Happy Birthday Shayari in Hindi | हैपी बर्थडे शायरी

जीवन के खास पलों को और भी यादगार बनाने के लिए पेश है दिल छू लेने वाली Happy Birthday Shayari, जो हर शब्द में खुशियों की मिठास घोल दे। बर्थडे का ये जश्न आपके अपनों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा और दिल को छू जाएगा। आइए, अपनी भावनाओं को इन खूबसूरत शब्दों में पिरोएं।

Happy Birthday My Love Shayari

ab saath chhoot paana naa mumkin hai

अब साथ छूट पाना ना मुमकिन है
सोचता नहीं मन कुछ भी, उसके बिन है,
आज उसका जन्मदिन है
जिसके साथ मेरा हर दिन है।
Happy Birthday My Love.

wo jo mujh mein rehta hai

वो जो मुझमें रहता है
अब उसका ही बस नाम लेना है,
अब रोज़ दिन गिन रहा हूं
मुझे रात 12 अपनी जान को जन्मदिन की बधाई देना है।
Happy Birthday My Jaan.

chhoti chhoti khwahish rakhti hai

छोटी छोटी ख्वाहिश रखती है
मुझे वो बहुत पसंद करती है,
आ रहा है उसका जन्मदिन
वो गिफ्ट में बस मुझे मांगा करती है।
Happy birthday My Love.

Related Shayari :

aaj sab kuch saja doon

आज सब कुछ सजा दूं
तुझे मैं रोज दुआ दूं ,
तेरे जन्मदिन वाली दिन
अपने हाथों से केक खिला दूं ।
Happy birthday.

naraz na ho tu yun

नाराज़ ना हो तू यूं
अब ना रूठ मुझसे तू,
अब तो मान जाओ जान
हैप्पी बर्थडे टू यूं ।
Happy Birthday Meri Jaan.

Related Shayari :

Happy Birthday Friend Shayari

jug Jug Jiye Tu

जुग जुग जिए तू
सदा खुश रहे तू,
मेरे दोस्त का दिन है आज
मेरे दोस्त हैप्पी बर्थडे टू यूं।
Happy Birthday Dost.

yaaro ke yaar ka din

यारो के यार का दिन
आज उसका जन्मदिन है,
खूब धूम से आज का दिन मनाएंगे
कोई कंजूसी न दिखाएंगे।
Happy birthday My friend!

tu kahe to khushiyan tere paas sameet doon

तू कहे तो खुशियां तेरे पास समेट दूं
तेरा ग़म तुझसे निकाल के फेक दु,
हर दिन हो तेरा जैसे आज का है दिन यूं
मेरे दोस्त हैप्पी बर्थडे टू यूं ।

aaj ka din bada suhaana hai

आज का दिन बड़ा सुहाना है
बहुत सी तैयारी कराना है,
दोस्त के हाथों से केक कटाना है
दोस्त के हैप्पी बर्थडे में जाना है।
Happy Birthday Dost.

bahut mubarak ho tujhe

बहुत मुबारक हो तुझे
तुझे ढेर सारी बधाई,
मेरे दोस्त की जन्मदिन
ढेर सारी खुशियां लाई।
Happy Birthday To You.

Happy Birthday Brother Shayari

mera bhai meri jaan hai

मेरा भाई मेरी जान है
आज उसके दिन की पहचान है,
आज मचेगी धूम शहर में
आज बर्थडे का इंतेज़ाम है।
Happy Birthday Bhai.

tere saath har din lagta hai khaas

तेरे साथ हर दिन लगता है खास
तू मेरा भाई है बिंदास,
आज तेरा जन्मदिन है, तू न होना उदास
ऊपरवाला करे सारी खुशियां हो जीवन भर तेरे पास।
Happy birthday brother.

tu mera bhai hai

तू मेरा भाई है
तूने हर कदम पे चलना सिखाया है,
आज बहुत खुश हूं मैं
मेरे भाई का हैप्पी बर्थडे आया है।
Wish you a happy birthday!

tune zindagi ke har kaanton se bachaya hai

तूने जिंदगी के हर कांटों से बचाया है
अपने भाई होने का फ़र्ज़ निभाया है,
आज करेंगे खूब पार्टी धूम धाम से
आज मेरे भाई का जन्मदिन आया है।
Top wala happy birthday Bhai.

तू है मेरा भाई है, तुझसे ही जीवन में रौशनी है
तेरे होने से ही तो मेरी ज़िन्दगी है,
जन्मदिन मुबारक हो भाई
तेरा होना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।
Happy Birthday Bhai.

Happy Birthday Jaan Shayari

aaj jinka mere upar saaya hai

आज जिनका मेरे ऊपर साया है
जिसने मेरा हर दिन बनाया है,
जिनसे मैं हूं, मेरा दिल जिसने चुराया है
आज उसका जन्मदिन आया है।
Happy birthday husband ji.

lambi umar hamesha bani rahe

लंबी उमर हमेशा बनी रहे
वो मुझसे हमेशा जुड़ी रहे,
जिसका है आज जन्मदिन
वो मेरे नाम से ही सजती रहे।
Happy birthday my love!

tere saath har pal ka lutf uthate hain

तेरे साथ हर पल का लुत्फ़ उठाते है
तेरी धड़कन में अपनी धड़कन मिलाते हैं,
मेरी जीवन में आए तू हर बार, जन्मदिन के रूप में
बस यही ख्वाहिश, ज़िन्दगी से बार बार चाहते है।
Happy birthday!

tere bina jeena ek khwaab lagta hai

तेरे बिना जीना एक ख्वाब लगता है,
तेरी बिना सब खाली एहसास लगता है,
मुझे मनाना है मेरा जन्मदिन तेरे साथ
दूर रहता है तू, तो बर्थडे भी उदास लगता है।
Wish you a happy birthday!

Related Shayari :

happy birthday bolna ek bahana hai

हैप्पी बर्थडे बोलना एक बहाना है
केक तुम्हारे हाथों से खाना है,
तुमसे बातें करके बुरी यादें भुलाना है
तुमको अपने करीब लाना है।
Happy birthday Jaan.

Happy Birthday Papa Shayari

meri jaan jisme basti hai

मेरी जान जिसमे बस्ती है
जिससे मेरी हस्ती है,
आज उसका जन्मदिन आया है
अपने साथ खुशियां लाया है।
Happy birthday papa.

har khushi mein saath paaya hai

हर खुशी में साथ पाया है
हर ग़म उस की वजह से भूल पाया है,
जो है मेरे साथ खड़ा हर दम
आज उस पिता का जन्मदिन आया है।
Happy birthday pitaji।

aaj mithai baantenge

आज मिठाईयां बांटेंगे
आज नहीं वो किसी को डांटेंगे,
आज के दिन घर सजाएंगे
पिताजी का जन्मदिन खुलकर मनाएंगे।
Happy Birthday Super Papa.

jisne mujhe chalna sikhaya

जिसने मुझे चलना सिखाया
जिसने बुरे लोगों से लड़ना सिखाया,
आज उसका 60 वा जन्मदिन आया
वो पिता आज मेरे सामने बूढ़ा हो आया।
Happy Birthday Father Sahab.

Related Shayari :

kabhi aanch na aane di mujhpe

कभी आंच न आने दी मुझपे
हमेशा मुझ को बचाया है,
क्या दे सकती हूं गिफ्ट में पिताजी के जन्मदिन पे
जिससे मैने सब कुछ पाया है।
Happy birthday to you Papa.

Happy Birthday Bhabhi Shayari

bhabhi mere maan mera sammaan hai

भाभी मेरी मान मेरा सम्मान है
भाभी मेरी घर की शान है,
हैप्पी बर्थडे उस भाभी को
जो मेरी मां के समान है।
Happy birthday bhabhi ji !

jisne mera ghar sambhaala hai

जिसने मेरा घर संभाला है
देवर को भाई माना है,
उस भाभी को जन्मदिन की बधाई
जिसने मुझको मां जैसा पाला है।
Happy Birthday Pyari Bhabhi Ji.

bhabhi ka janmadin bahut khaas ho

भाभी का जन्मदिन बहुत खास हो
भाभी के चेहरे पे हमेशा मुस्कान हो,
भाई का और तुम्हारा हर पल साथ हो
तुम्हारा जन्मदिन बहुत बहुत बिंदास हो।
Happy birthday to you bhabhi !

tere janmadin pe khwahish yahi hai hamari

तेरे जन्मदिन पे ख्वाहिश यही है हमारी,
तेरी जिंदगी में हर कदम पे हो सवारी,
रहे खुशिया हमेशा तेरे साथ
बने आप भाई की रानी पहने मोती का ताज।
हैप्पी बर्थडे भाभी!

bhabhi ne poora kirdar nibhaya

भाभी ने पूरा किरदार निभाया
भाभी ने एक बहन बनकर दिखाया है,
जिसने ली नहीं छुट्टी एक दिन घर के काम से
आज उस भाभी का जन्मदिन आया है।
Happy birthday bhabhi ji !

Happy Birthday Mother Love Shayari

jiske bina ghar veeraan ho

जिसके बिना घर वीरान हो
जिसके बिना हर पल सुनसान हो,
आज है उसका दिन जिसने मेरी पहचान हो
हैप्पी बर्थडे मां तुम मेरी जान हो।
Happy Birthday Maa!

jab tak hai kadr nahi karte

जब तक है कदर नहीं करते
मां के पास बसर नहीं करते,
मां का जन्मदिन भूल जाते है
छोटी छोटी खुशियां मां से छीन के ले जाते है।
Wish You A Happy Birthday Maa.

tumse hi to roshan hua hai mera jahan

तुमसे ही तो रोशन हुआ है मेरा जहान
तुम्हारा मैं हर दिन का कर्ज कैसे चुकाऊं,
यूं तो सारी खुशी दे नहीं सकता तुमको मां
आ, आज खास मौके पे तेरा जन्मदिन मनाऊं।
Happy Birthday Mata ji!

teri mamta se saji hai meri duniya

तेरी ममता से सजी है मेरी दुनिया,
तेरी खुशियों के बिना मेरा हर पल बेकार है,
तू है मेरी ताकत, तू है मेरी राह,
तेरे जन्मदिन पर, तेरी दुआ के तलबगार है।
Happy Birthday Ammi.

maa ki godi mein hi saari masti hai

मां की गोदी में ही सारी मस्ती है
मां के बिना हर खुशी अधूरी सी लगती है,
मां के होने से ही मेरी हस्ती है
हैप्पी बर्थडे मा जिसमें मेरी जान बस्ती है।
Happy Birthday Maa.

Related Shayari:

Boyfriend Happy Birthday Shayari

mujhe har khushi usne di hai

 मुझे हर खुशी उसने दी है
अब मेरी बारी है,
उसे देंगे सरप्राइज़
उसके जन्मदिन की पूरी तैयारी है।
Happy Birthday My Love!

saari khushiyan uske liye hai

सारी खुशियां उसके लिए है
उसने मेरा हर दिन सजाया है,
आज का दिन बनाना है खास
आज उसका जन्मदिन आया है।
Happy Birthday Shona.

khushiyon se bhara tumhara din ho

खुशियों से भरा तुम्हारा दिन हो
तुम्हारा हर काम मुमकिन हो,
हर अधूरी दुआ हो तुम्हारी पूरी
खुशियों से भरा तुम्हारा जन्मदिन हो।
Wish You Happy Birthday My Love.

mere saath bitana wo din

मेरे साथ बिताना वो दिन
जो दिन बहुत खास है,
बहुत हुआ इंतेज़ार अब
मेरे बाबू का बर्थडे पास है।
Happy Birthday Babu

happy birthday to you jaan

हैप्पी बर्थडे टू यूं जान
तुम्हारा दिन है आज बहुत खास,
तुमको रहना है हमेशा पास
ताकि हर साल हो तुम्हारा जन्मदिन मेरे साथ।
Happy Birthday My Love.

Happy Birthday Teacher Shayari

daant daant ke padhna sikhaya

डांट डांट के पढ़ना सिखाया
जिसकी वजह से मैं कुछ बन पाया,
जिसने दी धूप में भी छाया
आज उस टीचर का जन्मदिन है आया।
Happy Birthday Sir!

mujhe nai pehchaan diya hai

मुझे नई पहचान दिया है
जब भी हो मुश्किल आसान किया है,
मुझे प्यार से पढ़ा के सम्मान दिया है
ज़िन्दगी ने उस टीचर को wish करने का सौभाग्य दिया है।
Wish You A Happy Birthday Teacher.

wo class mein chillate the

वो क्लास में चिल्लाते थे
प्यार थे पढ़ाते थे, तो मार भी लगाते थे,
बहुत याद आता है वो दिन
जब हम अपने क्लास टीचर का जन्मदिन मनाते थे।
Happy Birthday Sir.

aaj phir woh din aaya hai

आज फिर वो दिन आया है
जिसका मुझे इंतेज़ार है,
जिसके मन में गुस्सा ऊपर से प्यार है
टीचर कैसा होता है इस बात का वो प्रमाण है।
हैप्पी बर्थडे टीचर जी।

guru ki mahima aparm paar hai

गुरु की महिमा अपरम पार है
गुरु से हर दिन नई शिक्षा तैयार है,
गुरु मांगे अपना जन्मदिन पे चाहे जो
उसका एकलव्य हमेशा परीक्षा को तैयार है।
Happy Birthday Guruji.

Related Shayari:

Happy Birthday Lovely Bhanji Shayari

bahut cute hai woh, mera dil le ke jaati hai

बहुत क्यूट है वो मेरा दिल ले के जाती है
उसकी मुस्कान से मेरी चेहरे पे मुस्कान आती है
मेरी भांजी बहुत प्यारी है
वो अपने जन्मदिन पे ढेर सारी चॉकलेट चाहती है।
Happy Birthday Cute Bhanji.

phoolon si hasi aur sitare paas hon

फूलों सी हंसी और सितारे पास हों
मेरी भांजी का हर दिन खास हो,
जन्मदिन मुबारक, मेरी प्यारी परी,
तू जहां जाए, खुशियों की बरसात हो।
Happy Birthday Meri Little Pari.

chamakte sooraj se roshan ho tera jahan

चमकते सूरज से रोशन हो तेरा जहां
हर दिन तेरा हो नया अरमां,
तुझसे प्यारी कोई और नहीं
मेरी भांजी, तेरा जन्मदिन से खास कुछ और नहीं।
Happy Birthday My Cute Bhanji.

bhanji tu hai ghar ki raunak aur shaan

भांजी तू है घर की रौनक और शान
तुझे बनाती है मेरी जान
तुझे हर खुशी दिलाएंगे
तेरा बर्थडे बहुत धूम से मनाएंगे।
Happy Birthday bhanji.

janmadin ki is khaas ghadi mein

जन्मदिन की इस खास घड़ी में
हर खुशी आए तेरे आंचल की लड़ी में,
मेरी भांजी, तुझे मिले हर सफलता का मुकाम
जीवन के हर पल में बने तेरी अपनी पहचान।
Happy Birthday My Little Angel.

मेरी जान है तू
तेरे बिना मैं कुछ नहीं हूं,
आज है खास दिन
मेरी जान Happy Birthday to you.

तेरे साथ ही सफर कट जाए
तू मेरी ज़िन्दगी में थम जाए,
ऊपरवाला करे ऐसे ही मिले खुशियां तुझे
तू हर साल अपना जन्मदिन मनाए।

सफलता तुझे मिलती रहे
तू चिराग सी जलती रहे,
रहे आज जैसा तेरा दिन
तुझे हर दिन जन्मदिन सी खुशियां मिलती रहे।