Dil Shayari Hindi | दिल से दिल तक पहुंचने वाली शायरी
दिल की गहराइयों से उठते एहसासों को शब्दों में पिरोती है Dil Shayari, जो हर धड़कन को खास बना देती है। मोहब्बत, दर्द, और खुशियों के जज़्बात जब अल्फ़ाज़ बनते हैं, तो दिल का हर कोना मुस्कुराता है। आइए, शायरी की इस दुनिया में दिल से जुड़े जज़्बातों को महसूस करें।
Dil Dukhane Wali Shayari

मुझे शौक नहीं था तेरे पास आने का
तुझे ही शौक था मुझ से दिल लगाने का,
जब लग गया दिल तुम्हारे दिल से
तो क्यों काम किया दिल दुखाने का।

दिल तो बहुत नाज़ुक होता है
जरा सी बात पे टूट जाता है,
कोई बात करे दिल दुखाने की
तो शीशे सा टूट जाता है।

हाथ छुड़ाने का तरीका तुमको आता था
दूर जाने का बहाना अच्छा बनाया था,
जब आदत हो गई थी हमें तुम्हारी
तब तुमने मेरे दिल को दुखाया था।

हमारा दिल दुखा है
तुम्हारा भी दुखेगा,
तूने मेरा साथ आज छोड़ा है
कल तेरा दिल भी कोई तोड़ेगा।

मेरा दिल मेरी ही बात नहीं मानता
ये दुखी रहता है तेरी यादों में,
तन्हाई ही पसंद है इसे
बस गुम रहता है तेरी बातों में।
Tute Dil Pe Shayari

हजार टुकड़े होकर मोती सा, बिखर गया
दिल कब, कहा, किसका हुआ,
प्यार में देकर धोखा मुझे
छोड़ दिया मेरा दिल, टूटा हुआ।

अगर दूर जा रही तो जाओ
मेरी तमन्ना हर बार करोगी,
दिल तोड़कर जो साथ पाया है दूसरे का
क्या दिल तोड़ने की आह से भी नहीं डरोगी।

मेरा दिल के हज़ार हिस्से हो गए
हर हिस्से में तुम अब भी बाकी हो,
टूटे आइने में देखता हूं जब खुद को
हर टुकड़े के हिस्से में तुम नज़र आती हो।

धीमे – धीमे बहाने बना रहा है
सोचता है ऐसे एक दिन दूर चला जाएगा,
मैने कहा उसके छोड़ जाने से टूट जाएगा मेरा दिल
उसने कहा वो उसमें अपनी यादें भर जाएगा।

मुझ को तुझ पे ऐतबार था
तूने मेरे ऐतबार का गला दबाया,
मुझ को भरोसा था तेरी मोहब्बत पे
तूने मुझे छोड़ के क्यों भरोसा खुद से उठवाया।
Dard -E- Dil Shayari

लगता है अब मैं और नहीं जी पाऊंगा
अब उसे मिलने की बारी आ गई है,
मेरा दिल में दर्द सा उठ रहा है
उसकी यादें मुझ में समा रही है।

तुम से दूर जाना एक सज़ा थी
जो मुझे उमर भर मिली है,
दर्द है आज भी दिल में
ये सज़ा उम्र भर मेरे साथ चली है।

दिल दुखता है तो बुरा लगता है
सोचो जब तुमने मेरा दिल दुखाया होगा,
प्यार के नाम पर बेवफाई देकर
न जाने कितनो के दिल में दर्द तुमने जगाया होगा।

बहुत से सपने थे मेरे तुम्हारे साथ
तुमने तो सब राख बना दिए,
अपना दिले हाल मुझको बताकर
तुमने मेरे दिल में कई दर्द -ए- दिल जगा दिए।

कुछ बुरा लिखूं तो बता देना
मैं अल्फ़ाज़ मोती में पिराना सीख रहा हूं,
मैं अभी नादान हूं थोड़ा
दिल के दर्द को बताना अभी सीख रहा हूं।
Related Shayari :
Zakhmi Dil Pe Shayari

दिल तोड़ने वाले को दिल टूटने का अहसास नहीं होता
टूटे हुए दिल के कोई साथ नहीं होता,
मैं मोहब्ब्त लिए फिरता हूं, अपनी आंखों में
मजनू कहते है सब, किसी को प्यार पे विश्वास नहीं होता।

एक ही दिल है है कितनी बार ज़ख्म दोगे
क्या फिर अपनी बातों का मरहम दोगे,
दिल टूट जाने के बाद उदास कर दोगे
दोगे नई जान, ये फिर मुर्दा ही छोड़ दोगे।

तुम्हारा ऐतबार मुझ पर भारी पड़ा
मैने कई खंजर बेवफाई के खाए है,
मुझे मालूम था तुम दिखा दे कर जाओगी बेवफाई
फिर भी अपना दिल तुम्हारे हाथों से ज़ख्मी कराए है।

पड़ा हूं बेजान अब दर्द सहने की हिम्मत नहीं
जान निकलती है तो निकल जाने दो,
वो साथ छोड़कर चली गई है
दिल पड़ा है ज़ख्मी इसे मर जाने दो।

हम प्यार में बेकसूर थे
उसे मेरे सभी वादे मंजूर थे,
जाते हुए अपनी बातों से किया दिल ज़ख्मी
हम भी उस ज़ख़्म के आदतन मजबूर थे।
Dil Ke Rishte Wali Shayari

मेरे दिल अब तुम्हारे दिल से जुड़ गया है
इस दिल को अब निभाना एक रिश्ता नया है,
अब रखना है बस तुम्हारा ख्याल
औरों से लेना देना हमको क्या है।
Related Shayari :

दिल के रिश्ते अजीब होते है
कभी किसी से बहुत दूर होते है,
कभी बहुत रुलाते है
फिर खालीपन का अहसास कराते है।

तुमसे जो भी है दिल से है
तुमको ही बस अपना माना है,
मुझे सारी ज़िन्दगी तेरे साथ बिताना है
तेरे साथ जीना है, तेरे ही साथ मर जाना है।
Related Shayari :

दिल कोई खिलौना नहीं था जो तोड़ दिया
मंजूर नहीं था साथ तो छोड़ दिया,
तुमने मेरी जिंदगी में नया मोड़ दिया
जहां सिर्फ तुम पे था ऐतबार, वही अकेला छोड़ दिया।

दिल से साथ निभाना ही प्यार है
दिल से जुड़े है आपस में एक दूसरे के तार है,
जहां लड़ाई भी है तकरार है
उस रिश्ते के जीवन की नदियां पार है।
Relationship Pe Dil Aur Dimag Ki Shayari

मेरा दिमाग प्यार के खिलाफ था
पर मेरा दिल उसे ही चाहता था,
वो मुझसे प्यार का इज़हार तो करता था
पर दिमाग हमेशा इनकार कर जाता था।

दिल और दिमाग की कभी नहीं बनी
दिल ने कभी दिमाग की नहीं सुनी,
दिमाग हर बात में लॉजिक लाता है
दिल बस प्यार की भाषा समझ पाता है।

हजार बार दिमाग ने समझाया अब प्यार नहीं कर
पर दिल हर बार प्यार में पिघल जाता है,
जब टूटता है दिल किसी के हाथों
तो दिमाग ही सुकून दिलाता है।

मेरा दिल का जोर मुझ पे नहीं चलता
ये बस उसकी की याद में रोता है,
मेरा दिमाग हर बार बोलता है
तू क्यों उसके लिए आंखे आंसू से भिगोता है।

जब दिल किसी के करीब होता है
तो ये दिमाग की नहीं सुनता है,
दिमाग काम नहीं करता प्यार में
ये बस प्यार के सपने बुनता है।
Related Shayari:
Dil Bhar Gaya Shayari

आज ऐसा लगा जैसे मेरा कोई मर गया
वो दूर गया जब तो मैं डर गया,
मुझे बुलाकर बाहों में सर रखा उसमें मेरे
और कहा कि उसका दिल मुझसे भर गया।

भर गया उसका दिल मुझसे
ये कहने का कोई अंदाज था,
जब दूर जाने की बात की उसने
मुझे लगा ये कोई मेरा बुरा ख्वाब था।

जब कोई किसी के पास आता है
तो वादों और सपनों का पहाड़ सजाता है,
फिर एक दिन उसका दिल भर जाता है
और वो कही दूर गुम हो जाता है।

जब दिल भर जाए किसी से
तो दूर चले जाना चाहिए,
झूठी मोहब्बत का दिखावा करके
किसी को उमर भर नहीं बहलाना चाहिए।

मेरा दिल तुझ से कभी भर सही सकता
जिंदगी मुझे रोज नया कुछ सिखाती है,
जब भी लगता है, अब सब ठीक है
मुझे जिंदगी नए ज़ख्म दे जाती है।
Related Shayari :
Patthar Dil Walo Ke Liye Shayari

जो छूट गया वो मिल नहीं सकता
जो मेरा था वो दूर ही क्यूं जायेगा,
उसकी बेवफ़ाई के बाद क्या मेरा दिल प्यार करेगा
या फिर पत्थर दिल हो जाएगा।

कोई किसी से ऐसे ही नफरत नहीं कर जाता है
कोई किसी से ऐसे ही दूर नहीं जाता है,
कुछ तो बात होगी जो रूठ जाते है लोग
कोई ऐसे ही पत्थर दिल नहीं बन जाता है।

दिल में वो बात ही नहीं बची है
अब दिल किसी का साथ नहीं मांगता,
ये दिल हो गया है पत्थर दिल
अब किसी अहसास को नहीं मानता।

दिल को अपने पत्थर बना लिया है
ताकि अब प्यार ना इसमें आ पाए,
किसी को क्यों दे इजाज़त
कोई मेरे दिल से खेल पाए।

हमने उसके खातिर क्या कुछ नहीं किया
उसका प्यार पाने के लिए हर दर्द सहा,
वो बोली तुम जानते ही क्या हो प्यार के बारे में
उस पत्थर दिल ने हंसकर मुझे पत्थर दिल कहा।
Dil Se Nikle Alfaaz Ki Shayari

एक ही दिल था जो मर गया तुमपे
अब ये दिल किसी ओर को नहीं खोजता,
खुद को सौंप दिया है तुम्हे
ये दिल किसी के बारे में नहीं सोचता।

मेरा दिल मिट्टी का तो नहीं था
जो खिलौना बना के छोड़ दिया,
जब मन किया खेला इससे
जब मन किया तोड़ दिया।

दिल की हर बात में तुम छुपी हो
मेरी जिंदगी में जिन्दगी बन चुकी हो,
तुमसे ही मेरा जीना मारना है
तुम मेरे सांस लेने की वजह बन चुकी हो।

बिना अल्फ़ाज़ ही दिल की बात समझ जाओ
बिना कुछ कहे तुम मेरे पास आओ,
मैं तुम्हारी सब बातें सुनूं
तुम मेरे पास ठहर जाओ।
Related Shayari

मेरा दिल ने तुम्हारी हर बात सुनी है
तुम्हारे हर लफ़्ज़ का अंदाज मुझे भाता है,
तुम कहो तो खुद में बसा लूं तुमको
दिल तुम्हे बहुत चाहता है।
Dil Se Khelne Wali Shayari

दिल को तमाशा बना दिया है
प्यार का अहसास ही नहीं है,
दिल है मेरा कोई खिलौना नहीं
तुम्हारा मेरे प्यार के लिए जज्बात ही नहीं है।

दिल से दिल लगाया था जब
मोहब्बत का झूठा वादा निभाया था जब,
दिल से खेल के मज़ा आया था तब
उसको उसी के अंदाज में हराया था जब।

पता नहीं मुझे तन्हा कर गई है कब
वो किसी और से प्यार करेगी अब,
छोड़ के जायेगा उसका आशिक तब
दिल टूटने का अहसास होगा उसको जब।

मेरा दिल बहुत मासूम था
इसको बहुत सताया गया है,
इस पर बहुत इल्ज़ाम लगाया गया है
मेरे मासूम दिल को प्यार में बहलाया गया है।

गलती मेरी थी जो मैं इतने पास गई
उसने मेरे दिल को खिलौना बना लिया,
मैं उसके दिल बहलाने का तरीका थी
मैने उसे अपनी मोहब्बत में इतना हक क्यों दिया।
Related Shayari :
Related Shayari :