Dil Shayari Hindi | दिल से दिल तक पहुंचने वाली शायरी

दिल की गहराइयों से उठते एहसासों को शब्दों में पिरोती है Dil Shayari, जो हर धड़कन को खास बना देती है। मोहब्बत, दर्द, और खुशियों के जज़्बात जब अल्फ़ाज़ बनते हैं, तो दिल का हर कोना मुस्कुराता है। आइए, शायरी की इस दुनिया में दिल से जुड़े जज़्बातों को महसूस करें।

Dil Dukhane Wali Shayari

mujhe shauk nahi tha tere paas aane ka

मुझे शौक नहीं था तेरे पास आने का
तुझे ही शौक था मुझ से दिल लगाने का,
जब लग गया दिल तुम्हारे दिल से
तो क्यों काम किया दिल दुखाने का।

dil to bahut naazuk hota hai

दिल तो बहुत नाज़ुक होता है
जरा सी बात पे टूट जाता है,
कोई बात करे दिल दुखाने की
तो शीशे सा टूट जाता है।

haath chhuraane ka tareeka tumko aata tha

हाथ छुड़ाने का तरीका तुमको आता था
दूर जाने का बहाना अच्छा बनाया था,
जब आदत हो गई थी हमें तुम्हारी
तब तुमने मेरे दिल को दुखाया था।

humara dil dukha hai

हमारा दिल दुखा है
तुम्हारा भी दुखेगा,
तूने मेरा साथ आज छोड़ा है
कल तेरा दिल भी कोई तोड़ेगा।

mera dil meri hi baat nahi maanta

मेरा दिल मेरी ही बात नहीं मानता
ये दुखी रहता है तेरी यादों में,
तन्हाई ही पसंद है इसे
बस गुम रहता है तेरी बातों में।

Tute Dil Pe Shayari

hazaar tukde hokar moti sa, bikharr gaya

हजार टुकड़े होकर मोती सा, बिखर गया
दिल कब, कहा, किसका हुआ,
प्यार में देकर धोखा मुझे
छोड़ दिया मेरा दिल, टूटा हुआ।

agar door ja rahi to jao

अगर दूर जा रही तो जाओ
मेरी तमन्ना हर बार करोगी,
दिल तोड़कर जो साथ पाया है दूसरे का
क्या दिल तोड़ने की आह से भी नहीं डरोगी।

mera dil ke hazaar hisse ho gaye

मेरा दिल के हज़ार हिस्से हो गए
हर हिस्से में तुम अब भी बाकी हो,
टूटे आइने में देखता हूं जब खुद को
हर टुकड़े के हिस्से में तुम नज़र आती हो।

dheere-dheere bahaane bana raha hai

धीमे – धीमे बहाने बना रहा है
सोचता है ऐसे एक दिन दूर चला जाएगा,
मैने कहा उसके छोड़ जाने से टूट जाएगा मेरा दिल
उसने कहा वो उसमें अपनी यादें भर जाएगा।

mujh ko tujh pe aitbaar tha

मुझ को तुझ पे ऐतबार था
तूने मेरे ऐतबार का गला दबाया,
मुझ को भरोसा था तेरी मोहब्बत पे
तूने मुझे छोड़ के क्यों भरोसा खुद से उठवाया।

Dard -E- Dil Shayari

lagta hai ab main aur nahi jee paunga

लगता है अब मैं और नहीं जी पाऊंगा
अब उसे मिलने की बारी आ गई है,
मेरा दिल में दर्द सा उठ रहा है
उसकी यादें मुझ में समा रही है।

tum se door jana ek saza thi

तुम से दूर जाना एक सज़ा थी
जो मुझे उमर भर मिली है,
दर्द है आज भी दिल में
ये सज़ा उम्र भर मेरे साथ चली है।

dil dukhta hai to bura lagta hai

दिल दुखता है तो बुरा लगता है
सोचो जब तुमने मेरा दिल दुखाया होगा,
प्यार के नाम पर बेवफाई देकर
न जाने कितनो के दिल में दर्द तुमने जगाया होगा।

bahut se sapne the mere tumhare saath

बहुत से सपने थे मेरे तुम्हारे साथ
तुमने तो सब राख बना दिए,
अपना दिले हाल मुझको बताकर
तुमने मेरे दिल में कई दर्द -ए- दिल जगा दिए।

kuch bura likhun to bata dena

कुछ बुरा लिखूं तो बता देना
मैं अल्फ़ाज़ मोती में पिराना सीख रहा हूं,
मैं अभी नादान हूं थोड़ा
दिल के दर्द को बताना अभी सीख रहा हूं।

Related Shayari :

Zakhmi Dil Pe Shayari

dil todne wale ko dil tootne ka ahsas nahi hota

दिल तोड़ने वाले को दिल टूटने का अहसास नहीं होता
टूटे हुए दिल के कोई साथ नहीं होता,
मैं मोहब्ब्त लिए फिरता हूं, अपनी आंखों में
मजनू कहते है सब, किसी को प्यार पे विश्वास नहीं होता।

ek hi dil kitni baar zakhm doge

एक ही दिल है है कितनी बार ज़ख्म दोगे
क्या फिर अपनी बातों का मरहम दोगे,
दिल टूट जाने के बाद उदास कर दोगे
दोगे नई जान, ये फिर मुर्दा ही छोड़ दोगे।

tumhara aitbaar mujh par bhaari padha

तुम्हारा ऐतबार मुझ पर भारी पड़ा
मैने कई खंजर बेवफाई के खाए है,
मुझे मालूम था तुम दिखा दे कर जाओगी बेवफाई
फिर भी अपना दिल तुम्हारे हाथों से ज़ख्मी कराए है।

pda hoon bejaan

पड़ा हूं बेजान अब दर्द सहने की हिम्मत नहीं
जान निकलती है तो निकल जाने दो,
वो साथ छोड़कर चली गई है
दिल पड़ा है ज़ख्मी इसे मर जाने दो।

hum pyaar mein beksoor the

हम प्यार में बेकसूर थे
उसे मेरे सभी वादे मंजूर थे,
जाते हुए अपनी बातों से किया दिल ज़ख्मी
हम भी उस ज़ख़्म के आदतन मजबूर थे।

Dil Ke Rishte Wali Shayari

mere dil ab tumhare dil se judh gaya hai

मेरे दिल अब तुम्हारे दिल से जुड़ गया है
इस दिल को अब निभाना एक रिश्ता नया है,
अब रखना है बस तुम्हारा ख्याल
औरों से लेना देना हमको क्या है।

Related Shayari :

dil ke rishte ajeeb hote hain

दिल के रिश्ते अजीब होते है
कभी किसी से बहुत दूर होते है,
कभी बहुत रुलाते है
फिर खालीपन का अहसास कराते है।

tumse jo bhi hai, dil se hai

तुमसे जो भी है दिल से है
तुमको ही बस अपना माना है,
मुझे सारी ज़िन्दगी तेरे साथ बिताना है
तेरे साथ जीना है, तेरे ही साथ मर जाना है।

Related Shayari :

dil koi khilona nahi tha jo tod diya

दिल कोई खिलौना नहीं था जो तोड़ दिया
मंजूर नहीं था साथ तो छोड़ दिया,
तुमने मेरी जिंदगी में नया मोड़ दिया
जहां सिर्फ तुम पे था ऐतबार, वही अकेला छोड़ दिया।

dil se saath nibhaana hi pyaar hai

दिल से साथ निभाना ही प्यार है
दिल से जुड़े है आपस में एक दूसरे के तार है,
जहां लड़ाई भी है तकरार है
उस रिश्ते के जीवन की नदियां पार है।

Relationship Pe Dil Aur Dimag Ki Shayari

mera dimaag pyaar ke khilaf tha

मेरा दिमाग प्यार के खिलाफ था
पर मेरा दिल उसे ही चाहता था,
वो मुझसे प्यार का इज़हार तो करता था
पर दिमाग हमेशा इनकार कर जाता था।

dil aur dimaag ki kabhi nahi bani

दिल और दिमाग की कभी नहीं बनी
दिल ने कभी दिमाग की नहीं सुनी,
दिमाग हर बात में लॉजिक लाता है
दिल बस प्यार की भाषा समझ पाता है।

hazaar baar dimaag ne samjhaya

हजार बार दिमाग ने समझाया अब प्यार नहीं कर
पर दिल हर बार प्यार में पिघल जाता है,
जब टूटता है दिल किसी के हाथों
तो दिमाग ही सुकून दिलाता है।

mera dil ka zor mujh pe nahi chalta

मेरा दिल का जोर मुझ पे नहीं चलता
ये बस उसकी की याद में रोता है,
मेरा दिमाग हर बार बोलता है
तू क्यों उसके लिए आंखे आंसू से भिगोता है।

jab dil kisi ke kareeb hota hai

जब दिल किसी के करीब होता है
तो ये दिमाग की नहीं सुनता है,
दिमाग काम नहीं करता प्यार में
ये बस प्यार के सपने बुनता है।

Related Shayari:

Dil Bhar Gaya Shayari

aaj aisa laga jaise mera koi mar gaya

आज ऐसा लगा जैसे मेरा कोई मर गया
वो दूर गया जब तो मैं डर गया,
मुझे बुलाकर बाहों में सर रखा उसमें मेरे
और कहा कि उसका दिल मुझसे भर गया।

bhar gaya uska dil mujhse

भर गया उसका दिल मुझसे
ये कहने का कोई अंदाज था,
जब दूर जाने की बात की उसने
मुझे लगा ये कोई मेरा बुरा ख्वाब था।

jab koi kisi ke paas aata hai

जब कोई किसी के पास आता है
तो वादों और सपनों का पहाड़ सजाता है,
फिर एक दिन उसका दिल भर जाता है
और वो कही दूर गुम हो जाता है।

jab dil bhar jaye kisi se

जब दिल भर जाए किसी से
तो दूर चले जाना चाहिए,
झूठी मोहब्बत का दिखावा करके
किसी को उमर भर नहीं बहलाना चाहिए।

mera dil tujh se kabhi bhar sahi sakta

मेरा दिल तुझ से कभी भर सही सकता
जिंदगी मुझे रोज नया कुछ सिखाती है,
जब भी लगता है, अब सब ठीक है
मुझे जिंदगी नए ज़ख्म दे जाती है।

Related Shayari :

Patthar Dil Walo Ke Liye Shayari

jo chhoot gaya woh mil nahi sakta

जो छूट गया वो मिल नहीं सकता
जो मेरा था वो दूर ही क्यूं जायेगा,
उसकी बेवफ़ाई के बाद क्या मेरा दिल प्यार करेगा
या फिर पत्थर दिल हो जाएगा।

koi kisi se aise hi nafrat nahi kar jata hai

कोई किसी से ऐसे ही नफरत नहीं कर जाता है
कोई किसी से ऐसे ही दूर नहीं जाता है,
कुछ तो बात होगी जो रूठ जाते है लोग
कोई ऐसे ही पत्थर दिल नहीं बन जाता है।

dil mein woh baat hi nahi bachi hai

दिल में वो बात ही नहीं बची है
अब दिल किसी का साथ नहीं मांगता,
ये दिल हो गया है पत्थर दिल
अब किसी अहसास को नहीं मानता।

dil ko apne patthar bana liya hai

दिल को अपने पत्थर बना लिया है
ताकि अब प्यार ना इसमें आ पाए,
किसी को क्यों दे इजाज़त
कोई मेरे दिल से खेल पाए।

humne uske khatir kya kuch nahi kiya

हमने उसके खातिर क्या कुछ नहीं किया
उसका प्यार पाने के लिए हर दर्द सहा,
वो बोली तुम जानते ही क्या हो प्यार के बारे में
उस पत्थर दिल ने हंसकर मुझे पत्थर दिल कहा।

Dil Se Nikle Alfaaz Ki Shayari

ek hi dil tha jo mar gaya tumpe

एक ही दिल था जो मर गया तुमपे
अब ये दिल किसी ओर को नहीं खोजता,
खुद को सौंप दिया है तुम्हे
ये दिल किसी के बारे में नहीं सोचता।

mera dil mitti ka to nahi tha

मेरा दिल मिट्टी का तो नहीं था
जो खिलौना बना के छोड़ दिया,
जब मन किया खेला इससे
जब मन किया तोड़ दिया।

dil ki har baat mein tum chhupi ho

दिल की हर बात में तुम छुपी हो
मेरी जिंदगी में जिन्दगी बन चुकी हो,
तुमसे ही मेरा जीना मारना है
तुम मेरे सांस लेने की वजह बन चुकी हो।

bina alfaaz hi dil ki baat samajh jao

बिना अल्फ़ाज़ ही दिल की बात समझ जाओ
बिना कुछ कहे तुम मेरे पास आओ,
मैं तुम्हारी सब बातें सुनूं
तुम मेरे पास ठहर जाओ।

Related Shayari

mera dil ne tumhari har baat suni hai

मेरा दिल ने तुम्हारी हर बात सुनी है
तुम्हारे हर लफ़्ज़ का अंदाज मुझे भाता है,
तुम कहो तो खुद में बसा लूं तुमको
दिल तुम्हे बहुत चाहता है।

Dil Se Khelne Wali Shayari

dil ko tamaasha bana diya hai

दिल को तमाशा बना दिया है
प्यार का अहसास ही नहीं है,
दिल है मेरा कोई खिलौना नहीं
तुम्हारा मेरे प्यार के लिए जज्बात ही नहीं है।

dil se dil lagaya tha jab

दिल से दिल लगाया था जब
मोहब्बत का झूठा वादा निभाया था जब,
दिल से खेल के मज़ा आया था तब
उसको उसी के अंदाज में हराया था जब।

pata nahi mujhe tanha kar gayi hai kab

पता नहीं मुझे तन्हा कर गई है कब
वो किसी और से प्यार करेगी अब,
छोड़ के जायेगा उसका आशिक तब
दिल टूटने का अहसास होगा उसको जब।

mera dil bahut maasoom tha

मेरा दिल बहुत मासूम था
इसको बहुत सताया गया है,
इस पर बहुत इल्ज़ाम लगाया गया है
मेरे मासूम दिल को प्यार में बहलाया गया है।

galti meri thi jo main itne paas gayi

गलती मेरी थी जो मैं इतने पास गई
उसने मेरे दिल को खिलौना बना लिया,
मैं उसके दिल बहलाने का तरीका थी
मैने उसे अपनी मोहब्बत में इतना हक क्यों दिया।

Related Shayari :

Related Shayari :