Bewafa Sad Shayari | बेवफा सैड शायरी

Bewafa Sad Shayari दिल टूटने के उस दर्द को बयां करती है जो किसी अपने की बेवफाई से मिला हो। हर शायरी में छुपा है जज़्बातों का तूफ़ान और अधूरी मोहब्बत। तो चलिए चलते हैं इस दर्द भरे सफर पर। पढ़िए, महसूस कीजिए और शेयर करें ये दिल से निकली शायरी।

मुझे बहुत रुलाती है
तेरी जुदाई बहुत सताती है,
खामोश हो जाता हूं हंसते हंसते
तेरी बेवफाई याद आती है।

मुकद्दर मेरा मुझे समझा रही है
ज़िंदगी बेशर्म हिसाब गिनवा रही है,
दर्द दे गया है मेरा हमसफर मुझे
ज़िंदगी मुझे बेवफा बता रही है।

मैं प्यार करूं उससे
तब भी जुदाई चाहता है,
मैं अपना मानू उसे
फिर भी मुझे बेवफा बताता है।

खामोश हो जाता हूं
जब तू इलज़ाम लगाता है,
खुश होता हूं तुझे देख के
पर तू मुझे बेवफा कहकर मुस्कुराता है।

Related Shayari:

उधार थी ज़िंदगी
लौटा रहा हु,
बेवफा की ज़िंदगी से
दूर जा रहा हूं।

संभाल कर रखना मुझे
मैं खो गया तो मिल नहीं पाता हूं,
समझ लेता हूं झूठा प्यार
बेवफाई जान के भी वफ़ा निभाता हूं।

ज़रा सी आस बाकी थी
मुझे अकेला छोड़ के ना जाते,
करना ही था तन्हा अगर
बेवफाओं में तो ना गिनाते।

हर उम्मीद एक बहाना होती है
यादें बस ठिकाना होती है,
मैं गुजर जाऊं तेरी मोहब्बत से
बेवफाओं को वफ़ा कब निभाना होती है।

Related Shayari :

कभी आस ना देना झूठी
झूठी आस में लोग मर जाते है,
कहानी सुनाते है बेवफाई की
सामने मुस्कुराते तन्हाई में रो जाते है।

तभी तो समझ आता है
जब धोखा प्यार में मिल जाता है,
अपना लगता है तब तक कोई
जब तक प्यार में बेवफाई नहीं कर जाता है।

समझ नहीं आता
प्यार इतना क्यों रुलाता है,
जिसे समझो अपना
वही बेवफा बुलाता है।

मुझे एक शख़्स बहुत भाता है
प्यार में मुझे बहुत रुलाता है,
अपना कहकर मुझे
बेवफाओं में गिनवाता है।

Related Shayari :

आस अब भी है
तू लौट के एक दिन आयेगा,
बेवफा क्यों बता गया मुझे
हर बात का हिसाब देकर जाएगा।

दो तरफा थी मुहब्बत
कसमें साथ खाई थी,
तोड़ना ही था तुझे दिल मेरा
तेरे प्यार में ही बेवफाई थी।

हंस के टाल देता हूं
जब तेरी बात आती है,
मेरी हंसी में भी
तेरी बेवफाई झलक जाती है।

हर बात हार जाता हूं
तुझ से उम्मीद खो के,
जब तू निकली बेवफा
क्या करूं तेरे लिए रो के।

Related Shayari :

कभी नहीं समझा था
तुम पराए हो जाओगे,
पता नहीं था एक दिन
बेवफा बन जाओगे।

बेवफा निकले तुम मोहब्बत में
सोचा था ज़िंदगी भर साथ निभाओगे,
पता नहीं था बुजदिल हो
हाथ छुड़ा के भाग जाओगे।

तन्हा हूं मैं
सफर कट ही जायेगा,
ये दिल तुझे उमर भर
बेवफा ही बताएगा।

पा लूंगा तुझे
खोने नहीं दूंगा,
बेवफाओं में तेरा नाम
होने नहीं दूंगा।

Related Shayari: