First Love Shayari in Hindi | फ़र्स्ट लव शायरी
First Love Shayari पहली मोहब्बत के उस अनमोल एहसास को बयां करती है, जिसे कोई कभी नहीं भूलता। हर शायरी में है दिल की धड़कन,और सच्चे प्यार की मिठास। पढ़ें ये खास शायरियाँ और यादों में फिर से जिए पहला प्यार। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।

तुम्हारी नज़रे मुझसे टकराना
तुम्हारी आंखों में खो जाना,
उफ्फ मेरी पहली मोहब्बत
तुम्हे देखते ही प्यार हो जाना।

तेरा नाम लबों पे सजा लिया है
तुझे दिल में बसा लिया है,
पहली दफा जो देखा तुझको
खुद को तेरे हवाले किया है।

पहला प्यार ख़ास होता है
दिल के बेहद पास होता है,
ना भूले उम्र भर की बातों को
हर लम्हा प्यारा एहसास होता है।
Related Shayari :

पहला इश्क़ सच्चा लगता है
हर लम्हा अपना लगता है,
भले ही मिल ना पाए वो
फिर भी दिल उसके लिए धड़कता है।

पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
चाह कर भी घटाया नहीं जाता,
वो एहसास दिल में बस जाता है
जो उम्र भर मिटाया नहीं जाता।

तुमसे नज़र मिली
जुड़ गए हर जज़्बात,
रुक गया मेरा वक्त
मिल गया उमर भर का साथ।

पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
अहसास हमेशा रहता है,
तुम्हारे साथ बीता हर लम्हा
तुम्हारी कहानी कहता है।

बिन कहे तू सब समझ गया
मेरा दिल तुझमें ही रह गया,
तेरी मुस्कुराहट पे मैं फिदा हो गया
मैं तुझ में खोया तो खोया रह गया।
Related Shayari:

पहली नज़र में दिल तुझ पर आ गया
तेरी हर अदा में जादू छा गया,
तू पास आया तो सांसें थम गई
तेरा प्यार मुझ में समा गया।

पहला प्यार तुमसे हो गया
दिल तुममें ही खो गया,
अब रह नहीं सकता मैं तेरे बिन
ये दिल तेरा हो गया।

तेरे साथ चलता रहूं
तेरे बिन कही ना जाऊं,
तू है पहला प्यार मेरा
तुझे मैं खुद में समाऊं।

पहला-पहला इश्क
खास लगने लगा है,
तेरा नाम मेरे नाम से
अब जुड़ने लगा है।

पहला इश्क मेरा
तुझसे जुड़ता है,
मैं कही भी रहूं
दिल तेरे लिए धड़कता है।

उसी गली में आना जाना है
जहां उसकी नज़रे टकराना है,
दिल में जागी पहली मोहब्बत
उसकी नज़रों से मैने पहचाना है।
Related Shayari

हार ना मानना
लड़ते जाना है,
पहली मोहब्बत है तुम्हारी
उसे तुमको पाना है।

तेरी मुस्कुराहट पे
दिल हार बैठा हूं,
प्यार किया है पहला
सारे वार मुस्कुरा कर सहता हूं।

नज़रों से जब तू दिल में आया
सिर्फ तुझे ही मैने अपनाया,
तेरी हँसी में कुछ बात थी
सारी ज़िंदगी तुझसे प्यार जताया।

तुझे देखा और मैं खो गया
सारा जहान तू हो गया,
पहली मोहब्बत थी या जादू
हर ख्वाब तेरा हो गया।

तेरा नाम हर पल सजाया है
दिल ने तुझको ही चाहा है,
पहली मोहब्बत का ये असर है
तू ही मेरे दिल में समाया है।

दर्द में भी ये दिल मुस्कुराया है
पहली मोहब्बत की सज़ा पाया है,
तूने समझा ही नहीं कभी मुझे
हर बार मेरी मोहब्बत ठुकराया है।
Related Shayari :