Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी
टूटे दिल की आवाज़ को अल्फ़ाज़ में पिरोना ही Breakup Shayari की खासियत है। जब जज़्बात शब्दों का सहारा लेते हैं, तो दर्द भी खूबसूरत लगने लगता है। यहाँ आप पाएंगे उन पलों की दास्तान, जो बिछड़ने के बाद दिल के करीब रह जाती हैं। आइए, इस सफर में दिल की गहराइयों को महसूस करें।
Sad Breakup Shayari

तुमसे दिल लगाना एक गुनाह सा लगता है
तुम्हारे पास आने से दिल डरता है,
तुमने किया है इस दिल के इतने टुकड़े
ये दिल अब प्यार से डरता है।

नादान है मन इसे समझाएंगे
प्यार का नाकामयाबी इसे बताएंगे,
हसीन होती है मोहब्बत लोग कहते है
हम इस हसीन मोहब्बत का नकाब हटाएंगे।

क्या प्यार करना एक गुनाह था
प्यार क्यों किसी के लिए तड़प जाता है,
किसी की याद में करता है छलनी दिल
और फिर अकेला छोड़ जाता है।

दिल टूटा है तो टूटा रहने दो
इसके तन्हा छूटा रहने दो,
पास में है प्यार अधूरा
दिल को तुम्हारी याद में खोया रहने दो।

क्या उम्मीद लगाऊं ज़माने से
वो लगा है मुझे आजमाने में,
मुझे हर उस शख़्स ने तोड़ा है
जिस के लिए मैने सब कुछ छोड़ा है।
Related Shayari :
Love Breakup Shayari

तुमसे दिल लगाने की सजा मिल रही है
तुम्हारे पास आने से भी अब खौफ आता है,
तुमने मेरा प्यार समझा ही नहीं कभी
तुम्हे दिल लगाना ही नहीं आता है।

सब जुर्म मुझसे ही मंसूब थे क्या
हर पल की सजा मैने पाई थी,
मोहब्बत में हर कोई होता है क्या दूर
या मेरी ही किस्मत में जुदाई थी।

जब वफ़ा होता नहीं तो प्यार करते क्यों हो
किसी को दिल देकर इतना तड़पते क्यों हो,
प्यार में दिल टूटना तो आम बात है
दिल के टूटने से इतना डरते क्यों हो।

इस हंसी के पीछे भी छुपा एक दर्द है
उस दर्द के राज तुम क्या ही जानो,
किसी की याद में गुजारो उमर भर
तब तुम अपने आप को सच्चा आशिक जानो।

दिल टूटा है तो तुम्हारी यादों को गले लगाया है
तुम्हारी बातों को खुद में समाया है,
तुम्हारे जाने के बाद इस दिल ने
तुम को पहले से भी नजदीक पाया है।
Related Shayari :
Boyfriend Se Breakup Shayari

भरोसा किया था तुम पे
लगा था कभी नहीं छोड़ोगे,
दिल दिया था तुमको
लगा था कभी नहीं तोड़ोगे।

जब जाना ही था तो इज़लाम तो न लगाते
मोहब्बत में हमको बेईमान तो न बनाते,
दूर जाकर भी तुमने पा लिया क्या
पास रहकर पूरी मोहब्बत तो निभाते।

दिल को मेरे दो टुकड़ों में चीर दिया है
दूर जाने पे तुमने मजबूर किया है,
यूं तो बस दुआएं निकलती थी होंठो से
पर तुमने बद्दुआएं देने पे मजबूर किया है।

वो छोड़ गया है, दिल अब मान जा
वो तोड़ गया है,दिल अब जान जा,
मुझे प्यार में उसने आजमाया बहुत है
न छोड़ के जाने के, झूठे वादे खाया बहुत है।

उसकी किताब थी तो हर्फ उसके ही होंगे
क्या प्यार में सारे जुर्म मेरे ही होंगे,
मेरे अंदर के,ज़ख़्म भी देखो यारो
बाहर से तो सब निर्दोष ही मालूम होंगे।
Friendship Breakup Shayari

हर बात का अब हौसला ही खत्म
जो मिट न सका वो फासला ही खत्म,
जो काम ही न आए दोस्ती में
उस दोस्त की बात ही खत्म।

दोस्ती में समय न दो, तो टूट जाती है
हर दोस्त समय निकल ही लेता है,
जो बदल गया, उसके पास समय कहां
वो दोस्त बस धोखा देता है।

अब रूठ के दूर चला गए है
अब वो वापस नहीं आएगा,
जिसने साथ ही नहीं दिया आखिर तक
वो दोस्ती के क्या मायने समझाएगा।

अगर तुम दोस्ती में न दगा देते
हम साथ मिलकर सारे जहां को हरा देते,
जो तुम न जाते दूर हमसे
तो दोस्ती क्या होती है सबको बता देते।

तुमको ही बस अपना माना है दोस्त
स्कूटी पे बैठककर कर हर सड़क छाना है।
पैसा पाकर तू पलट गया एक दम
क्या पैसे को ही तूने दोस्त माना है।
Related Shayari :
Girlfriend Se Breakup Shayari

आखिरी फैसले तक तेरा इंतेज़ार था
मुझे लगा था तुझे मुझसे प्यार था,
प्यार नहीं था तो बता तो देती
दिल तोड़कर यूं सजा तो न देती।

उसे मनाना आज भी याद आता है
जो पास आता है वो दूर क्यूं जाता है,
प्यार आज भी नए चेहरे दिखाता है
जिसके पाने की चाह हो, वहीं छोड़ जाता है।

सोचा तो था पा लेंगे तुझे
पर किस्मत को कुछ ओर मंजूर था,
तेरा दिल दुखाना, तोड़ जाना सब मालूम था
पर दिल के आगे मजबूर था।

तुम्हारे यादों ने घेरा बनाया हुआ है
तुमने ये कैसा जाल बनाया हुआ है,
समय समय की बात है जो कल अपना था
आज वो पराया बना हुआ है।

दिल मेरा टूटा है, टूटे दिल में घर बनाया है
मैने उसको अपने दिल के महफूज कोने में छुपाया है,
बहुत दर्द देता है, वो मुझको हर पल
उससे दूर होने के बाद भी, उसको नहीं भुलाया है।
Breakup Ke Baad Ki Motivational Shayari

जो चला गया अब वो वापस नहीं आएगा
भूल जा उसको वरना बहुत तड़पाएगा,
जो अपना था ही नहीं उसे क्या याद करना
क्या कोई अपना तुझे छोड़ के जायेगा।

दर्द तो ऐसा दिया है कि दिल तड़प गया है
क्या वो मुझे सच में भूल गया है,
तो हम भी उसे एक दिन भूल जायेंगे
क्या उसी की याद में जिंदगी भर आंसू बहाएंगे।

आंसू उसके लिए बहाओं जो अनमोल हो
फ़ज़ूल लोगों के लिए आंसू क्या बहाना,
प्यार तो होता ही है एक धोखा
किसी के लिए क्यों मर जाना।

छोड़ो क्या रखा है मोहब्बत में
बस ग़म और रुसवाई है,
हीर को भी नहीं मिली रांझा की मोहब्बत
ये मोहब्बत कब किसके काम आई है।

क्या सारी ज़िन्दगी ऐसे ही रहना है
उसकी याद में खोए रहना है,
प्यार ही तो है, दूसरा मिल जाएगा
जो प्यार की कद्र करेगा, उसी से प्यार किया जाएगा।
Realated Sahyari : Breakup Motivational Shayari
Breakup Ke Baad Shayari 2 Line
e

बिछड़कर तुझ से, खुद में खो गया हूं।
अब कोई नहीं भाता मुझे, मैं मेरा हो गया हूं।

अधूरा ख्वाब मेरा, यूं हो गया है।
मेरा मन मेरे बस में नहीं, तुझ में कही खो गया है।

बिछड़कर तेरा हंसना, मेरे लिए एक दर्द है।
ग़म सिर्फ मेरे हिस्से में ही क्यूं, तू क्या बेदर्द है।

मोहब्बत को भूलकर, मैने एक मिसाल दी है।
अब तेरे बिना, जीने की आदत डाल ली है।

मोहब्बत में जो तुझसे मिला, वो अब अधूरा है।
क्या मुझ से बिछड़ के, तू अब पूरा है।
Related Shayari : 2 Line Shayari
Attitude Breakup Shayari

मैं बन्दा हूं कमाल का
मुझे ये प्यार के रंग न दिखाना,
दिल टूटा हुआ आशिक हूं मैं
मुझे प्यार में न आजमाना।

प्यार में किया इंतेज़ार है
एटीट्यूट तो हम दिखाएंगे,
मेरे आगे वो ही खड़े हो बस
जो सारी उम्र एक महबूबा से प्यार कर पाएंगे।

मुझे लगा था वो मेरा दिल तोड़ जाएगा
मुझे इस दर्द के दल- दल में छोड़ जाएगा,
मैने इंतेज़ार ही नहीं किया कभी उसका
मुझे पता था वो कभी लौटकर नहीं आएगा।

ज़िन्दगी वीरान थी सताने लगी
वो मुझे छोड़ने के बहाने बनाने लगी,
दूर जाने का बहाना, चाहिए थे जिसको
हमने छोड़ दिया, उससे पहले ही उसको।

छोड़ के हमें जो जाओगे
तुम कभी तो पछताओगे,
कोई प्यार नहीं करेगा मेरे जैसा
मेरे जैसे प्यार को तरस जाओगे।
Realted Shahyari :
Best Breakup Shayari

दिल टूटने की आवाज नहीं होती
मोहब्बत किसी के लिए खास नहीं होती,
जब नफरत हो जाती है किसी से
तो हर वक्त उसकी यादें पास नहीं होती।

एक उम्मीद ही उसका इंतेज़ार करवा रही है
कोई कह दे उससे मेरी जान जा रही है,
अगर एक लम्हा किया हो प्यार तो मिल ले
जिंदगी उसके इंतेज़ार में कटती जा रही है।

सुना है प्यार मोहताज है वफ़ा का
इसे वफ़ा की जज़ा नहीं मिलती है,
ये बाजार है बेवफा का
यह वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती है।

जरा सा चले फिर तुम थम गए
हम ही थे जो तुममें रम गए,
जो ज़ख्म थे दिल पे वो क्या तुमने कम दिए
फिर तुमने क्यूं दूर जाकर इतने ग़म दिए।

तुमसे बिछड़ के यूं लगा
जैसे कुछ टूट गया हो मुझमें,
तुम मुझसे दूर तो गए
पर फिर भी थोड़े छूट गए मुझमें।
Related Shayari :
Husband Se Breakup Ki Shayari

तुमसे आखिर दिल लगाया ही क्यूं
तुमको आखिर अपना बनाया ही क्यूं ,
तुम तो दूर चले गए हो तन्हा छोड़कर
तुमको आखिर मैने अपनाया ही क्यूं।

सब से लड़कर तुझको अपनाया
तू भी तो अपनी मर्जी से मेरे पास आया,
जो खूबी थी पहले अब वो कमी बन गई
तेरी यादें अब मेरी आंखों में नमी बन गई।

हमेशा साथ देने का वादा तोड़ दिया
मुझे तन्हा छोड़ दिया,
उसकी तन्हाई अब भी बहुत सताती है
मुझे उसकी बहुत याद आती है।

हर बात अधूरी है उसके बिना
हर शाम उसके बिना काँटते है,
उसी यादें रखी है संभाल के मैने
वो हम बस हर शाम खुद से बांटते है।

जी भर के उसने हंसाया ही नहीं
वो मेरे पास कभी आया ही नहीं,
ज़माने भर की तारीफ की उसकी
पर मुझे कभी खास बताया ही नहीं।
दिल पे हाथ रख के देखो
ये कई हिस्से में टूट गया है,
जिस को संभाल के रखना था
उसी के हाथों टूट गया है।
मुझे छोड़ना था तो बता देते
मेरे वफाओं का सिला देते,
मेरा साथ नहीं देना था तो
मुझे बेवफा तो ना बना देते।
हाथ थाम था तो दूर ना जाते
मुझे अपना तो बनाते,
मेरे पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा
काश तुम इतना तो समझ पाते।