Birthday Sad Shayari | बर्थडे सैड शायरी

Birthday Sad Shayari उन एहसासों का कलेक्शन है जो हर शायरी में खुशियों के साथ अकेलेपन और जज़्बातों की गहराई से भरी होती हैं। यह आपके इंस्टा पोस्ट को खास बना देगी। पढ़िए, महसूस कीजिए और शेयर कीजिए ये दिल छू जाने वाली शायरी।

mere liye tu khaas hai

मेरे लिए तू खास है
Cake रखा मेरे पास है,
Birthday है आज मेरा
फिर भी दिल उदास है।

man nahi hai cake kaatne ka

मन नहीं है केक काटने का
Birthday पे सबको बुला रखा है,
कमरा है सजा
लड़ के तुमसे मुंह फूला रखा है।

udaas hoon main

उदास हूं मैं
दिल तुझे बेवफा नहीं बताता,
Birthday है आज मेरा
फिर भी मुझे मनाने वो नहीं आता।

Related Shayari:

saja hai kamra gubbaaron se

सजा है कमरा गुब्बारों से
खुशी मेरे पास नहीं,
उदास हु तुमसे नाराज़ नहीं
इस Birthday भी तुम मेरे साथ नहीं।

mujhe dheere dheere khaata jaata hai

मुझे धीरे धीरे खाता जा जाता है
पास होकर भी दूरी जाता रहा है,
लिए हूं Cake मैं, सुना है
इस बार भी तू मेरे Birthday में नहीं आ रहा है।

chhod gaya tu

छोड़ गया तू
दूर जाना तो बहाना है,
आया है फिर जन्मदिन मेरा
तेरे बिना जो मनाना है।

meri baatein bhool jaata hai

मेरी बातें भूल जाता है
मुझे बहुत रुलाता है,
Birthday पे आता नहीं मेरे
गिफ्ट मुझे हर बार भिजवाता है।

janmdin manaane aaya hai

जन्मदिन मनाने आया है
साथ में Cake लाया है,
वही शख़्स है ये
जिसने मुझे रात भर रुलाया है।

Related Shayari :

saath nibhaana tha

साथ निभाना था
तो आखिर तक चलते जाते,
मेरे Birthday पर
फूलों का गुलदस्ता दूसरों से ना भिजवाते।

har shakhs paraaya hai

हर शख्स पराया है
सब झूठा वादा कर जाते है,
मुश्किल वक्त में साथ नहीं देते
Birthday पर मतलबी दोस्त दोस्ती दिखाते है।

birthday uska aaya hai

Birthday उसका आया है
भूल ना पाए ऐसा दिन बनाना है,
दर्द देना है ऐसा उसे
ज़िंदगी भर तड़पाना है।

cake rakha hai tumhaari yaad mein

Cake रखा है तुम्हारी याद में
तुम्हारे साथ ही काटा जाएगा,
तू जब तक उदास रहेगा मुझसे
मेरा Birthday नहीं मन पाएगा।

Related Shayari :

akele hi kat jaayega safar

अकेले ही कट जाएगा सफर
अकेले ही तो आयेंगे,
Birthday का केक काटकर
दिन कम होने की खुशी मनाएंगे।

mujhe paraaya kar gaya hai

मुझे पराया कर गया है
ज़िंदगी में दुख भर गया है,
Birthday का दिन है मेरा
इस दिन भी बातों का ज़हर भर गया है।

haalaat jaise bhi ho

हालात जैसे भी हो
दिल दुखा ही देता है,
मेरे बर्थडे वाले दिन भी
मुझे रुला ही देता है।

birthday mera aaya hai

Birthday मेरा आया है
तुम भी आज के दिन आओगे,
जैसे दुखी किया था तुमने मुझे
तुम भी रुसवा होकर जाओगे।

aaye the khush hokar

आए थे खुश होकर
तुम्हारे साथ जन्मदिन मनाएंगे,
नहीं पता था करके बेइज्जत
मुझे उदास कर जाएंगे।

Related Shayari :

zara si mohlat to dete

ज़रा सी मोहलत तो देते
मुझे अपना बनाने की,
तोहफा ना देते Birthday पे
पर क्या ज़रूर थी दिल दुखाने की।

din hai khaas aaj ka

दिन है खास आज का
Birthday मनाने आयेगा,
मुझे पता है गुस्सा है वो
मेरा दिल तोड़कर दुखी कर जाएगा।

dil dukhaya hai mera tumne

दिल दुखाया है मेरा तुमने
कोई सजावट का काम नहीं होगा,
Birthday होगा मेरा यूं ही बर्बाद
बेइज्जती का तमाशा सारे आम होगा।

Related Shayari: