Life Shayari in Hindi | लाइफ शायरी

ज़िन्दगी को एक नए नजरिए से देखने और हर मोड़ पर प्रेरणा पाने के लिए life shayari का सहारा लें। ये शायरी न केवल आपकी सोच को बदलती है, बल्कि हर कठिनाई से जूझने की ताकत भी देती है। आइए, इन शब्दों के जरिए अपने जीवन को और भी सुंदर और सशक्त बनाएं।

Life Motivational Shayari

himmat rakho, accha sila milega.

हिम्मत रखो अच्छा सिला मिलेगा
जो चाहोगे फिर वो मिलेगा,
जब लगने लगेगी ठोकरें ज़िन्दगी में
तब ही सफलता का रास्ता मिलेगा।

zindagi jeene ki nayi wajah deti hai

जिंदगी जीने की नई वजह देती है
किसी को चाहो तो बेवफा कहती है,
क्या दिल लगाना ज़िन्दगी में किसी से
जिस को चाहो ये दूर करा देती है।

zindagi sangharsh ka pahad hai

ज़िन्दगी संघर्ष का पहाड़ है, उसपे चढ़ते जाना है
जो एक बार जो ठाना है, उसको करके ही माना है,
जो रुक के आराम करेगा पीछे हो जाएगा
जो निरंतर चलेगा वो जीत पाएगा।

sab kahenge tumse nahi ho paayega

सब कहेंगे तुमसे नहीं हो पाएगा
पर तुम कर के दिखा देना,
मिलेगी सफलता हर तूफान में तुम खड़े रहना
जितनी मुश्किल आए डटे रहना।

zindagi to har mod mein imtihan leti hai

ज़िन्दगी तो हर मोड में इम्तेहान लेती है
अपना बनाकर चोट देती है,
ऊंचे शिखर पर जाना ज़िन्दगी में
यहां सिर्फ सफलता ही इनाम देती है।

Related Shayari :

School Life Shayari

qaid se lagte the woh classroom

कैद से लगते थे वो क्लासररूम
जिसने भाग जाने को मन चाहता था,
ज़िन्दगी में पा लिया है सब कुछ
पर वो स्कूल बहुत याद आता है।

jahan aaye the rote hue

जहां आए थे रोते हुए
जहां छुट्टी के लिए दिल बहाने बनाता था,
जहां शरारतें करते थे पढ़ाई के साथ
वो दोस्तों का साथ, आता है बहुत याद।

jo qaid lagta tha kai saalon tak

जो कैद लगता था कई सालों तक
जब उस स्कूल से, रिहाई की बारी आई
जब फेयरवेल वाले दिन दी सबको बधाई
आखिरी बार मायूसी से की गले लग के विदाई।

har pal yahan ka khaas hai

हर पल यहां का खास है
यहां मेरे दोस्त पास है,
दोस्ती में हर गलती की माफ़ी है
दोस्त हर सुख-दुख के साथी है।

period mein doosre ka lunch khana

पीरियड में दूसरे का लॉन्च खाना
छुट्टी की बेल होते ही भाग जाना,
सब टीचर का नाम लेकर पीछे चिढ़ाना
बहुत याद आता है स्कूल का वो ज़माना।

Sad Shayari On Life

main jee jiske liye

मैं जी जिसके लिए
उसको मेरे आंसू की कदर ही नहीं,
क्या करे ऐसे ज़िन्दगी जी के
जब उसको मेरी फिक्र ही नहीं।

bahut chaaha jis shakhsh ko maine

बहुत चाहा जिस शख्स को मैने
ज़िन्दगी ने उससे मिलाया ही नहीं,
मैं रह नहीं सकता था उसके बिना
उसने, उसके बिना जीना सिखाया ही नहीं।

yeh zindagi kisi ko nahi bakhshti

ये ज़िन्दगी किसी को नहीं बख़्शती
सब को एक न एक दिन रुलाती है,
न करना घमंड किसी बात का
एक दिन सबको धूल चटाती है।

kisse mere mashhoor the jo saare

किस्से मेरे मशहूर थे जो सारे
उसके हिस्से अब बिखर चुके है,
जो कभी ज़िन्दगी हुआ करते थे
वो किसी ओर पे मर चुके है।

woh jise chaaha tha maine

वो जिसे चाहा था मैने
उसे अब भुला दिया
वक्त ही न दिया साथ रहने का
ज़िन्दगी ने मेरे साथ बहुत बुरा किया।

Related Shayari :

Life Partner Shayari

baato ko aur aage badhaana hai

बातों को और आगे बढ़ाना है
तुम्हारे साथ कदम से कदम मिलाना है,
तुम्हारा हर वादा पूरा करने की ठाना है
अब तुम्हारे साथ ज़िन्दगी बिताना है।

zindagi tumhari mere saath hi katengi

ज़िन्दगी तुम्हारी मेरे साथ ही कटेगी
जो भी चीज है आधी आधी बांटेगी,
मेरे साथ ही होगा झगड़ा और प्यार
चाहे जितनी हो हम दोनों में तकरार।

jis din tumhe dekha tha apna paaya hai

जिस दिन तुम्हे देखा था अपना पाया है
दिल में तुम्हारे साथ जीवन बीतने का अरमान बनाया है,
तुमसे न दूर होने का सपना सजाया है
तुम्हारे बिना ज़िन्दगी को अधूरी बताया है।

main aur tum, humari hi baat ho

मैं और तुम हमारी ही बात हो
उन बातों में तुम्हारा साथ हो,
उससे जुड़े हमारे जज्बात हो
कभी न टूटने वाले हमारे ख़्वाब हो।

tumko roz ghumaoonga

तुमको रोज घुमाऊंगा
लंबी राइड पे ले जाऊंगा,
तुम होगी जब उदास
तुमको घंटों तक मनाऊंगा।

Related Shayari :

Life Enjoy Shayari

zindagi mein dukh to har hisse ka khel hai

ज़िन्दगी में दुख तो हर हिस्से का खेल है
जो मनाए दुख वही जीवन में फेल है,
रहो खुश यहां हर एक पल
खुशियों से ही ज़िन्दगी में मेल है।

jo kal beet gaya uspe kya rona

जो कल बीत गया उसपे क्या रोना
वो लौट के फिर थोड़ी आयेगा,
जो चल रहा उसकी खुशी मनाओ
वहीं खुशी आने वाला कल बनाएगा।

gham har waqt saath nahi rehta

ग़म हर वक्त साथ नहीं रहता
खुशियां ग़म में भी मनाओ,
जिंदगी आज है कल नहीं
ग़म को खुशियों के बीच ना लाओ।

na karo kisi se koi aas

न करो किसी से कोई आस
अपनी खुशी में कोई नहीं होता पास,
क्यों रहना किसी की बात पर उदास
ज़िन्दगी के हर पल को जियो बिंदास।

bure waqt se na daro

बुरे वक्त से ना डरो
बुरा वक्त गुजर जाएगा,
जियो हर पल खुशी से रोज़
ख़ुशी वाला पल याद रह जाएगा।

Related Shayari :

Alone Life Sad Shayari

adhoore khwabon ka bojh uthaye firta hoon

अधूरे ख्वाबों का बोझ उठाए फिरता हूं
क्यों मैं तुम्हारे ग़म में बिखरता हूं,
प्यार तो था ही नहीं मुझसे तुमको
फिर क्यों तुम्हारे प्यार में तन्हा तड़पता हूं।

akele hi guzar lenge zindagi

अकेले ही गुज़ार लेगे ज़िन्दगी
तुम्हारी यादों के सहारे,
तुम भूल गए हमे, हम भी भूल जायेंगे तुम्हें
अब तुम नहीं हमारे, तो हम भी नहीं तुम्हारे।

