Emotional Sad Shayari | टूटे दिल की दर्द भरी शायरी

Emotional Sad Shayari उन लम्हों की आवाज़ है जब दिल टूटा होता है और जज़्बात संभाले नहीं जाते। ये शायरी दर्द, तन्हाई और अधूरी मोहब्बत को खूबसूरती से बयां करती है। पढ़िए और शेयर करें वो अल्फाज़ जो दिल को छू जाएं। तो चलिए चलते हैं इस एहसास भरे सफर पर।

tu mujhe tanha kar gaya

तू मुझे तन्हा कर गया
मैं खुद में ही मर गया,
अब नहीं आता तरस प्यार पे
तू मुझे बेवफा कर गया।

himmat haar gaya main

हिम्मत हार गया मैं
अब मैं जीना नहीं चाहता,
क्या एक ही शख़्स था दुनिया में
क्यों उसके बिना मुझको चैन नहीं आता।

har shakhs beemar hai

हर शख़्स बीमार है
कर बैठा मोहब्बत का इज़हार है,
जब दिल टूटेगा बेवफा बताएगा
मोहब्बत को बदनाम कराएगा।

sambhal ke aana mere paas

संभाल के आना मेरे पास
मेरा दिल तुमने तोड़ दिया है,
किया था तुमपे भरोसा मैने
मोहब्बत से नफरत पे मजबूर किया है।

Related Shayari:

zara si khabar mujh ko dete

ज़रा सी खबर मुझ को देते
मैं भी संभल जाता,
प्यार करता सोच समझ कर
दिल अपना तुमसे ना तुड़वाता।

mujhe main khud nahin bhaata

मुझे मैं खुद नहीं भाता
अब कोई मुझ से क्या प्यार करेगा,
टूट गया हूं मैं अंदर से
मुझ में अब क्यों कोई वफ़ा भरेगा।

kya samajh rakha hai

क्या समझ रखा है
जब मन होगा पास आओगे,
फिर खेलोगे मेरे दिल में
फिर दुनिया के सामने मेरा तमाशा बनाओगे।

Related Shayari :

nahin aao paas mere

नहीं आओ पास मेरे
इस दिल में प्यार नहीं है,
कर तो लूं फिर प्यार
पर दिल टूटने को तैयार नहीं है।

baarishon mein sailaab aa gaya

बारिशों में सैलाब आ गया
तू मेरे टूटे दिल के पास आ गया,
जब कुछ नहीं मेरे पास देने को
तो मेरे प्यार को तू बेवफा बता गया।

pata nahin kiski nazar lagi

पता नहीं क्यों दिल धड़क रहा है
दिल को अब तक मर जाना चाहिए,
नहीं मिली इस दिल को मोहब्बत
इसे मोहब्बत करने की सज़ा पाना चाहिए।

tumse mohabbat hui hi kyon

तुमसे मोहब्बत हुई ही क्यों
बेवजह प्यार से नफरत हो गई,
तुम जो गई छोड़ के हमको
मोहब्बत दिल में एक तरफा रह गई।

Related Shayari :

pata nahin kiski nazar lagi

पता नहीं किसकी नज़र लगी
तुम मुझ से दूर जाने लगे,
यूं तो लगते थे तुम मेरे अपने
फिर क्यों मुझसे जी चुराने लगे।

samajhdar thi to door chali gayi

समझदार थी तो दूर चली गई
फिर पास बुलाने की कोशिश भी ना की,
कुछ तो हिम्मत दिखाते प्यार में
तुमने मुझे अपना बनाने की चाहत भी ना की।

kayar the tum pyaar mein

कायर थे तुम प्यार में
काश तुम्हारी बातें कभी ना पास होती,
हम तुमसे दिल लगाते ही ना
तुम्हारे यादें कभी ना पास होती।

pyaar karna agar bas mein hota

प्यार करना अगर बस में होता
तो किसी के पास कोई बेवफाई ना होती,
सच्ची होती मोहब्बत सबकी
किसी के दिल में रुसवाई ना होती।

mujhe tum jab acche lagne lage

मुझे तुम जब अच्छे लगने लगे
तब तुमने बेवफाई का सिला दिया,
मुझे लगता था अब नहीं होंगे जुदा
तभी तुमने थामा हाथ छुड़ा लिया।

Related Shayari :

waqt badal jaata hai

वक्त बदल जाता है
हम तन्हा हो जाते है,
जो छोड़ जाते नहीं बीच सफर में
कितना इंतेज़ार करो लौट के नहीं आते है।

ab kyon aaye ho paas mein

अब क्यों आए हो पास में
अब कुछ नहीं है देने को,
ले जाओ अपनी यादें भी
कुछ नहीं है कहने को।

pyaar mein mila hai dhokha

प्यार में मिला है धोखा
क्यों किया मोहब्बत में रुसवाई,
मेरा कसूर बस इतना सा था
मैने दिल की हर बात थी बताई।

yaad to aati rahengi

याद तो आती रहेंगी
मुझको सताती रहेगी,
कह दो अब छोड़ दे मुझे
कब तक मेरे आंसू भीगाती रहेगी।

Related Shayari: