Cute Love Shayari in Hindi | क्यूट लव शायरी

Cute Love Shayari एक मीठा सा जज़्बात है, जिसमें प्यार की मासूमियत और दिल की बातें छुपी होती हैं। हर शायरी आपके रिश्ते को बना देगी और भी खास। पढ़ें प्यारी शायरियाँ और शेयर करें अपने खास के साथ। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।

हाथों में तेरा हाथ हो
दिल कभी ना उदास हो,
तू रहे मेरे पास हमेशा
तेरे- मेरा उम्र भर का साथ हो।

एक जिंदगी बीता दी तेरे साथ
अभी मौत तेरे साथ आनी है,
जिंदगी में रिहाई मुमकिन नहीं
तेरे साथ उम्र बितानी है।

बहुत खूबसूरत हो तुम
तुम्हे देखते का मन करता है,
जितना देखूं प्यार बढ़ता है
मेरा मन तुझसे नहीं भरता है।

Related Shayari :

तू मेरी हो जाए
तेरे साथ दुनिया सारी घूम लूं,
पास करके मैं तुझे
तेरा माथा चूम लूं।

कभी मुझसे दूर ना जाना
मुझे अपनी बाहों में भर लो,
रहना है उम्र भर तुम्हारे साथ
हाथ मेरा ना छोड़ों, पकड़ लो।

चलो साथ में मेरे
अभी बहुत दूर जाना है,
अभी तो थामा है हाथ तुम्हारा
अभी पूरी उम्र तुम्हारे साथ बिताना है।

बागों में जैसे फूल खिले
हम दोनों रोज़ मिले,
तेरे बिना एक पल ना बिताऊं
रोज़ तेरे प्यार में और खो जाऊं।

नाराज़ हो जाओ तो तुमको मनाऊं
तुमको छोड़कर कहा मैं जाऊं,
तेरा साथ निभाता चला जाऊं
तेरे बिना एक पल भी ना जी पाऊं।

Related Shayari:

आंखों में तेरी देखा है प्यार
तुझे पाना सपना लगता है,
तुझे पा लूंगा मैं एक दिन
मुझे तू अपना लगता है।

तेरी आवाज अच्छी लगती है
तेरे पास आने को जी चाहता है,
तुझे कर लूं अपनी बाहों में
तुझे अपनी दुल्हन बनाने को जी चाहता है।

मेंहदी तुम पे है जचती
तुम अपना मुझको बनाना,
अपने हाथों को तुम सजाना
मेरे नाम की मेंहदी लगाना।

चांदनी रात हो, तुम मेरे पास हो
खो जाऊं मैं तुममें,
तुम्हारी बाहों में सर रखकर
पूरी रात तुमसे बात हो।

हर वक्त मेरी सोच में तू है
तुझे हर वक्त चाहा है,
मेरी जिंदगी का हर लम्हा
तेरे साथ ही बिताया है।

तू मेरे पास में हो
मेरी बाहों में समा जाए,
तू प्यार करे मुझसे इतना
तेरा प्यार रोज़ बढ़ता जाए।

Related Shayari

एक तू ही तो है
जिसे मुझ पे इतना प्यार आता है,
हज़ारों की भीड़ में
दिल तुझे ही चाहता है।

काश जिंदगी मिलती दुबारा
दूसरी भी तेरे साथ बिताता,
जी नहीं सकता तेरे बिन
हर जिंदगी साथ चलते जाता।

अभी तो साथ दिया है
निभाना अभी बाकी है,
ये तो शुरुआत है अभी
पूरी उम्र का तू मेरा साथी है।

तेरी प्यारी- प्यारी जिद
प्यार का अहसास कराती है,
जैसे मिली हो पहली बार
रोज़ प्यार बढ़ाती है।

मोहब्बत में हम दोनों साथ चले
हर कदम अब साथ बढ़ाना है,
तेरे बिना चलना नहीं एक कदम
तेरा साथ जीवन निभाते जाना है।

तुझसे मिलना गोदी में
मेरा सिर प्यार से सहलाना
मेरे साथ तेरा मुस्कुराना
हाथ पकड़ के मुझे अपना बताना।

Related Shayari :