Love Shayari in Hindi | लव शायरी

Love Shayari एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जिसे लफ़्ज़ों में बयां करना हर किसी के बस की बात नहीं। इस कलेक्शन में आपको मिलेंगी वो शायरियाँ जो दिल को छू जाएँ और मोहब्बत को और भी खास बना दें। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में और महसूस करते हैं सच्चे प्यार की मिठास।

kitna bhi jhagra ho

कितना भी झगड़ा हो
मुझे कही नहीं जाना है,
मुझे अपनी दुनिया
तेरी बाहों में बसाना है।

pyaar kiya hai tumse

प्यार किया है तुमसे
तुमको ही पाना है ,
अपने नाम की मेंहदी
तुम्हारे हाथों में सजवाना है।

sooraj ki kiran ho jaise

सूरज की किरण हो जैसे
वैसे ही तेरा साथ पाना है,
जैसे चलती है रोशनी सूरज के साथ
वैसे ही तेरा साथ निभाना है।

ek wada karo mere saath

एक वादा करो मेरे साथ
हर वक्त साथ चलते जाओगे,
जब कोई नहीं होगा साथ
तब भी मेरा साथ निभाओगे।

Related Shayari :

thoda sa saath dena

थोड़ा सा साथ देना
तुमको दिल में बसा लेंगे,
तुमने जो हामी भर दिया तो
तुमको अपनी दुल्हन बना लेंगे।

aankhon ki chamak

आंखों की चमक
प्यार दिखा देती है,
कितनी फिक्र है तुमको मेरी
तुम्हारी प्यारी आवाज़ बता देती है।

haath thaama hai tumhara

हाथ थामा है तुम्हारा
ज़माने को जता देंगे,
कितना प्यार है तुमसे
सब को बता देंगे।

tum paas ho to

तुम पास हो तो
मेरे दिल को सुकून आता है,
तुम्हे दूर देखूं कैसे खुद से
तुम्हारे बिना जीने को जी नहीं चाहता है।

zamaane ne bahut behkaya

ज़माने ने बहुत बहकाया
पर दिल तुम्हारे पास रहता है,
मन नहीं लगता कही भी
तुम्हारा ही नाम कहता है।

Related Shayari:

kaise ho jaaye tumse khafa

कैसे हो जाए तुमसे खफा
तुम मेरा इत्मीनान हो,
तुम्हारे बिना जिए कैसे
तुम मेरी जान हो।

saath dena poori umr ke liye

साथ देना पूरी उम्र के लिए
मेरे साथ चलते जाना है,
जो किए वादे जीने मरने के
पूरी जिंदगी निभाना है।

jab sab saath chhor denge

जब सब साथ छोड़ देंगे
तब भी साथ निभाएंगे,
तुम हाथ ना छोड़ना मेरा
तुम्हारा हाथ थाम के चलते जाएंगे।

zamaana kuch kahe

ज़माना कुछ कहे
तुमको मेरे पास आना है,
तू है मेरा, मैं हूं तेरा
ज़माने को बताना है।

dil lagaya tumse hai

दिल लगाया तुमसे है
नसीब अच्छा माना है,
प्यार होता है दीवाना
तुमको मैने जाना है।

paas aao mere

पास आओ मेरे
अब दूर नहीं जाना,
प्यार करना बहुत हमको
मेरी बाहों में सिमट जाना।

Related Shayari

zara sa umeed de do

ज़रा सा उम्मीद दे दो
तुमको अपना दिल दिया है,
ज़माना कुछ भी कहे
हमने तुमको दिल से अपना कहा है।

aawaaz tumhaari acchi lagti hai

आवाज़ तुम्हारी अच्छी लगती है
तुमको देखने का मन करता है,
कही नहीं लगता है मन मेरा
मेरा दिल तुझ में ही बसता है।

tumhaare dil pe rakh ke haath

तुम्हारे दिल पे रख के हाथ
तुम्हारी धड़कन पहचाना है,
प्यार तो बहुत प्यारा होता है
तुम्हारी परवाह से मैने जाना है।

khushi tumse maine paayi hai

खुशी तुमसे मैने पाई है
तुम्हारे प्यार ने मुझे सजाया है,
प्यार होता है खूबसूरत
तुमने प्यार करके मुझसे बताया है।

hath thaam lu tera

हाथ थाम लूं तेरा
तेरी बाहों में मैं सो जाऊं,
तू मेरे बाल सहलाए
मैं जिंदगी भर तेरा कहलाऊं।

Related Shayari :