Dosti Shayari In Hindi | दोस्ती शायरी
Dosti Shayari में पाएं दोस्तों के लिए दिल को छू लेने वाली शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। यहां आप पढ़ सकते हैं दोस्ती पर नई, मज़ेदार और भावनात्मक शायरियां, जो आपके यारों के दिल तक पहुंचेंगी। शेयर करें WhatsApp और Facebook पर और बढ़ाएं दोस्ती का प्यार।

अगर दोस्ती में तकरार है
तो दोस्ती में प्यार है,
छोड़ जाए नाराज़ होकर
वो दोस्त बेकार है।

दोस्ती साथ में निभाएंगे
दोस्त के लिए मर जाएंगे,
होगी लड़ाई अगर दोस्त से
उसको कांधे पे अस्पताल पहुंचाएंगे।

दोस्त है तू मेरा
तेरे लिए कुछ भी कर जाएंगे,
हो मुसीबत में तो याद करना
तेरे साथ हर वक्त खड़े नज़र आयेंगे।

हिम्मत हो तो दोस्ती निभाना
लोग दोस्ती में मुकर जाते है,
जब पड़ता है काम आने का मौका
पीठ फेरे नज़र आते है।
Related Shayari :

हमसे ना पूछो
दोस्ती में क्या इनाम देंगे,
बोला है दोस्त अगर तुम्हे तो
हर ग़म में हाथ थाम लेंगे।

सच्चे दोस्त के होने से
हार के भी साथ मुस्कान है,
दोस्त साथ हो सफर में तो
हर मुश्किल आसान है।

यारो का यार है
मुझे अपना बताता है,
जब भी आए मुश्किल
दोस्त गले लगाता है।

सच्चा कौन मतलब के रिश्ते है
लोग दिखावा कर जाते है,
सामने कहते है दोस्त अपना
पीठ पीछे बुरा बताते है।

अभी हूं बिजी
का बहाना नहीं देता है,
दोस्त अपना हो तो
वक्त निकाल ही लेता है।
Related Shayari:

दोस्तो के साथ
दोस्ती ऐसे निभाएंगे,
जो नज़र लगाते है दोस्ती पर
और जल जाएंगे।

दोस्त हो मुश्किल में
मदद के सिवा हल नहीं होता,
दोस्ती में कोई मतलब
कोई छल नहीं होता।

काम पड़ने पर अपना बताते है
जब वक्त हो मदद का,
दिखावे के दोस्त
अक्सर मुकर जाते है।

तन्हाई में पास है
ग़म में जिसको अहसास है,
सच में तू बहुत खास है
एक तेरी दोस्ती की आस है।

दोस्त वो जो हंसाए
हर ग़म में गले लगाए,
मुश्किल में हो साथ
अपनेपन का अहसास कराए।

सच्चा दोस्त ख़ज़ाना होता है
हर पल साथ चलते जाता है,
जब भी गिरो ज़िंदगी में
हाथ थाम के उठाता है।
Related Shayari:

तेरा जैसा यार
हज़ारों में एक होता है,
ग़म में पड़े दोस्त को देखकर
खुद के आंसू भिगोता है।

दोस्ती सच्ची है अपनी
हर पल साथ निभायेंगे,
जो डालेगा बीच में दराद
उसको सबक सिखाएंगे।

मेरी ज़िंदगी में तू आया है
मेरे दिन सवर गए है,
जो चाहते थे तोड़ना दोस्ती
अपनी दोस्ती देखकर डर गए है।

सच्चा दोस्त हो साथ तो
दोस्ती में कोई हिसाब नहीं,
कितना भी आए बुरा वक्त
दोस्त साथ हो तो कोई लम्हा खराब नहीं।

हम वो नहीं जो
मुश्किल में पीछे हट जाते है,
अगर ज़रूरत हो दोस्ती में
हर वक्त साथ खड़े नज़र आते है।
Related Shayari : Dosti Bharosa Shayari