Birthday Sad Shayari | बर्थडे सैड शायरी
Birthday Sad Shayari उन एहसासों का कलेक्शन है जो हर शायरी में खुशियों के साथ अकेलेपन और जज़्बातों की गहराई से भरी होती हैं। यह आपके इंस्टा पोस्ट को खास बना देगी। पढ़िए, महसूस कीजिए और शेयर कीजिए ये दिल छू जाने वाली शायरी।

मेरे लिए तू खास है
Cake रखा मेरे पास है,
Birthday है आज मेरा
फिर भी दिल उदास है।

मन नहीं है केक काटने का
Birthday पे सबको बुला रखा है,
कमरा है सजा
लड़ के तुमसे मुंह फूला रखा है।

उदास हूं मैं
दिल तुझे बेवफा नहीं बताता,
Birthday है आज मेरा
फिर भी मुझे मनाने वो नहीं आता।
Related Shayari:

सजा है कमरा गुब्बारों से
खुशी मेरे पास नहीं,
उदास हु तुमसे नाराज़ नहीं
इस Birthday भी तुम मेरे साथ नहीं।

मुझे धीरे धीरे खाता जा जाता है
पास होकर भी दूरी जाता रहा है,
लिए हूं Cake मैं, सुना है
इस बार भी तू मेरे Birthday में नहीं आ रहा है।

छोड़ गया तू
दूर जाना तो बहाना है,
आया है फिर जन्मदिन मेरा
तेरे बिना जो मनाना है।

मेरी बातें भूल जाता है
मुझे बहुत रुलाता है,
Birthday पे आता नहीं मेरे
गिफ्ट मुझे हर बार भिजवाता है।

जन्मदिन मनाने आया है
साथ में Cake लाया है,
वही शख़्स है ये
जिसने मुझे रात भर रुलाया है।
Related Shayari :

साथ निभाना था
तो आखिर तक चलते जाते,
मेरे Birthday पर
फूलों का गुलदस्ता दूसरों से ना भिजवाते।

हर शख्स पराया है
सब झूठा वादा कर जाते है,
मुश्किल वक्त में साथ नहीं देते
Birthday पर मतलबी दोस्त दोस्ती दिखाते है।

Birthday उसका आया है
भूल ना पाए ऐसा दिन बनाना है,
दर्द देना है ऐसा उसे
ज़िंदगी भर तड़पाना है।

Cake रखा है तुम्हारी याद में
तुम्हारे साथ ही काटा जाएगा,
तू जब तक उदास रहेगा मुझसे
मेरा Birthday नहीं मन पाएगा।
Related Shayari :

अकेले ही कट जाएगा सफर
अकेले ही तो आयेंगे,
Birthday का केक काटकर
दिन कम होने की खुशी मनाएंगे।

मुझे पराया कर गया है
ज़िंदगी में दुख भर गया है,
Birthday का दिन है मेरा
इस दिन भी बातों का ज़हर भर गया है।

हालात जैसे भी हो
दिल दुखा ही देता है,
मेरे बर्थडे वाले दिन भी
मुझे रुला ही देता है।

Birthday मेरा आया है
तुम भी आज के दिन आओगे,
जैसे दुखी किया था तुमने मुझे
तुम भी रुसवा होकर जाओगे।

आए थे खुश होकर
तुम्हारे साथ जन्मदिन मनाएंगे,
नहीं पता था करके बेइज्जत
मुझे उदास कर जाएंगे।
Related Shayari :

ज़रा सी मोहलत तो देते
मुझे अपना बनाने की,
तोहफा ना देते Birthday पे
पर क्या ज़रूर थी दिल दुखाने की।

दिन है खास आज का
Birthday मनाने आयेगा,
मुझे पता है गुस्सा है वो
मेरा दिल तोड़कर दुखी कर जाएगा।

दिल दुखाया है मेरा तुमने
कोई सजावट का काम नहीं होगा,
Birthday होगा मेरा यूं ही बर्बाद
बेइज्जती का तमाशा सारे आम होगा।
Related Shayari: