Life Shayari in Hindi | लाइफ शायरी
ज़िन्दगी को एक नए नजरिए से देखने और हर मोड़ पर प्रेरणा पाने के लिए life shayari का सहारा लें। ये शायरी न केवल आपकी सोच को बदलती है, बल्कि हर कठिनाई से जूझने की ताकत भी देती है। आइए, इन शब्दों के जरिए अपने जीवन को और भी सुंदर और सशक्त बनाएं।
Life Motivational Shayari

हिम्मत रखो अच्छा सिला मिलेगा
जो चाहोगे फिर वो मिलेगा,
जब लगने लगेगी ठोकरें ज़िन्दगी में
तब ही सफलता का रास्ता मिलेगा।

जिंदगी जीने की नई वजह देती है
किसी को चाहो तो बेवफा कहती है,
क्या दिल लगाना ज़िन्दगी में किसी से
जिस को चाहो ये दूर करा देती है।

ज़िन्दगी संघर्ष का पहाड़ है, उसपे चढ़ते जाना है
जो एक बार जो ठाना है, उसको करके ही माना है,
जो रुक के आराम करेगा पीछे हो जाएगा
जो निरंतर चलेगा वो जीत पाएगा।

सब कहेंगे तुमसे नहीं हो पाएगा
पर तुम कर के दिखा देना,
मिलेगी सफलता हर तूफान में तुम खड़े रहना
जितनी मुश्किल आए डटे रहना।

ज़िन्दगी तो हर मोड में इम्तेहान लेती है
अपना बनाकर चोट देती है,
ऊंचे शिखर पर जाना ज़िन्दगी में
यहां सिर्फ सफलता ही इनाम देती है।
Related Shayari :
School Life Shayari

कैद से लगते थे वो क्लासररूम
जिसने भाग जाने को मन चाहता था,
ज़िन्दगी में पा लिया है सब कुछ
पर वो स्कूल बहुत याद आता है।

जहां आए थे रोते हुए
जहां छुट्टी के लिए दिल बहाने बनाता था,
जहां शरारतें करते थे पढ़ाई के साथ
वो दोस्तों का साथ, आता है बहुत याद।

जो कैद लगता था कई सालों तक
जब उस स्कूल से, रिहाई की बारी आई
जब फेयरवेल वाले दिन दी सबको बधाई
आखिरी बार मायूसी से की गले लग के विदाई।

हर पल यहां का खास है
यहां मेरे दोस्त पास है,
दोस्ती में हर गलती की माफ़ी है
दोस्त हर सुख-दुख के साथी है।

पीरियड में दूसरे का लॉन्च खाना
छुट्टी की बेल होते ही भाग जाना,
सब टीचर का नाम लेकर पीछे चिढ़ाना
बहुत याद आता है स्कूल का वो ज़माना।
Sad Shayari On Life

मैं जी जिसके लिए
उसको मेरे आंसू की कदर ही नहीं,
क्या करे ऐसे ज़िन्दगी जी के
जब उसको मेरी फिक्र ही नहीं।

बहुत चाहा जिस शख्स को मैने
ज़िन्दगी ने उससे मिलाया ही नहीं,
मैं रह नहीं सकता था उसके बिना
उसने, उसके बिना जीना सिखाया ही नहीं।

ये ज़िन्दगी किसी को नहीं बख़्शती
सब को एक न एक दिन रुलाती है,
न करना घमंड किसी बात का
एक दिन सबको धूल चटाती है।

किस्से मेरे मशहूर थे जो सारे
उसके हिस्से अब बिखर चुके है,
जो कभी ज़िन्दगी हुआ करते थे
वो किसी ओर पे मर चुके है।

वो जिसे चाहा था मैने
उसे अब भुला दिया
वक्त ही न दिया साथ रहने का
ज़िन्दगी ने मेरे साथ बहुत बुरा किया।
Related Shayari :
Life Partner Shayari

बातों को और आगे बढ़ाना है
तुम्हारे साथ कदम से कदम मिलाना है,
तुम्हारा हर वादा पूरा करने की ठाना है
अब तुम्हारे साथ ज़िन्दगी बिताना है।

ज़िन्दगी तुम्हारी मेरे साथ ही कटेगी
जो भी चीज है आधी आधी बांटेगी,
मेरे साथ ही होगा झगड़ा और प्यार
चाहे जितनी हो हम दोनों में तकरार।

जिस दिन तुम्हे देखा था अपना पाया है
दिल में तुम्हारे साथ जीवन बीतने का अरमान बनाया है,
तुमसे न दूर होने का सपना सजाया है
तुम्हारे बिना ज़िन्दगी को अधूरी बताया है।

मैं और तुम हमारी ही बात हो
उन बातों में तुम्हारा साथ हो,
उससे जुड़े हमारे जज्बात हो
कभी न टूटने वाले हमारे ख़्वाब हो।

तुमको रोज घुमाऊंगा
लंबी राइड पे ले जाऊंगा,
तुम होगी जब उदास
तुमको घंटों तक मनाऊंगा।
Related Shayari :
Life Enjoy Shayari

ज़िन्दगी में दुख तो हर हिस्से का खेल है
जो मनाए दुख वही जीवन में फेल है,
रहो खुश यहां हर एक पल
खुशियों से ही ज़िन्दगी में मेल है।

जो कल बीत गया उसपे क्या रोना
वो लौट के फिर थोड़ी आयेगा,
जो चल रहा उसकी खुशी मनाओ
वहीं खुशी आने वाला कल बनाएगा।

ग़म हर वक्त साथ नहीं रहता
खुशियां ग़म में भी मनाओ,
जिंदगी आज है कल नहीं
ग़म को खुशियों के बीच ना लाओ।

न करो किसी से कोई आस
अपनी खुशी में कोई नहीं होता पास,
क्यों रहना किसी की बात पर उदास
ज़िन्दगी के हर पल को जियो बिंदास।

बुरे वक्त से ना डरो
बुरा वक्त गुजर जाएगा,
जियो हर पल खुशी से रोज़
ख़ुशी वाला पल याद रह जाएगा।
Related Shayari :
Alone Life Sad Shayari

अधूरे ख्वाबों का बोझ उठाए फिरता हूं
क्यों मैं तुम्हारे ग़म में बिखरता हूं,
प्यार तो था ही नहीं मुझसे तुमको
फिर क्यों तुम्हारे प्यार में तन्हा तड़पता हूं।

अकेले ही गुज़ार लेगे ज़िन्दगी
तुम्हारी यादों के सहारे,
तुम भूल गए हमे, हम भी भूल जायेंगे तुम्हें
अब तुम नहीं हमारे, तो हम भी नहीं तुम्हारे।

ज़िन्दगी में अकेलापन भी जरूरी है
खुद से बातें बहुत हो जाती है,
तन्हाई मिटाने के लिए क्यों चाहिए कोई और
मेरा तन्हाई मेरा अकेलापन भर जाती है।

मैं तन्हा पसंद इंसान हूं
मुझे अकेलापन भाता है,
क्यों दु किसी को इजाजत मेरे पास आने की
जब कोई पास आता है, मेरी तन्हाई छीन ले जाता है।

कुछ तो सही फैसले करती ज़िन्दगी
किसी का साथ तो दिलाती,
मैं भी जाता किसी के पास तुझे छोड़ के
तब तेरे हिस्से में भी तन्हाई आती।
Four Line Shayari On Life

क्यों न करता शिकायत
मिली बस तुझ से रुसवाई,
तूने छीना हर उस चीज को मुझसे
जो मैने अपनी ज़िन्दगी में चाही।

लिखूं तो समझ नहीं आता
तुझे बुरा कहूं या शुक्रिया कहूं ज़िन्दगी,
तूने ज़ख्म भी दिए मरहम भी लगाया है
खोया भी बहुत, और तूने बहुत है लौटाया।

सौ साल की कहानी है
उसमें दुख- हंसी सब आनी है
किसी का बुरा न चाहो करो अच्छे कर्म
यही जीवन के सफलता की कहानी है।

मेरा भी समय आएगा
जब कोई कंधे पे ले जाएगा,
जाते समय सोच लेंगे ज़िंदगी को
चेहरा खुद ब खुद मुस्कुराएगा।

हर रोज उठ के वही दिन दोहराता हूं
ज़िन्दगी तुझे रोज गले लगाता हूं,
तेरा शुक्रिया तूने बहुत हौसला दिया
रोज तुझ से एक नई सीख पाता हूं।
Two Line Shayari On Life

ज़िंदगी एक पहेली है, जो खुद में उलझी है।
जिसने ज़िंगदी को समझा, उसकी जिंदगी सुलझी है।

सब कुछ खोकर भी, कुछ नया पाते हैं।
ज़िंदगी के इस खेल में, हम खुद को फिर से बनाते हैं।

