Life Motivational Shayari | ज़िंदगी मोटिवेशनल शायरी

Life Motivational Shayari उन लम्हों के लिए है जब ज़िंदगी मुश्किल लगती है और हिम्मत टूटने लगती है। ये शायरी आपके दिल को नई ताकत और उम्मीद देगी, ताकि आप हर चुनौती का सामना डटकर कर सकें। पढ़िए और शेयर करें ये मोटिवेशनल शायरी और बढ़ाइए अपने जीवन की ताकत। तो चलिए चलते हैं इस सफर पर।

हर ज़ख्म गिर कर उठना सिखाता है
मत डरना ज़िंदगी के अंधेरों से,
रौशनी वहीं होती है
जहाँ अंधेरा गहराता है।

सपने हो मज़बूत
तो दुनिया झुक जाती है,
लड़ जाओ हर मुश्किल से
जीत ज़िंदगी आसान बनाती है।

ठोकर खाकर हारना नहीं
खुद को कम आंकना नहीं,
तुम अगर मुश्किल से लड़ते जाओगे
एक दिन ज़िंदगी में सफलता ज़रूर पाओगे।

जीत जाते है जो लड़कर
जिनके ख्वाब जिंदा होते है,
मंज़िल उन्हीं को मिलती है
वही आसमान छूते है।

जो सफर से डरता है
मंजिल पार नहीं कर पाता है,
जो हौसला रखता है ज़िंदगी में
वो हर जंग जीत जाता है।

जितना संघर्ष बड़ा होगा
सफलता उतनी शानदार होती,
रखना हौसला लड़ते जाना
जीत तेरी हर बार होगी।

ठोकर खाकर जो
चलते जाते है,
मुश्किलों से नहीं हारते जो
वही ज़िंदगी में कुछ कर जाते है।

Related Shayari :

हिम्मत रखो
हिम्मत बेकार नहीं होती
लड़ जाओ मुश्किलों से
ज़िंदगी में कभी हार नहीं होती।

ज़िंदगी ने सबक सिखाया है
हमसे कब प्यार जताया है,
हर राह पे है कांटे
कांटो पे चलकर ही मंजिल पाया है।

बहुत सी मुश्किल
ज़िंदगी रोज़ दे जाती है,
फिर भी लगाते है गले
मुश्किलों में ज़िंदगी जीना सीखती है।

लड़ते जाना है
हमने ये ठाना है,
गिरे जितनी बार
पर मंजिल अपनी पाना है।

आसमान छूने की जिद है
अपनी जिंद पूरी करके मानेंगे,
जब हो जाएंगे कामयाब
जो पहचान नहीं रहे वही जानेंगे।

बदलाव कर खुद में
हर मंजिल ज़िंदगी में पाता जाएगा,
तू रख हौसला एक दिन
खुद को ज़िंदगी में सफल पाएगा।

Related Shayari:

हर बार लड़ना है
ज़िंदगी में जीतते जाना है,
कामयाबी की राह पाकर
सब को सफलता दिखाना है।

मत रुकना इन राहों में
आज का संघर्ष कल इनाम बनेगा,
जो आज नहीं मिला तो मेहनत कर
कर सफलता का तेरा मुकाम बनेगा।

हर रात के बाद सवेरा होता है
मुश्किलों के बाद रास्ता आसान होता है,
गिर कर संभलना सीख ले
ज़िंदगी का हर पल एक इम्तिहान होता है।

जो लोग गिरने से डरते है
वो उड़ान नहीं भर पाते है,
जो रखते है हौसला ज़िंदगी में
वो ही आसमान छू जाते है।

हर किसी का वक्त बदलता है
जो ज़िंदगी में हार नहीं मानते जीत जाते है,
जो लड़ते जाते है हर मुश्किलों से
वही अपनी सफलता की कहानी सुनाते है।

इंसान वही बड़ा बनता है,
जो ज़िंदगी में गिर कर भी मुस्कुराता है,
असली हिम्मत उसी में है
जो हालातों से लड़ता जाता है।

Related Shayari :

खुद पर यकीन रख
जब तू थक के भी चलता जायेगा,
हर सीढ़ी पे मिलेगी सफलता
तू एक दिन सफल होकर मुस्कुराएगा।