Dosti Shayari In Hindi | दोस्ती शायरी

Dosti Shayari में पाएं दोस्तों के लिए दिल को छू लेने वाली शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। यहां आप पढ़ सकते हैं दोस्ती पर नई, मज़ेदार और भावनात्मक शायरियां, जो आपके यारों के दिल तक पहुंचेंगी। शेयर करें WhatsApp और Facebook पर और बढ़ाएं दोस्ती का प्यार।

agar dosti mein takraar hai

अगर दोस्ती में तकरार है
तो दोस्ती में प्यार है,
छोड़ जाए नाराज़ होकर
वो दोस्त बेकार है।

dosti saath mein nibhaayenge

दोस्ती साथ में निभाएंगे
दोस्त के लिए मर जाएंगे,
होगी लड़ाई अगर दोस्त से
उसको कांधे पे अस्पताल पहुंचाएंगे।

dost hai tu mera

दोस्त है तू मेरा
तेरे लिए कुछ भी कर जाएंगे,
हो मुसीबत में तो याद करना
तेरे साथ हर वक्त खड़े नज़र आयेंगे।

himmat ho to dosti nibhaana

हिम्मत हो तो दोस्ती निभाना
लोग दोस्ती में मुकर जाते है,
जब पड़ता है काम आने का मौका
पीठ फेरे नज़र आते है।

Related Shayari :

humse na poochho

हमसे ना पूछो
दोस्ती में क्या इनाम देंगे,
बोला है दोस्त अगर तुम्हे तो
हर ग़म में हाथ थाम लेंगे।

sachche dost ke hone se

सच्चे दोस्त के होने से
हार के भी साथ मुस्कान है,
दोस्त साथ हो सफर में तो
हर मुश्किल आसान है।

yaaron ka yaar hai

यारो का यार है
मुझे अपना बताता है,
जब भी आए मुश्किल
दोस्त गले लगाता है।

sachcha kaun matlab ke rishte hain

सच्चा कौन मतलब के रिश्ते है
लोग दिखावा कर जाते है,
सामने कहते है दोस्त अपना
पीठ पीछे बुरा बताते है।

abhi hoon busy

अभी हूं बिजी
का बहाना नहीं देता है,
दोस्त अपना हो तो
वक्त निकाल ही लेता है।

Related Shayari:

dosto ke saath

दोस्तो के साथ
दोस्ती ऐसे निभाएंगे,
जो नज़र लगाते है दोस्ती पर
और जल जाएंगे।

dost ho mushkil mein

दोस्त हो मुश्किल में
मदद के सिवा हल नहीं होता,
दोस्ती में कोई मतलब
कोई छल नहीं होता।

kaam padne par apna batate hain

काम पड़ने पर अपना बताते है
जब वक्त हो मदद का,
दिखावे के दोस्त
अक्सर मुकर जाते है।

tanhaai mein paas hai

तन्हाई में पास है
ग़म में जिसको अहसास है,
सच में तू बहुत खास है
एक तेरी दोस्ती की आस है।

dost wo jo hansaaye

दोस्त वो जो हंसाए
हर ग़म में गले लगाए,
मुश्किल में हो साथ
अपनेपन का अहसास कराए।

sachcha dost khazaana hota hai

सच्चा दोस्त ख़ज़ाना होता है
हर पल साथ चलते जाता है,
जब भी गिरो ज़िंदगी में
हाथ थाम के उठाता है।

Related Shayari:

tera jaisa yaar

तेरा जैसा यार
हज़ारों में एक होता है,
ग़म में पड़े दोस्त को देखकर
खुद के आंसू भिगोता है।

dosti sachchi hai apni

दोस्ती सच्ची है अपनी
हर पल साथ निभायेंगे,
जो डालेगा बीच में दराद
उसको सबक सिखाएंगे।

meri zindagi mein tu aaya hai

मेरी ज़िंदगी में तू आया है
मेरे दिन सवर गए है,
जो चाहते थे तोड़ना दोस्ती
अपनी दोस्ती देखकर डर गए है।

sachcha dost ho saath to

सच्चा दोस्त हो साथ तो
दोस्ती में कोई हिसाब नहीं,
कितना भी आए बुरा वक्त
दोस्त साथ हो तो कोई लम्हा खराब नहीं।

hum wo nahin jo

हम वो नहीं जो
मुश्किल में पीछे हट जाते है,
अगर ज़रूरत हो दोस्ती में
हर वक्त साथ खड़े नज़र आते है।

Related Shayari : Dosti Bharosa Shayari