First Love Shayari in Hindi | फ़र्स्ट लव शायरी

First Love Shayari पहली मोहब्बत के उस अनमोल एहसास को बयां करती है, जिसे कोई कभी नहीं भूलता। हर शायरी में है दिल की धड़कन,और सच्चे प्यार की मिठास। पढ़ें ये खास शायरियाँ और यादों में फिर से जिए पहला प्यार। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।

tumhaari nazrein mujhse takraana

तुम्हारी नज़रे मुझसे टकराना
तुम्हारी आंखों में खो जाना,
उफ्फ मेरी पहली मोहब्बत
तुम्हे देखते ही प्यार हो जाना।

tera naam labon pe sajaliya

तेरा नाम लबों पे सजा लिया है
तुझे दिल में बसा लिया है,
पहली दफा जो देखा तुझको
खुद को तेरे हवाले किया है।

pehla pyaar khaas hota hai

पहला प्यार ख़ास होता है
दिल के बेहद पास होता है,
ना भूले उम्र भर की बातों को
हर लम्हा प्यारा एहसास होता है।

Related Shayari :

pehla ishq sachcha lagta hai

पहला इश्क़ सच्चा लगता है
हर लम्हा अपना लगता है,
भले ही मिल ना पाए वो
फिर भी दिल उसके लिए धड़कता है।

pehla pyaar bhulaaya nahin jaata

पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
चाह कर भी घटाया नहीं जाता,
वो एहसास दिल में बस जाता है
जो उम्र भर मिटाया नहीं जाता।

tumse nazar mili

तुमसे नज़र मिली
जुड़ गए हर जज़्बात,
रुक गया मेरा वक्त
मिल गया उमर भर का साथ।

pehla pyaar bhulaaya nahi jaata

पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
अहसास हमेशा रहता है,
तुम्हारे साथ बीता हर लम्हा
तुम्हारी कहानी कहता है।

bin kahe tu sab samajh gaya

बिन कहे तू सब समझ गया
मेरा दिल तुझमें ही रह गया,
तेरी मुस्कुराहट पे मैं फिदा हो गया
मैं तुझ में खोया तो खोया रह गया।

Related Shayari:

pehli nazar mein dil

पहली नज़र में दिल तुझ पर आ गया
तेरी हर अदा में जादू छा गया,
तू पास आया तो सांसें थम गई
तेरा प्यार मुझ में समा गया।

pehla pyaar tumse ho gaya

पहला प्यार तुमसे हो गया
दिल तुममें ही खो गया,
अब रह नहीं सकता मैं तेरे बिन
ये दिल तेरा हो गया।

tere saath chalta rahoon

तेरे साथ चलता रहूं
तेरे बिन कही ना जाऊं,
तू है पहला प्यार मेरा
तुझे मैं खुद में समाऊं।

pehla pehla ishq

पहला-पहला इश्क
खास लगने लगा है,
तेरा नाम मेरे नाम से
अब जुड़ने लगा है।

pehla ishq mera

पहला इश्क मेरा
तुझसे जुड़ता है,
मैं कही भी रहूं
दिल तेरे लिए धड़कता है।

usi gali mein aana-jaana hai

उसी गली में आना जाना है
जहां उसकी नज़रे टकराना है,
दिल में जागी पहली मोहब्बत
उसकी नज़रों से मैने पहचाना है।

Related Shayari

haar na maanna

हार ना मानना
लड़ते जाना है,
पहली मोहब्बत है तुम्हारी
उसे तुमको पाना है।

teri muskurahat pe

तेरी मुस्कुराहट पे
दिल हार बैठा हूं,
प्यार किया है पहला
सारे वार मुस्कुरा कर सहता हूं।

nazron se jab tu dil mein aaya

नज़रों से जब तू दिल में आया
सिर्फ तुझे ही मैने अपनाया,
तेरी हँसी में कुछ बात थी
सारी ज़िंदगी तुझसे प्यार जताया।

tujhe dekhaa

तुझे देखा और मैं खो गया
सारा जहान तू हो गया,
पहली मोहब्बत थी या जादू
हर ख्वाब तेरा हो गया।

tera naam har pal sajaaya hai

तेरा नाम हर पल सजाया है
दिल ने तुझको ही चाहा है,
पहली मोहब्बत का ये असर है
तू ही मेरे दिल में समाया है।

dard mein bhi ye dil

दर्द में भी ये दिल मुस्कुराया है
पहली मोहब्बत की सज़ा पाया है,
तूने समझा ही नहीं कभी मुझे
हर बार मेरी मोहब्बत ठुकराया है।

Related Shayari :