Love Shayari in Hindi | लव शायरी
Love Shayari एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जिसे लफ़्ज़ों में बयां करना हर किसी के बस की बात नहीं। इस कलेक्शन में आपको मिलेंगी वो शायरियाँ जो दिल को छू जाएँ और मोहब्बत को और भी खास बना दें। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में और महसूस करते हैं सच्चे प्यार की मिठास।

कितना भी झगड़ा हो
मुझे कही नहीं जाना है,
मुझे अपनी दुनिया
तेरी बाहों में बसाना है।

प्यार किया है तुमसे
तुमको ही पाना है ,
अपने नाम की मेंहदी
तुम्हारे हाथों में सजवाना है।

सूरज की किरण हो जैसे
वैसे ही तेरा साथ पाना है,
जैसे चलती है रोशनी सूरज के साथ
वैसे ही तेरा साथ निभाना है।

एक वादा करो मेरे साथ
हर वक्त साथ चलते जाओगे,
जब कोई नहीं होगा साथ
तब भी मेरा साथ निभाओगे।
Related Shayari :

थोड़ा सा साथ देना
तुमको दिल में बसा लेंगे,
तुमने जो हामी भर दिया तो
तुमको अपनी दुल्हन बना लेंगे।

आंखों की चमक
प्यार दिखा देती है,
कितनी फिक्र है तुमको मेरी
तुम्हारी प्यारी आवाज़ बता देती है।

हाथ थामा है तुम्हारा
ज़माने को जता देंगे,
कितना प्यार है तुमसे
सब को बता देंगे।

तुम पास हो तो
मेरे दिल को सुकून आता है,
तुम्हे दूर देखूं कैसे खुद से
तुम्हारे बिना जीने को जी नहीं चाहता है।

ज़माने ने बहुत बहकाया
पर दिल तुम्हारे पास रहता है,
मन नहीं लगता कही भी
तुम्हारा ही नाम कहता है।
Related Shayari:

कैसे हो जाए तुमसे खफा
तुम मेरा इत्मीनान हो,
तुम्हारे बिना जिए कैसे
तुम मेरी जान हो।

साथ देना पूरी उम्र के लिए
मेरे साथ चलते जाना है,
जो किए वादे जीने मरने के
पूरी जिंदगी निभाना है।

जब सब साथ छोड़ देंगे
तब भी साथ निभाएंगे,
तुम हाथ ना छोड़ना मेरा
तुम्हारा हाथ थाम के चलते जाएंगे।

ज़माना कुछ कहे
तुमको मेरे पास आना है,
तू है मेरा, मैं हूं तेरा
ज़माने को बताना है।

दिल लगाया तुमसे है
नसीब अच्छा माना है,
प्यार होता है दीवाना
तुमको मैने जाना है।

पास आओ मेरे
अब दूर नहीं जाना,
प्यार करना बहुत हमको
मेरी बाहों में सिमट जाना।
Related Shayari

ज़रा सा उम्मीद दे दो
तुमको अपना दिल दिया है,
ज़माना कुछ भी कहे
हमने तुमको दिल से अपना कहा है।

आवाज़ तुम्हारी अच्छी लगती है
तुमको देखने का मन करता है,
कही नहीं लगता है मन मेरा
मेरा दिल तुझ में ही बसता है।

तुम्हारे दिल पे रख के हाथ
तुम्हारी धड़कन पहचाना है,
प्यार तो बहुत प्यारा होता है
तुम्हारी परवाह से मैने जाना है।

खुशी तुमसे मैने पाई है
तुम्हारे प्यार ने मुझे सजाया है,
प्यार होता है खूबसूरत
तुमने प्यार करके मुझसे बताया है।

हाथ थाम लूं तेरा
तेरी बाहों में मैं सो जाऊं,
तू मेरे बाल सहलाए
मैं जिंदगी भर तेरा कहलाऊं।
Related Shayari :