Emotional Sad Shayari | टूटे दिल की दर्द भरी शायरी
Emotional Sad Shayari उन लम्हों की आवाज़ है जब दिल टूटा होता है और जज़्बात संभाले नहीं जाते। ये शायरी दर्द, तन्हाई और अधूरी मोहब्बत को खूबसूरती से बयां करती है। पढ़िए और शेयर करें वो अल्फाज़ जो दिल को छू जाएं। तो चलिए चलते हैं इस एहसास भरे सफर पर।

तू मुझे तन्हा कर गया
मैं खुद में ही मर गया,
अब नहीं आता तरस प्यार पे
तू मुझे बेवफा कर गया।

हिम्मत हार गया मैं
अब मैं जीना नहीं चाहता,
क्या एक ही शख़्स था दुनिया में
क्यों उसके बिना मुझको चैन नहीं आता।

हर शख़्स बीमार है
कर बैठा मोहब्बत का इज़हार है,
जब दिल टूटेगा बेवफा बताएगा
मोहब्बत को बदनाम कराएगा।

संभाल के आना मेरे पास
मेरा दिल तुमने तोड़ दिया है,
किया था तुमपे भरोसा मैने
मोहब्बत से नफरत पे मजबूर किया है।
Related Shayari:

ज़रा सी खबर मुझ को देते
मैं भी संभल जाता,
प्यार करता सोच समझ कर
दिल अपना तुमसे ना तुड़वाता।

मुझे मैं खुद नहीं भाता
अब कोई मुझ से क्या प्यार करेगा,
टूट गया हूं मैं अंदर से
मुझ में अब क्यों कोई वफ़ा भरेगा।

क्या समझ रखा है
जब मन होगा पास आओगे,
फिर खेलोगे मेरे दिल में
फिर दुनिया के सामने मेरा तमाशा बनाओगे।
Related Shayari :

नहीं आओ पास मेरे
इस दिल में प्यार नहीं है,
कर तो लूं फिर प्यार
पर दिल टूटने को तैयार नहीं है।

बारिशों में सैलाब आ गया
तू मेरे टूटे दिल के पास आ गया,
जब कुछ नहीं मेरे पास देने को
तो मेरे प्यार को तू बेवफा बता गया।

पता नहीं क्यों दिल धड़क रहा है
दिल को अब तक मर जाना चाहिए,
नहीं मिली इस दिल को मोहब्बत
इसे मोहब्बत करने की सज़ा पाना चाहिए।

तुमसे मोहब्बत हुई ही क्यों
बेवजह प्यार से नफरत हो गई,
तुम जो गई छोड़ के हमको
मोहब्बत दिल में एक तरफा रह गई।
Related Shayari :

पता नहीं किसकी नज़र लगी
तुम मुझ से दूर जाने लगे,
यूं तो लगते थे तुम मेरे अपने
फिर क्यों मुझसे जी चुराने लगे।

समझदार थी तो दूर चली गई
फिर पास बुलाने की कोशिश भी ना की,
कुछ तो हिम्मत दिखाते प्यार में
तुमने मुझे अपना बनाने की चाहत भी ना की।

कायर थे तुम प्यार में
काश तुम्हारी बातें कभी ना पास होती,
हम तुमसे दिल लगाते ही ना
तुम्हारे यादें कभी ना पास होती।

प्यार करना अगर बस में होता
तो किसी के पास कोई बेवफाई ना होती,
सच्ची होती मोहब्बत सबकी
किसी के दिल में रुसवाई ना होती।

मुझे तुम जब अच्छे लगने लगे
तब तुमने बेवफाई का सिला दिया,
मुझे लगता था अब नहीं होंगे जुदा
तभी तुमने थामा हाथ छुड़ा लिया।
Related Shayari :

वक्त बदल जाता है
हम तन्हा हो जाते है,
जो छोड़ जाते नहीं बीच सफर में
कितना इंतेज़ार करो लौट के नहीं आते है।

अब क्यों आए हो पास में
अब कुछ नहीं है देने को,
ले जाओ अपनी यादें भी
कुछ नहीं है कहने को।

प्यार में मिला है धोखा
क्यों किया मोहब्बत में रुसवाई,
मेरा कसूर बस इतना सा था
मैने दिल की हर बात थी बताई।

याद तो आती रहेंगी
मुझको सताती रहेगी,
कह दो अब छोड़ दे मुझे
कब तक मेरे आंसू भीगाती रहेगी।
Related Shayari: