Happy Life Shayari in Hindi | खुशहाल ज़िंदगी की शायरी

Happy Life Shayari आपके दिन को बना देगी खास और आपके दिल में खुशियों की लहर दौड़ा देगी। ये शायरी पढ़कर महसूस करें खुशी और पॉजिटिविटी का जादू। तुरंत पढ़िए और शेयर कीजिए ये दिल छू लेने वाली शायरी। तो चलिए चलते हैं इस खुशियों से भरे सफर पर।

ज़िंदगी को हँस के जीना सीखो
ग़म खुद पीछे छूट जाएगा,
हर दिन करो नई शुरुआत
चेहरा खुद बा खुद मुस्कुराएगा।

ज्यादा सोचो मत खुल के जियो
जो होगा देखा जायेगा,
आए थे दुनिया में कुछ नही था
जाएगा तो क्या लेकर जाएगा।

ज़िंदगी दे जितना दर्द
अपनी खुशियां खुद से बनाओ,
रखो मुस्कान होंठो पे
मुस्कुरा के ज़िंदगी से लड़ते जाओ।

जो बीत गया उसे भूल जाओ
नए सवेरे को गले लगाओ,
जी भर के जी लो आज का पल
ज़िंदगी में हर पल की खुशियां मनाओ।

प्यार, दोस्ती और मुस्कान
यही है असली ज़िंदगी की पहचान,
जो बाट ले अपनी खुशियां साथ में
वही है इस दुनिया में खुशनसीब इंसान।

Related Shayari :

ग़म तो ज़िंदगी की कहानी है
मुसीबतें जानी पहचानी है,
खुल के जियो ज़िंदगी
मौत तो सबको आनी है।

कुछ भी नहीं है मुश्किल यहाँ
सपनों में भरोसा रखो,
हर दिन अपनी हँसी से
ज़िंदगी जीने का जज़्बा रखो।

हर सुबह नए ख्वाब लाती है
ज़िंदगी नए सबक सिखाती है,
जो खुश रहना जान ले
ज़िंदगी उसी की हो जाती है।

ग़म में ज़िंदगी है
मुस्कुराहट पहचान है,
शान से जियो जब तक सांस है
मुस्कुरा के जिए जो वही सच्चा इंसान है।

अपनी बात बताना सीखो
हर हाल में मुस्कुराना सीखो,
ज़िंदगी में आयेंगे कई पड़ाव
उन पे चल के आगे जाना सीखो।

ज़िंदगी ऊपरवाले का तोहफा है
इसे ग़म में मत बिताओ,
करते रहो मदद जरूरतमंद की
उनकी दुआएं लेकर मुस्कुराते जाओ।

छोटी-छोटी बातों में खुश रहना
बड़ी बातों का इंतज़ार ना करना,
जो पल दिए है ज़िंदगी ने खास
उनको जीने से इनकार ना करना।

हर दिन की एक नई कहानी है
ग़म में भी मुस्कुराना है,
हालत जो भी हो ज़िंदगी में
रोज़ ज़िंदगी से लड़ते जाना है।

मुस्कुराने की आदत डाल लो
हर ग़म भूल जाओगे,
जब भी होंगे आंसू आंख में
हसीन पल याद करके मुस्कुराओगे।

चलो थोड़ा हँस लिया जाए
फिक्र से ज़िंदगी नहीं चलती,
मुस्कुराते रहो उमर भर
मुस्कुराहट ही ज़िंदगी है बदलती।

Related Shayari :

हँसी बांटो, खुशी बढ़ाओ,
सबसे मिल के मुस्कुराओ
जो कहे खरी खोती अगर तुमको
एक कान से सुनो दूसरे से निकालते जाओ।

दिल से जियो हर लम्हा
कभी ना छोड़ो मुस्कान,
ग़म भी थक हार कर
खुशियों का करेगा सम्मान।

जो कहे तुमको बुरा भला
ना हो तुम उनसे परेशान,
मुस्कुरा के मिलो ज़िंदगी में सबसे
हर दिन बनाओ ज़िंदगी अपनी आसान।

प्यार से जी लो ज़िंदगी,
ग़म का साया मिट जायेगा,
तू अपने ग़म देखकर पीछे
आने वाले कल में मुस्कुराएगा।

सपने देखो खुले आसमान में
खुश रहो अपने जहान में,
ज़िंदगी एक सुंदर कहानी है
अपनी दुनिया खुद बनानी है।