akele hi guzar lenge zindagi

ज़िन्दगी में अकेलापन भी जरूरी है
खुद से बातें बहुत हो जाती है,
तन्हाई मिटाने के लिए क्यों चाहिए कोई और
मेरा तन्हाई मेरा अकेलापन भर जाती है।

main tanha pasand insaan hoon

मैं तन्हा पसंद इंसान हूं
मुझे अकेलापन भाता है,
क्यों दु किसी को इजाजत मेरे पास आने की
जब कोई पास आता है, मेरी तन्हाई छीन ले जाता है।

kuch to sahi faisle karti zindagi

कुछ तो सही फैसले करती ज़िन्दगी
किसी का साथ तो दिलाती,
मैं भी जाता किसी के पास तुझे छोड़ के
तब तेरे हिस्से में भी तन्हाई आती।

Four Line Shayari On Life

kyon na karta shikayat

क्यों न करता शिकायत
मिली बस तुझ से रुसवाई,
तूने छीना हर उस चीज को मुझसे
जो मैने अपनी ज़िन्दगी में चाही।

likhoon to samajh nahi aata

लिखूं तो समझ नहीं आता
तुझे बुरा कहूं या शुक्रिया कहूं ज़िन्दगी,
तूने ज़ख्म भी दिए मरहम भी लगाया है
खोया भी बहुत, और तूने बहुत है लौटाया।

sau saal ki kahani hai

सौ साल की कहानी है
उसमें दुख- हंसी सब आनी है
किसी का बुरा न चाहो करो अच्छे कर्म
यही जीवन के सफलता की कहानी है।

mera bhi samay aayega

मेरा भी समय आएगा
जब कोई कंधे पे ले जाएगा,
जाते समय सोच लेंगे ज़िंदगी को
चेहरा खुद ब खुद मुस्कुराएगा।

har roz uth ke wahi din dohrata hoon

हर रोज उठ के वही दिन दोहराता हूं
ज़िन्दगी तुझे रोज गले लगाता हूं,
तेरा शुक्रिया तूने बहुत हौसला दिया
रोज तुझ से एक नई सीख पाता हूं।

Two Line Shayari On Life

zindagi ek paheli hai

ज़िंदगी एक पहेली है, जो खुद में उलझी है।
जिसने ज़िंगदी को समझा, उसकी जिंदगी सुलझी है।

sab kuch kho kar bhi

सब कुछ खोकर भी, कुछ नया पाते हैं।
ज़िंदगी के इस खेल में, हम खुद को फिर से बनाते हैं।

tootkar khade ho jaate hain

टूटकर खड़े हो जाते हैं, यही तो है असली जज़्बात है।
सब खो कर भी मुस्कुराते है, तभी तो ज़िन्दगी आबाद है।

kabhi hasaati hain, kabhi rulaati hain

कभी हंसाती हैं, कभी रुलाती हैं।
ज़िन्दगी कब और कहां, एक जगह ठहर पाती है।

jeevan ke raaste mein

जीवन के रास्ते में, हर मोड पे कांटे मिलते हैं।
लेकिन कांटो को पार करके ही, मंजिल के रास्ते खुलते है।

Related Shayari:

I Hate My Life Shayari

kabhi jiski galiyon se guzre the

कभी जिसकी गलियों से गुजरे थे
वो शख्स हमारा हुआ करता था,
जो दे गया जहर अपने हाथों से
मेरी जिंदगी से भी प्यारा हुआ करता था।

sapno ka jahan door us sheher mein hai

सपनों का जहान दूर उस शहर में है
जो अभी वीरान है खुद से,
जहां प्यार हो नहीं किसी से
जहां बस नफरत हो ज़िन्दगी से।

maine khud ko hi bigaada hai

मैने खुद को ही बिगाड़ा है
मेरी संगत ही आवारा है,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं देने को
मेरी जिंदगी ही नकारा है।

zindagi mein kuch achha hi kya hai

ज़िन्दगी में कुछ अच्छा ही क्या है
इसको खत्म करने की तमन्ना मानी है,
मैं खुद का ही दुश्मन हूं
मैने खुद को मारने की ठानी है।

ek shakhs ne ujad di zindagi

एक शख्स ने उजाड़ दी ज़िन्दगी
वरना हम भी खुद से प्यार करते थे,
चुरा के ले गया मुझ से मेरी रूह
वरना हम भी जीने की ख्वाहिश रखते थे।

Related Shayari :

Life Barbad Shayari

mujh mein kuch nahi bacha

मुझमें कुछ नहीं बचा, बस उदासी है
मुझ में जो जिंदगी बाकी है,
वोबस आखिरी आस ही है
वरना मेरी जिंदगी में कुछ खास नहीं है।

sangat ke mahol ne bigaad diya

संगत के माहोल ने बिगाड़ दिया
मेरी ज़िन्दगी को हमने ही उजाड़ दिया,
हर लत में डूब गए हम
फिर हमने उससे निकलने की ना चाह किया।

dost hi dost ko bigaad deta hai

दोस्त ही दोस्त को बिगाड़ देता है
बुरा दोस्त बिगड़ने की हर चाह देता है,
करके बर्बाद ज़िन्दगी
ज़िन्दगी आबाद करने की सलाह देता है।

jab zindagi jee rahe the acche se

जब ज़िन्दगी जी रहे थे अच्छे से
तो तुमने बरबाद क्यूं किया,
मैं भी लगाऊं किस किस पे इल्ज़ाम
मेरा गुनाह ये कि बस मैने तुझ पे ऐतबार किया।

jab ho rahe the barbaad hum

जब हो रहे थे बर्बाद हम
तो सबने जश्न मनाया,
हमने भी एक जाम उठाया
अपनी बर्बाद ज़िन्दगी को आगे बढ़ाया।

Life Problem Shayari

zindagi mein kuch sahi nahi hota hai

ज़िन्दगी में कुछ सही नहीं होता है
दर्द के साथ ज़िन्दगी बिताना पड़ता है,
कितना भी ग़म हो जीने में
ज़िन्दगी भर मुस्कुराना पड़ता है।

har chehre pe nakaab hai muskurahat ka

हर चेहरे पे नकाब है मुस्कुराहट का
इसके पीछे का दर्द जानो तो पहचाने
जो मुस्कुराहट मिले अपनो से
उसी को दर्द का सच्ची साथी माने।

meri problem mujhe roz kha rahi hai

मेरी प्रॉब्लम मुझे रोज खा रही है
मेरे दिमाग में घर बना रही है,
सोचता हूं चिल्लाऊं जोर जोर से
पर लबों पे झूठी हंसी आ रही है।

chintao ko apna dost bana lo

चिंताओं को अपना दोस्त बना लो
चिन्ता को न बनने दो शैतान,
वरना दोस्त चिंता और चिता मे है
एक बिंदी की पहचान।

samasyaon ke saath jeena seekh liya hai maine

समस्याओं के साथ जीना सीख लिया है मैने
ये मुझे रोज़ नया कुछ सिखाती है,
ज़िन्दगी की चुनौतियों से क्या डरना
चुनौतियां ही तो असली संघर्ष सिखाती है।

ज़िंदगी रोज इम्तेहान लेगी
तुम इससे डरना नहीं ,
लोग कहेंगे तुम कर नहीं पाओगे
तुम अपनी कोशिश में हार करना नहीं।

बहुत मुश्किल होता है जीना
ज़िंदगी बहुत रुलाती है,
रोज लगता है जीत गए इससे
तभी नया इम्तेहान दिखाती है।

बड़ा आसान लगता है
जब ज़िंदगी साथ देती है,
ये ज़िंदगी कभी नहीं हुई किसी की
जिसने किया भरोसा उसी को दुख देती है।