Sad Breakup Shayari | सैड ब्रेकअप शायरी

Sad Breakup Shayari उन जज़्बातों का आईना है जो टूटे रिश्तों के बाद बच जाते हैं। हर शायरी में दर्द, यादें और अधूरी मोहब्बत की बातें छुपी होती हैं। पढ़िए, महसूस कीजिए और शेयर करें ये दिल को छू लेने वाली खास शायरी। तो चलिए चलते हैं इस टूटे दिल के सफर पर।

दुख दर्द आसूं
सब प्यार का व्यापार है,
सच्चा प्यार जैसा नहीं होता कुछ
मोहब्बत बेवफाओं का संसार है।

एक बार मुझसे
मिल के खता बता देते,
फिर जो मर्जी तुम्हारी
अपनी अदालत में सज़ा सुना देते।

अक्सर मेरे मन में
ये ख़्याल आते है,
जिनको प्यार क
वहीं छोड़ जाते है।

रिश्ता टूट गया
सपना अधूरा रह गया,
तेरे जाने के बाद भी
तू मुझ में ही रह गया।

बेचैन था मैं
मुझे अब चैन आ गया,
तू जाते – जाते दूर
मोहब्बत के राज़ बता गया।

Related Shayari:

दिल रोज़ बदल जाता है
रोज़ तुम्हारे खयाल में खो जाता है,
कितना मनाऊं मैं इस दिल को
टूट के भी तुम्हे ही चाहता है।

लाखों की भीड़ में चाहा था तुमको
तुम मुझको सबके सामने गैर ना बताते,
अगर ज़रा भी प्यार किया था मुझसे
दिल तोड़ के मेरा दूर ना जाते।

दुखी दिल और दुखा दिया
पास में करके मुझे रुला दिया,
जब कोई ना मिला दिल तोड़ने को
मुझे प्यार में बेवफा बता दिया।

Related Shayari :

प्यार था तुमसे
मजबूर तुमने बनाया,
दिल टूटने से था डरता
मेरा दिल तोड़ के मुझे थमाया।

जब आस ना हो
दिल रोता है,
ग़म में छोड़ जाते है लोग
कोई अपना नहीं होता है।

हंसते थे जिनके साथ
वो ही रुलाते है,
जिसने करो प्यार वो ही
प्यार में धोखा दे जाते है।

ख्वाबों को तोड़ गया
अब हम नहीं मुस्कुराते है,
साथ पाना था जिसका मिला नहीं
हंसते हुए चेहरे के पीछे ग़म छुपाते है।

मौत की आगोश में गई तू
तेरी याद तन्हा कर जाती है,
पाकर खो दिया तुझे मैंने
ये बात बहुत रुलाती है।

Related Shayari :

जिंदगी गर्दिश में है
हमे बहुत सताती है,
सितम सहते-सहते
जिंदगी गुज़र जाती है।

मोहब्बत का सिला मिला
दिल मेरा टूट गया है,
अब दिल नहीं लगता तुझमें
दिखावे से तेरे मन ऊब गया है।

हर बार तुझे सोचता हूं
तेरे सितम का बदला लूंगा,
बेवफाई करके भी रहूंगा पास
मोहब्बत में दूर जाने नहीं दूंगा।

दिल दर्द में रो रहा है
तुझे छोड़ने का मन हो रहा है,
इतना दर्द मिला है तेरे प्यार में
आंखे आंसुओं से भिगो रहा है।

Related Shayari :

रह ना पाते तेरे बिन
बिन तेरे सब कुछ वीरान लगे,
कभी हाथ पकड़ के किए थे जिसने वादे
आज वो ही अंजान लगे।

रिश्ते के धागे टूट जाते है
जब अपने छूट जाते है,
नहीं मिलती वफ़ा प्यार में
अपनो से ही अपने टूट जाते है।

रुसवाई मुझे खाती जा रही है
तू मेरे पास आती जा रही है,
तोड़कर रिश्ता प्यार का
मुझे गैरो में गिनती जा रही है।

Related Shayari: