Breakup Shayari in Hindi | ब्रेकअप शायरी

टूटे दिल की आवाज़ को अल्फ़ाज़ में पिरोना ही Breakup Shayari की खासियत है। जब जज़्बात शब्दों का सहारा लेते हैं, तो दर्द भी खूबसूरत लगने लगता है। यहाँ आप पाएंगे उन पलों की दास्तान, जो बिछड़ने के बाद दिल के करीब रह जाती हैं। आइए, इस सफर में दिल की गहराइयों को महसूस करें।

Sad Breakup Shayari

tumse dil lagana ek gunaah sa lagta hai

तुमसे दिल लगाना एक गुनाह सा लगता है
तुम्हारे पास आने से दिल डरता है,
तुमने किया है इस दिल के इतने टुकड़े
ये दिल अब प्यार से डरता है।

nadaan hai mann

नादान है मन इसे समझाएंगे
प्यार का नाकामयाबी इसे बताएंगे,
हसीन होती है मोहब्बत लोग कहते है
हम इस हसीन मोहब्बत का नकाब हटाएंगे।

kya pyaar karna ek gunaah tha

क्या प्यार करना एक गुनाह था
प्यार क्यों किसी के लिए तड़प जाता है,
किसी की याद में करता है छलनी दिल
और फिर अकेला छोड़ जाता है।

dil toota hai to toota rehne do

दिल टूटा है तो टूटा रहने दो
इसके तन्हा छूटा रहने दो,
पास में है प्यार अधूरा
दिल को तुम्हारी याद में खोया रहने दो।

kya umeed lagaun zamaane se

क्या उम्मीद लगाऊं ज़माने से
वो लगा है मुझे आजमाने में,
मुझे हर उस शख़्स ने तोड़ा है
जिस के लिए मैने सब कुछ छोड़ा है।

Related Shayari :

Love Breakup Shayari

tumse dil lagane ki saza mil rahi hai

तुमसे दिल लगाने की सजा मिल रही है
तुम्हारे पास आने से भी अब खौफ आता है,
तुमने मेरा प्यार समझा ही नहीं कभी
तुम्हे दिल लगाना ही नहीं आता है।

sab jurm mujhse hi mansoob the kya

सब जुर्म मुझसे ही मंसूब थे क्या
हर पल की सजा मैने पाई थी,
मोहब्बत में हर कोई होता है क्या दूर
या मेरी ही किस्मत में जुदाई थी।

jab wafa hota nahi to pyaar karte kyun ho

जब वफ़ा होता नहीं तो प्यार करते क्यों हो
किसी को दिल देकर इतना तड़पते क्यों हो,
प्यार में दिल टूटना तो आम बात है
दिल के टूटने से इतना डरते क्यों हो।

is hasi ke peeche bhi chhupa ek dard hai

इस हंसी के पीछे भी छुपा एक दर्द है
उस दर्द के राज तुम क्या ही जानो,
किसी की याद में गुजारो उमर भर
तब तुम अपने आप को सच्चा आशिक जानो।

dil toota hai

दिल टूटा है तो तुम्हारी यादों को गले लगाया है
तुम्हारी बातों को खुद में समाया है,
तुम्हारे जाने के बाद इस दिल ने
तुम को पहले से भी नजदीक पाया है।

Related Shayari :

Boyfriend Se Breakup Shayari

bharosa kiya tha tum pe

भरोसा किया था तुम पे
लगा था कभी नहीं छोड़ोगे,
दिल दिया था तुमको
लगा था कभी नहीं तोड़ोगे।

jab jaana hi tha to ilzam to na lagate

जब जाना ही था तो इज़लाम तो न लगाते
मोहब्बत में हमको बेईमान तो न बनाते,
दूर जाकर भी तुमने पा लिया क्या
पास रहकर पूरी मोहब्बत तो निभाते।

dil ko mere do tukdon mein cheer diya hai

दिल को मेरे दो टुकड़ों में चीर दिया है
दूर जाने पे तुमने मजबूर किया है,
यूं तो बस दुआएं निकलती थी होंठो से
पर तुमने बद्दुआएं देने पे मजबूर किया है।

woh chhor gaya hai

वो छोड़ गया है, दिल अब मान जा
वो तोड़ गया है,दिल अब जान जा,
मुझे प्यार में उसने आजमाया बहुत है
न छोड़ के जाने के, झूठे वादे खाया बहुत है।

uski kitaab thi to harf uske hi honge

उसकी किताब थी तो हर्फ उसके ही होंगे
क्या प्यार में सारे जुर्म मेरे ही होंगे,
मेरे अंदर के,ज़ख़्म भी देखो यारो
बाहर से तो सब निर्दोष ही मालूम होंगे।

Friendship Breakup Shayari

har baat ka ab hausla hi khatam

हर बात का अब हौसला ही खत्म
जो मिट न सका वो फासला ही खत्म,
जो काम ही न आए दोस्ती में
उस दोस्त की बात ही खत्म।

dosti mein samay na do

दोस्ती में समय न दो, तो टूट जाती है
हर दोस्त समय निकल ही लेता है,
जो बदल गया, उसके पास समय कहां
वो दोस्त बस धोखा देता है।

ab rooth ke door chala gaya hai

अब रूठ के दूर चला गए है
अब वो वापस नहीं आएगा,
जिसने साथ ही नहीं दिया आखिर तक
वो दोस्ती के क्या मायने समझाएगा।

agar tum dosti mein na dagaa dete

अगर तुम दोस्ती में न दगा देते
हम साथ मिलकर सारे जहां को हरा देते,
जो तुम न जाते दूर हमसे
तो दोस्ती क्या होती है सबको बता देते।

tumko hi bas apna maana hai dost

तुमको ही बस अपना माना है दोस्त
स्कूटी पे बैठककर कर हर सड़क छाना है।
पैसा पाकर तू पलट गया एक दम
क्या पैसे को ही तूने दोस्त माना है।

Related Shayari :

Girlfriend Se Breakup Shayari

aakhiri faisle tak tera intezaar tha

आखिरी फैसले तक तेरा इंतेज़ार था
मुझे लगा था तुझे मुझसे प्यार था,
प्यार नहीं था तो बता तो देती
दिल तोड़कर यूं सजा तो न देती।

usse manana aaj bhi yaad aata hai

उसे मनाना आज भी याद आता है
जो पास आता है वो दूर क्यूं जाता है,
प्यार आज भी नए चेहरे दिखाता है
जिसके पाने की चाह हो, वहीं छोड़ जाता है।

socha to tha pa lenge tujhe

सोचा तो था पा लेंगे तुझे
पर किस्मत को कुछ ओर मंजूर था,
तेरा दिल दुखाना, तोड़ जाना सब मालूम था
पर दिल के आगे मजबूर था।

tumhare yaadon ne ghera banaya hua hai

तुम्हारे यादों ने घेरा बनाया हुआ है
तुमने ये कैसा जाल बनाया हुआ है,
समय समय की बात है जो कल अपना था
आज वो पराया बना हुआ है।

dil mera toota hai

दिल मेरा टूटा है, टूटे दिल में घर बनाया है
मैने उसको अपने दिल के महफूज कोने में छुपाया है,
बहुत दर्द देता है, वो मुझको हर पल
उससे दूर होने के बाद भी, उसको नहीं भुलाया है।

Breakup Ke Baad Ki Motivational Shayari

jo chala gaya, ab wo wapas nahi aayega

जो चला गया अब वो वापस नहीं आएगा
भूल जा उसको वरना बहुत तड़पाएगा,
जो अपना था ही नहीं उसे क्या याद करना
क्या कोई अपना तुझे छोड़ के जायेगा।

dard to aisa diya hai ki dil tadap gaya hai

दर्द तो ऐसा दिया है कि दिल तड़प गया है
क्या वो मुझे सच में भूल गया है,
तो हम भी उसे एक दिन भूल जायेंगे
क्या उसी की याद में जिंदगी भर आंसू बहाएंगे।

aansoo uske liye bahaon jo anmol ho

आंसू उसके लिए बहाओं जो अनमोल हो
फ़ज़ूल लोगों के लिए आंसू क्या बहाना,
प्यार तो होता ही है एक धोखा
किसी के लिए क्यों मर जाना।

chhoro kya rakha hai mohabbat mein

छोड़ो क्या रखा है मोहब्बत में
बस ग़म और रुसवाई है,
हीर को भी नहीं मिली रांझा की मोहब्बत
ये मोहब्बत कब किसके काम आई है।

kya saari zindagi aise hi rehna hai

क्या सारी ज़िन्दगी ऐसे ही रहना है
उसकी याद में खोए रहना है,
प्यार ही तो है, दूसरा मिल जाएगा
जो प्यार की कद्र करेगा, उसी से प्यार किया जाएगा।

Realated Sahyari : Breakup Motivational Shayari

Breakup Ke Baad Shayari 2 Line

e

bichadkar tujh se

बिछड़कर तुझ से, खुद में खो गया हूं।
अब कोई नहीं भाता मुझे, मैं मेरा हो गया हूं।

adhoora khwaab mera

अधूरा ख्वाब मेरा, यूं हो गया है।
मेरा मन मेरे बस में नहीं, तुझ में कही खो गया है।

bichadkar tera hansna, mere liye ek dard hai

बिछड़कर तेरा हंसना, मेरे लिए एक दर्द है।
ग़म सिर्फ मेरे हिस्से में ही क्यूं, तू क्या बेदर्द है।

mohabbat ko bhoolkar

मोहब्बत को भूलकर, मैने एक मिसाल दी है।
अब तेरे बिना, जीने की आदत डाल ली है।

mohabbat mein jo tujhse mila

मोहब्बत में जो तुझसे मिला, वो अब अधूरा है।
क्या मुझ से बिछड़ के, तू अब पूरा है।

Related Shayari : 2 Line Shayari

Attitude Breakup Shayari

main banda hoon kamal ka

मैं बन्दा हूं कमाल का
मुझे ये प्यार के रंग न दिखाना,
दिल टूटा हुआ आशिक हूं मैं
मुझे प्यार में न आजमाना।

pyaar mein kiya intezaar hai

प्यार में किया इंतेज़ार है
एटीट्यूट तो हम दिखाएंगे,
मेरे आगे वो ही खड़े हो बस
जो सारी उम्र एक महबूबा से प्यार कर पाएंगे।

mujhe laga tha

मुझे लगा था वो मेरा दिल तोड़ जाएगा
मुझे इस दर्द के दल- दल में छोड़ जाएगा,
मैने इंतेज़ार ही नहीं किया कभी उसका
मुझे पता था वो कभी लौटकर नहीं आएगा।

zindagi veeran thi

ज़िन्दगी वीरान थी सताने लगी
वो मुझे छोड़ने के बहाने बनाने लगी,
दूर जाने का बहाना, चाहिए थे जिसको
हमने छोड़ दिया, उससे पहले ही उसको।

chhor ke humein jo jaoge

छोड़ के हमें जो जाओगे
तुम कभी तो पछताओगे,
कोई प्यार नहीं करेगा मेरे जैसा
मेरे जैसे प्यार को तरस जाओगे।

Realted Shahyari :

Best Breakup Shayari

dil tootne ki awaaz nahi hoti

दिल टूटने की आवाज नहीं होती
मोहब्बत किसी के लिए खास नहीं होती,
जब नफरत हो जाती है किसी से
तो हर वक्त उसकी यादें पास नहीं होती।

ek umeed hi uska intezaar karwa rahi hai

एक उम्मीद ही उसका इंतेज़ार करवा रही है
कोई कह दे उससे मेरी जान जा रही है,
अगर एक लम्हा किया हो प्यार तो मिल ले
जिंदगी उसके इंतेज़ार में कटती जा रही है।

suna hai pyaar mohtaj hai wafa ka

सुना है प्यार मोहताज है वफ़ा का
इसे वफ़ा की जज़ा नहीं मिलती है,
ये बाजार है बेवफा का
यह वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती है।

zara sa chale phir tum tham gaye

जरा सा चले फिर तुम थम गए
हम ही थे जो तुममें रम गए,
जो ज़ख्म थे दिल पे वो क्या तुमने कम दिए
फिर तुमने क्यूं दूर जाकर इतने ग़म दिए।

tumse bichad ke yun laga

तुमसे बिछड़ के यूं लगा
जैसे कुछ टूट गया हो मुझमें,
तुम मुझसे दूर तो गए
पर फिर भी थोड़े छूट गए मुझमें।

Related Shayari :

Husband Se Breakup Ki Shayari

tumse aakhir dil lagaya hi kyun

तुमसे आखिर दिल लगाया ही क्यूं
तुमको आखिर अपना बनाया ही क्यूं ,
तुम तो दूर चले गए हो तन्हा छोड़कर
तुमको आखिर मैने अपनाया ही क्यूं।

sab se ladkar tujhko apnaya

सब से लड़कर तुझको अपनाया
तू भी तो अपनी मर्जी से मेरे पास आया,
जो खूबी थी पहले अब वो कमी बन गई
तेरी यादें अब मेरी आंखों में नमी बन गई।

hamesha saath dene ka wada todh diya

हमेशा साथ देने का वादा तोड़ दिया
मुझे तन्हा छोड़ दिया,
उसकी तन्हाई अब भी बहुत सताती है
मुझे उसकी बहुत याद आती है।

har baat adhoori hai uske bina

हर बात अधूरी है उसके बिना
हर शाम उसके बिना काँटते है,
उसी यादें रखी है संभाल के मैने
वो हम बस हर शाम खुद से बांटते है।

jee bhar ke usne hansaya hi nahi

जी भर के उसने हंसाया ही नहीं
वो मेरे पास कभी आया ही नहीं,
ज़माने भर की तारीफ की उसकी
पर मुझे कभी खास बताया ही नहीं।

दिल पे हाथ रख के देखो
ये कई हिस्से में टूट गया है,
जिस को संभाल के रखना था
उसी के हाथों टूट गया है।

मुझे छोड़ना था तो बता देते
मेरे वफाओं का सिला देते,
मेरा साथ नहीं देना था तो
मुझे बेवफा तो ना बना देते।

हाथ थाम था तो दूर ना जाते
मुझे अपना तो बनाते,
मेरे पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवा
काश तुम इतना तो समझ पाते।