टूटकर खड़े हो जाते हैं, यही तो है असली जज़्बात है।
सब खो कर भी मुस्कुराते है, तभी तो ज़िन्दगी आबाद है।

कभी हंसाती हैं, कभी रुलाती हैं।
ज़िन्दगी कब और कहां, एक जगह ठहर पाती है।

जीवन के रास्ते में, हर मोड पे कांटे मिलते हैं।
लेकिन कांटो को पार करके ही, मंजिल के रास्ते खुलते है।
Related Shayari:
I Hate My Life Shayari

कभी जिसकी गलियों से गुजरे थे
वो शख्स हमारा हुआ करता था,
जो दे गया जहर अपने हाथों से
मेरी जिंदगी से भी प्यारा हुआ करता था।

सपनों का जहान दूर उस शहर में है
जो अभी वीरान है खुद से,
जहां प्यार हो नहीं किसी से
जहां बस नफरत हो ज़िन्दगी से।

मैने खुद को ही बिगाड़ा है
मेरी संगत ही आवारा है,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं देने को
मेरी जिंदगी ही नकारा है।

ज़िन्दगी में कुछ अच्छा ही क्या है
इसको खत्म करने की तमन्ना मानी है,
मैं खुद का ही दुश्मन हूं
मैने खुद को मारने की ठानी है।

एक शख्स ने उजाड़ दी ज़िन्दगी
वरना हम भी खुद से प्यार करते थे,
चुरा के ले गया मुझ से मेरी रूह
वरना हम भी जीने की ख्वाहिश रखते थे।
Related Shayari :
Life Barbad Shayari

मुझमें कुछ नहीं बचा, बस उदासी है
मुझ में जो जिंदगी बाकी है,
वोबस आखिरी आस ही है
वरना मेरी जिंदगी में कुछ खास नहीं है।

संगत के माहोल ने बिगाड़ दिया
मेरी ज़िन्दगी को हमने ही उजाड़ दिया,
हर लत में डूब गए हम
फिर हमने उससे निकलने की ना चाह किया।

दोस्त ही दोस्त को बिगाड़ देता है
बुरा दोस्त बिगड़ने की हर चाह देता है,
करके बर्बाद ज़िन्दगी
ज़िन्दगी आबाद करने की सलाह देता है।

जब ज़िन्दगी जी रहे थे अच्छे से
तो तुमने बरबाद क्यूं किया,
मैं भी लगाऊं किस किस पे इल्ज़ाम
मेरा गुनाह ये कि बस मैने तुझ पे ऐतबार किया।

जब हो रहे थे बर्बाद हम
तो सबने जश्न मनाया,
हमने भी एक जाम उठाया
अपनी बर्बाद ज़िन्दगी को आगे बढ़ाया।
Life Problem Shayari

ज़िन्दगी में कुछ सही नहीं होता है
दर्द के साथ ज़िन्दगी बिताना पड़ता है,
कितना भी ग़म हो जीने में
ज़िन्दगी भर मुस्कुराना पड़ता है।

हर चेहरे पे नकाब है मुस्कुराहट का
इसके पीछे का दर्द जानो तो पहचाने
जो मुस्कुराहट मिले अपनो से
उसी को दर्द का सच्ची साथी माने।

मेरी प्रॉब्लम मुझे रोज खा रही है
मेरे दिमाग में घर बना रही है,
सोचता हूं चिल्लाऊं जोर जोर से
पर लबों पे झूठी हंसी आ रही है।

चिंताओं को अपना दोस्त बना लो
चिन्ता को न बनने दो शैतान,
वरना दोस्त चिंता और चिता मे है
एक बिंदी की पहचान।

समस्याओं के साथ जीना सीख लिया है मैने
ये मुझे रोज़ नया कुछ सिखाती है,
ज़िन्दगी की चुनौतियों से क्या डरना
चुनौतियां ही तो असली संघर्ष सिखाती है।
ज़िंदगी रोज इम्तेहान लेगी
तुम इससे डरना नहीं ,
लोग कहेंगे तुम कर नहीं पाओगे
तुम अपनी कोशिश में हार करना नहीं।
बहुत मुश्किल होता है जीना
ज़िंदगी बहुत रुलाती है,
रोज लगता है जीत गए इससे
तभी नया इम्तेहान दिखाती है।
बड़ा आसान लगता है
जब ज़िंदगी साथ देती है,
ये ज़िंदगी कभी नहीं हुई किसी की
जिसने किया भरोसा उसी को दुख देती है।