Birthday Shayari for Lover | बर्थडे शायरी फॉर लवर
Birthday Shayari for Lover में पढ़ें प्यार भरे जज़्बातों से सजी दिल छू लेने वाली शायरियां। अपने चाहने वाले का जन्मदिन बनाएं और भी खास, इन खूबसूरत और रोमांटिक शायरियों के साथ। भेजें WhatsApp, Facebook और Instagram पर और जताएं अपने दिल का प्यार इन खास लफ्ज़ों में।
हर खुशी तुझपे लुटा दूँ
तेरा नाम खुद से जुड़ा बता दूं,
आज है मेरी जान दिन खास
अपनी जान का Birthday मना लूं।
Happy Birthday Jaan ❤️
तेरे साथ बिताऊं हर पल
मुझे तू खास नज़र आता है,
आया है आज मेरी जान का जन्मदिन
तेरे साथ ये आशिक Birthday मनाना चाहता है।
Happy Birthday Sweetheart ❤️
मिलना तो बस बहाना है
Cake तेरे हाथों से खाना है,
सरप्राइज़ देकर अपने बाबू
का birthday खास बनाना है।
Happy Birthday Babu ❤️
Related Shayari :
तेरे ख्वाबों को हर पल जिऊं
ख्यालों में तेरे हर पल रहूँ,
Birthday है मेरी जान का खास
अपने बाबू से प्यार बेपनाह करूँ।
Happy Birthday Sweetheart ❤️
देखता जाऊं घड़ी
रात तक खुद को जगाना है,
अपने बाबू को Birthday करना है Wish
अपनी जान का दिन खास बनाना है।
Happy Birthday Babu ❤️
हँसी पर जान लुटा दूँ
ख्वाबों में घर बना लूं,
खिलाए तू अपने हाथ से Cake
गोदी में सिर रखके Happy Birthday मना लूं।
Happy Birthday Jaan ❤️
तेरी हँसी पर जान लुटा दूँ
तेरे ख्वाबों में घर बना लूँ,
जो तू मांगे तुझ को दूं मैं
तेरा Birthday खास बना दूं।
Happy Birthday Meri Rani ❤️
मेरी जान का है खास दिन
Happy Birthday आया है,
तेरा जन्मदिन सोचकर
दिल मेरा मुस्कुराया है।
Happy Birthday Jaan ❤️
Related Shayari:
रिश्तों में मिठास तुझसे है
हर खुशी की आस तुझसे है,
जन्मदिन की बधाई हो शोना
आज का दिन खास तुझसे है।
Happy Birthday Shona ❤️
Birthday है आज तेरा
तेरे साथ मनाना है,
सारी खुशियां करनी है तेरे नाम
तेरे हाथों से Cake कटवाना है।
Happy Birthday Shona ❤️
मुस्कुराहट तेरे नाम हो
तू मेरा साथ निभाती रहे,
दूर नहीं जाना कभी मेरी जान
अपना Birthday मेरे साथ में मनाती रहे।
Happy Birthday Jaan ❤️
इश्क़ की राह में तू साथ है
दिल को इत्मीनान है,
Birthday की बधाई हो जान
तुझमें बसी मेरी जान है।
Happy Birthday Gudda ❤️
ख्वाब हो साथ में पूरे
जो तू चाहे मैं करता जाऊं,
तेरी बाहों में सिमटकर
तेरा Birthday मनाऊं।
Happy Birthday Sweetheart ❤️
दिन है आज का खास
दिल बहुत बेकरार है,
आज है मेरे शोना का Birthday
मुझे रात 12 बजे Wish करने का इंतेज़ार है।
Happy Birthday Shona ❤️
हर पल रहे तू खुश
तेरे हर ख्वाब पूरे हो जाए,
Birthday पर दुआ है
मेरी खुशियो सारी तुझ में समाए।
Happy Birthday Jaan ❤️
है आज Birthday बाबू का
देना है तुझे होंठ पे Kiss
करना है 12 बजे रात को
अपने बाबू को Happy Birthday Wish.
Happy Birthday Babu ❤️
धड़कन में नाम बसा के
तुझ तो दिल में समा लूं,
तुझ को कर के Kiss
तेरा Birthday मना लूं।
Happy Birthday Jigar Ka Tukda ❤️
Related Shayari:
फूलों की महक तुझसे है
तूने दिल धड़कना सिखाया है,
Birthday वो है मेरे लिए खास
तेरी बाहों में सिमटकर मैने मनाया है।
Happy Birthday Jaan ❤️
खुशी तुझे जुडी है
तू मेरे लिए खास बन गई है,
जैसे जन्मदिन लाता है उम्मीद
तू मेरा विश्वास बन गई है।
Happy Birthday Meri Raani ❤️
तुझसे जुड़ी हर कहानी है
मुझे अपनी बनानी है,
तेरे Birthday पर दुआ है
तेरी साथ सारी जिंदगानी बितानी है।
Happy Birthday Sweetheart ❤️