Kiss Romantic Shayari | किस रोमांटिक शायरी
Kiss Romantic Shayari प्यार और इश्क़ के एहसास को और भी खास बना देती है। हर शायरी में Kiss की मासूमियत और रोमांस का जादू छुपा होता है। अपने प्यार को यह दिल छूने वाली शायरी भेजें और रिश्ते में नयापन लाएं। तो चलिए चलते हैं इस रोमांटिक शायरी के सफर में।
जब तू Kiss देकर जाती है
मेरे लबों में हँसी आती है,
मेरी जान है तू प्यारी
रोज़ तेरी Kiss मेरा दिन बनाती है।
होंठ के नशे में खो जाऊं
तुझको अपने पास बुलाऊं,
रखूं जो लब अपने तेरे लबों पे
तेरी प्यार में खोता चला जाऊं।
तुझसे अब दूर नहीं
जाने की जी चाहता है,
तेरे होंठ से होंठ
लगाने को जी चाहता है।
Related Shayari :
तेरे होंठों की सिहरन से
मेरा इश्क़ पिघल जाता है,
तेरी लंबा वाला Kiss के बाद
हर ग़म मुझसे दूर हो जाता है।
तेरे होंठ पे होंठ रखकर
मेरी रूह को छू जाती है,
तेरी एक प्यारी सी Kiss
सारी थकान मिटा जाती है।
हर किस्से में तेरा जहां है
तेरा नाम होंठो पे बसाना है,
तू करीब आ मेरे
तेरे होंठ से होंठ मिलाना है।
तेरे लबों का मीठा अहसास
मुझे खास बनाता है,
कुछ तो बात है तुझ में
तुझे हर बार Kiss करने को जी चाहता है।
Related Shayari :
एक Kiss तेरी मेरा दिन बना देती है
तेरी सांसें मुझको बहका देती है,
तेरे लबों पे लब जो रख दूं मैं प्यार से
मेरी दुनिया वही ले रुक जाती है।
तेरी हर दुआ मेरे साथ हो
तेरे होंठों का एहसास हो,
तेरी एक प्यारी Kiss से
मेरे दिन की शुरुआत हो।
लबों की तासीर बयां ऐसे नहीं होती
तेरी मोहब्बत मेरी रूह को है छूती,
तेरे लबों को चूमना सुकून की वजह है
इसने ही मेरी हर सुबह शुरू होती।
तू जब लबों से लब छूता है
दिल मेरा धड़कना भूल जाता है,
तू पास रहे मेरे तो
मेरा प्यार और खास बन जाता है।
तेरे होंठों का जो स्वाद है
उसमें छुपा सारा इश्क़ है,
तुझसे क्या छुपाना अब
मेरे मुस्कुराने की वजह तेरा Kiss है।
Related Shayari:
रूह महक जाती है
धड़कन बहक जाती है,
जब तेरे होंठों से लब मिले
मेरी सांसे थम जाती है।
मुझे क्या लेना दुनिया से
जब तू मेरे पास है,
तेरी एक प्यारी सी Kiss
मेरे हर मर्ज का इलाज है।
जब होंठ से होंठ मिलते है
तो रूह को सुकून मिलता है,
तेरे किस में है वो जादू
मेरा बदन सिहर उठता है।
तेरे होंठों से लगकर
आराम आता है,
तेरी Kiss में है वो सुकून
जो कही नहीं आता है।
तेरी आंखों में जादू है
तेरे पास आना क्या कसूर है,
मेरे होंठ से होंठ मिला के Kiss कर
अगर प्यार की हर शर्त मंजूर है।
तुझे अपने पास करके
सांसों में अपनी सांसे बसाना है,
तू है मेरी जान
तेरी होंठ पे Kiss करके बताना है।
तेरे होंठों की नमी चाहिए,
तुझे करता हूं रोज़ मैं Miss
आ जाओ किसी रोज़ मिलने
करनी है जान आपको ढेर सारी Kiss.
तेरे लबों की छुअन,
दिल को मेरे दीवाना बना दे,
तेरी एक Kiss में है असर ऐसा
जो सारी दुनिया भुला दे।
Related Shayari :