Dosti Nibhane ki Shayari | दोस्ती निभाने की शायरी

Dosti Nibhane Ki Shayari में पढ़ें सच्ची दोस्ती निभाने और साथ देने वाले जज़्बातों को बयां करती शानदार शायरियां। यहां मिलेगी दोस्ती की अहमियत, वफादारी और रिश्ते को मजबूत करने वाली दिल छूने वाली शायरी। अपने सच्चे दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और रिश्ते को और भी खास बनाएं।

तेरे साथ हर मोड़ पे
दोस्ती निभाना है,
राह जितनी मुश्किल हो
तेरे साथ चलते जाना है।

दोस्त के लिए जान हाज़िर
दोस्ती आखिरी सांस तक निभाएंगे,
कोई हाथ उठा के देखे मेरे दोस्त पर
उसको कांधे पे घर ले जायेंगे।

दूरी को कभी बीच में ना लाना
दोस्ती हर पल निभाना,
चलना हर राह में साथ
अपनी दोस्ती है खास बनाना।

तेरे जैसा दोस्त कहां
मेरे साथ तू जचता है,
तू रहता है हर मुश्किल में पास
तेरे आगे सब रिश्ता फीका लगता है।

दोस्ती में धोखा नहीं देते
हर पल साथ निभाते है,
दोस्त हो वफादार
तो दोस्त, भाई बन जाते है।

Related Shayari :

दोस्त मुझे बनाया है
तूने दोस्ती निभाया है,
जब भी पड़ी मुसीबत
तुझे साथ पाया है।

हर मुश्किल से निकाल लेता है
मेरा दोस्त हर पल साथ देता है,
लगा लेता है गले मुझे हंसकर
मेरे साथ हर ग़म बाँट लेता है।

तेरा साथ ही ज़िंदगी है
तेरी दोस्ती ही बंदगी है,
साथ चलना ताउम्र
तेरी मुकुराहट ही मेरी खुशी है।

साथ चले तू मेरे
अपनी दोस्ती निभाता जा,
हो अपनी दोस्ती खास
मुझे दोस्ती का अहसास दिलाता जा।

दूरियां चाहे जितनी हो
साथ कभी ना छूटे,
दोस्ती निभाओ तुम ऐसे
दोस्त कभी ना रूठे।

Related Shayari:

दोस्ती निभाना सब को नहीं आता
दोस्ती में वफादारी दिखानी होती है,
जब भी होता है दोस्त को काम
हाज़री लगानी होती है।

दोस्त मुश्किल में
सारे ग़म भुला जाता है,
देता है दोस्त मुश्किल वक्त में साथ
अपनी दोस्ती निभा जाता है।

नाम तेरा अमर रहेगा
दोस्ती अपनी तू निभाएगा,
उमर भर रहेगा ये रिश्ता
कोई दोस्ती अपनी ना तोड़ पाएगा।

दोस्ती का अहसास बड़ा है
दोस्त हर मुश्किल में खड़ा है,
वक्त पे आया जो हर दम साथ
रिश्तेदारों से भी दोस्त बड़ा है।

बिन बोले कुछ समझ जाता है
मेरी आंख में आंसू नहीं देख पाता है,
हर वक्त ज़िंदगी में साथ देता है
अपनी दोस्ती बेझिझक निभाता है।

हर पल मेरा जिसने सजाया है
जिसको हर पल साथ खड़ा पाया है,
कैसे छोड़ दूं उस दोस्त को मैं
जिसने ज़िंदगी भर मेरा साथ निभाया है।

Related Shayari:

दूरियां चाहे जितनी हो
मेरा दोस्त मुश्किल में काम आया है,
दोस्ती निभाते है कैसे
मेरे दोस्त ने मुझे बताया है।

दोस्त एक ही हो
पर साथ देता जाए,
जब भी पड़े ज़रूरत
अपनी दोस्ती निभाए।

सच्चे दोस्त कम मिलते है
पूरी उम्र साथ निभाते है,
जब भी लड़खड़ाओ ज़िंदगी में
हाथ देकर सहारा बन जाते है।

उदास होता हूं तो सहारा बनता है
मुझे मुश्किल से निकल लेता है,
मेरा दोस्त आंसू नहीं आने देना
बुरे वक्त में मेरा हाथ थाम लेता है।

Related Shayari : Dosti Bharosa Shayari