Heart Touching Teacher Shayari | हर्ट टचिंग टीचर शायरी
टीचर पढ़ाई का सागर होते हैं, जो हमें अंधेरे से रोशनी की ओर ले जाते हैं। Heart Touching Teacher Shayari उनकी मेहनत और प्यार को लफ्ज़ों में बयां करती है। तो चलिए, इस खूबसूरत सफर में चलते हैं और खो जाते हैं टीचर की शायरी में।
टीचर की मेहनत रंग ले आती है
ज़िंदगी को एक नई राह दिखाती है,
जो सीख दे हर मोड़ पे समझ कर
वही रोशनी हर अंधेरा मिटाती है।
टीचर की मेहनत बेकार नहीं जाती
सीख हर मोड़ पर काम आती है,
दिल से सुनो जब कोई मुश्किल में हो
जो सीखाया टीचर ने वो पढ़ाई असर दिखाती है।
अपने टीचर की जो इज़्ज़त करता है
वो कभी मुश्किलों से नहीं डरता है,
कितनी भी आ जाए कठिनाई
वो ज़िंदगी में कभी नहीं गिरता है।
जो ज़िंदगी का सबक सिखाए
जो हर हालत से लड़ना सिखाए
अध्यापक वही है जो
हर मुश्किल से जितना बताए।
Related Shayari :
किताब से बस याद होता है
ज़िंदगी जीना तो टीचर सिखाता है,
जो सबक वो याद दिलाता है
वो किसी किताब में भी नहीं आता है।
जिसने हमें बुरा भला सिखाया
जिसने हमें पढ़ाई का मतलब बताया,
उस अध्यापक को कोई कोई नमन
जिसने मेरी ज़िन्दगी को नई दिशा दिखाया।
इल्म की दौलत भर दी जिसने
जिसने सही राह दिखाई,
उस टीचर को भूल कैसे जाऊं
जिससे मैने ज़िंदगी जीने की नई वजह पाई।
टीचर का सिखाया ही काम आता है
जब भी आती है मुश्किल,
ज़िंदगी से लड़ने में
तुम्हारा ज्ञान ही ताकत बन जाता है।
टीचर की शिक्षाएं होती हैं अमूल्य,
जो हमें राह दिखाती हैं,
उनके बिना क्या होता जीवन का सफर,
ये शिक्षाएं हर कठिन रास्ता पार कर जाती है।
जो बिना थके राह दिखाए
जो हर मोड़ पे नया रास्ता बनाए,
जसकी सीख से हो नया उजाला जीवन में
वहीं सच्चा गुरु कहलाए।
टीचर वो है जो मिसाल बन जाए
जो हर कदम पे चलना सिखाए,
दे ऐसी सीख जिसे पाकर
हर स्टूडेंट कामयाब हो जाए।
कलम चलाना सिखाया जिसने
ज़िंदगी का मतलब समझाया जिसने,
उसकी हिम्मत से ही मैं कुछ बन पाया हूं
आज मिलने मैं मिलने पुराने टीचर के घर आया हूं।
टीचर की डांट भी प्यार होती है
हर सीख ज़िंदगी का उपहार होती है,
जिसने सीखा इस डांट से सब कुछ
उसकी के जीवन की नैय्या पार होती है।
जो ज़िंदगी का सबक सिखाए
जो हर मुश्किल को दूर भगाएं,
जो हर परिस्थितियों में जीना सिखाए
वहीं जीवन का टीचर कहलाए।
थक के मैं सो गया
तो एक हाथ मेरे सिर पर पाया,
मैंने जब देखी निराशा जीवन में
तो टीचर ने ही जीवन का रास्ता दिखाया।
Related Shayari:
अंजान सपने मुझको डराने लगे
मुझे जीवन में कमज़ोर समझ सताने लगे,
जब मिला टीचर का साया
तो सब मुझे अपना दोस्त बताने लगे।
मैं था अंधकार में
मुझे में इल्म की दौलत जिसने भर दी,
मेरे पास तो कुछ भी नहीं था
मेरे टीचर ने मेरी ज़िन्दगी में रोशनी भर दी।
टीचर की डांट में भी प्यार होती है
वो बस बच्चों का भला चाहता है,
डांट से सीख लो उसकी कुछ
उसकी डांट ज़िंदगी में सीख लाता है।
पुरानी हर बात याद आती है
मुझे हर बात को सिखाती है,
वो मेरी टीचर ही है
जिसकी सीख जीवन भर चलती जाती है।
टीचर की इज़्ज़त करना सीखो
उसकी सीख से कोई भूखा नहीं मरता है,
टीचर की इज़्ज़त जो करता है,
वो ज़िंदगी में कभी नहीं गिरता है।