अपना अलग मज़ा।
Related Shayari :
दोस्तो के साथ टाइम बिताओ
प्यार एक धोखा है,
सिंगल रहो कोई टेंशन नहीं
ज़िंदगी एक है एक ही मौका है।
अकेला रहना भी सबको नहीं आता
हर शख्स हर किसी को नहीं भाता,
जो समझ जाए एक बार किसी को
फिर वो ज़िंदगी भर साथ निभाता।
किसी के पीछे भागना नहीं
अपनी लाइफ है बिंदास,
सिंगल रहने का फायदा है
हर दिन लगता है खास।
अकेले रहना भी कला है
कोई हुक्म जताता नहीं,
जो दिल करे वो करो
क्या करना है कोई बताता नहीं।
ना कॉल करने की टेंशन
ना मैसेज का झंझट,
जो मन हो करते जाओ
खुद अपनी मर्जी चलाओ।
Related Shayari:
ज़िंदगी एक मिली है
खुल के जिया जाएगा,
बाबू शोना जान
ये सब हमसे ना हो पाएगा।
अकेले रहने का अपना मज़ा है
अपनी मर्जी चला सकते है,
जो मन को सही लगे करते जाए
अपनी राह खुद बना सकते है।
पूरी दुनिया घूमना है
किसी के साथ बंध नहीं जाना है,
मर्ज़ी से चलना है अपनी
अपनी सिंगल ज़िंदगी खुशी से बिताना है।
ना गिफ्ट का खर्चा है
ना डेट पे जाना है,
सिंगल हूं तो मस्त हूं
किसी के नखरे नहीं उठाना है।
सिंगल रहने का मज़ा है
कोई रोकने वाला नहीं,
जो करना है कर डालो
कोई टोकने वाला नहीं।
सिंगल रहना ठीक है
कोई दिल दुखाने वाला नहीं,
खुद से प्यार करना सीख लो
कोई सताने वाला नहीं।
Related Shayari :
किसी के प्यार की भीख नहीं
Single लाइफ है सही,
Nature से दिल लगाओ
कोई धोखा देने वाला नहीं।
जो मन हो वो करु
कोई टोकने वाला नहीं,
किसी की इजाज़त नहीं लेती
कोई मुझे रोकने वाला नहीं।
दिल अपना मस्ताना है
कभी यहां, कभी वहां जाना है,
सिंगल होने का फायदा है,
कोई हिसाब-किताब ना बताना है।
सिंगल ही अब मैं खुश हूं
खुशियां अपनी रोज़ बनाता हूं,
कभी किताब, कभी सैर
अपनी लाइफ में एंजॉय करना चाहता हूं।