Love Shayari For Wife in Hindi | पत्नी के लिए लव शायरी
Love Shayari For Wife एक खास कलेक्शन है उन पतियों के लिए जो अपनी पत्नी को शब्दों में प्यार जताना चाहते हैं। हर शायरी में है सच्चा प्यार, अपनापन और दिल का एहसास। भेजें दिल से निकली ये शायरी अपनी पत्नी को और बनाएं रिश्ते को और भी खूबसूरत। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।

तेरी बाहों में सुकून मिलता है
दुनिया का हर दर्द भूल जाता हूं,
तू मेरी ज़िंदगी की रोशनी है
मैं तेरी बाहों में सुकून पाता हूं।

तेरी हँसी मेरी दुनिया संवार देती है
तेरी बातें मेरे चहरे पर निखार देती है,
तेरी बाहों में मिलता है सुकून
तू मुझे जब प्यार देती है।

तेरी सांसों में मैं समा जाऊं
मैं तुझे बेपनाह चाहूं,
मैं समेट लूं तुझ में खुद में
मैं बस तेरा होकर रह जाऊं।

तेरी आंखों में प्यार बसा है
तेरे बिन अधूरा हर लम्हा है,
हर लम्हा समेट के तुझ से प्यार करूं
तुझे अपना बना के तेरे साथ जिऊं।
Related Shayari :

तेरी हंसी मेरा सुकून है
तेरे साथ मेरी जान जुडी है,
आता है मुझे प्यार बस तुझ पे
तू मेरी ज़िंदगी है।

तुझ को पाना है
तेरे पास रह जाना है,
तू पास हो तो
तुझ में सिमट जाना है।

हज़ारों से क्या लेना मुझे
मेरा दिल तुझे चाहता है,
अब कोई अच्छा नहीं लगता
दिल तेरा ही नाम बुलाता है।

तू मेरा हो जाए
फिर कभी दूर ना जाए,
ऊपरवाला करे
मेरी ये तमन्ना पूरी हो जाए।

डर लगता है तुझे खोने से
नज़रे मुझसे तू मिला ले,
मुझे तू अपनी बाहों में समा ले
अपनी दुनिया मुझको बना ले।
Related Shayari:

तेरी आंखों में कुछ बात है
इन में खो जाने को मन करता है,
तू जो ना हो पास
दिल तुझे बहुत Miss करता है।

हाथो में तेरे हाथ को थामा है
तुझे मैने अपना माना है,
तेरे साथ जुड़ी है तकदीर
तेरे साथ प्यार को सच्चा जाना है।

वो जो आया है मेरी ज़िंदगी में
मुझे बस उसी का साथ चाहिए,
ज़माना लाख कहे उसको बुरा
मुझे वो हर जनम हर बार चाहिए।

साथ देना तुमसे सीखा
कैसे कोई प्यार निभाता है,
प्यार में नहीं चाहिए बड़ा वादा
छोटी कोशिशों से प्यार निभ जाता है।

मैं आम सा लड़का था
तेरे प्यार ने खास बना दिया,
मुझे तो पता नहीं था प्यार क्या है
तूने मुझे अपना आशिक बना दिया।

तू पास हो तो धड़कन बहकने लगती है
तेरे साथ मेरी ज़िंदगी चलने लगती है,
तेरे साथ से ही आता है मुझे सुकून
तेरे साथ मेरी ज़िंदगी महकने लगती है।
Related Shayari

तेरे साथ लम्हा जल्दी गुजरता है
तू हमेशा मेरे साथ चलता है,
प्यार है दोनों का इस तरह
जैसे भंवरा फूल के बिना मचलता है।

तेरे साथ मेरा साया चलता है
तेरे बिन मेरा दिल जलता है,
कोई हंस के बात भी करे तुझसे
तो मेरा दिल मचलता है।

तेरा साथ हर लम्हा खास लगता है
बिन तेरे दिल उदास लगता है,
तेरी मोहब्बत में खो जाऊं मैं
तेरा साथ मेरा दिल हंसता है।

तेरी आंखों से झलकता है प्यार
इनमें खो जाने का मन करता है,
तू मुझको छोड़ के जाना नहीं कभी
दिल तेरे बिना कही नहीं लगता है।

मुझे बस तू चाहिए
तू ना मिले तो नाइंसाफी है,
बस तू हो मेरे साथ
तेरा साथ मेरे लिए काफी है।
Related Shayari :