Love Shayari For Wife in Hindi | पत्नी के लिए लव शायरी

Love Shayari For Wife एक खास कलेक्शन है उन पतियों के लिए जो अपनी पत्नी को शब्दों में प्यार जताना चाहते हैं। हर शायरी में है सच्चा प्यार, अपनापन और दिल का एहसास। भेजें दिल से निकली ये शायरी अपनी पत्नी को और बनाएं रिश्ते को और भी खूबसूरत। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।

teri baahon mein sukoon milta hai

तेरी बाहों में सुकून मिलता है
दुनिया का हर दर्द भूल जाता हूं,
तू मेरी ज़िंदगी की रोशनी है
मैं तेरी बाहों में सुकून पाता हूं।

teri hansi meri duniya sanwaar deti hai

तेरी हँसी मेरी दुनिया संवार देती है
तेरी बातें मेरे चहरे पर निखार देती है,
तेरी बाहों में मिलता है सुकून
तू मुझे जब प्यार देती है।

teri saanson mein main sama jaaun

तेरी सांसों में मैं समा जाऊं
मैं तुझे बेपनाह चाहूं,
मैं समेट लूं तुझ में खुद में
मैं बस तेरा होकर रह जाऊं।

teri aankhon mein pyaar basa hai

तेरी आंखों में प्यार बसा है
तेरे बिन अधूरा हर लम्हा है,
हर लम्हा समेट के तुझ से प्यार करूं
तुझे अपना बना के तेरे साथ जिऊं।

Related Shayari :

teri aankhon mein pyaar basa hai

तेरी हंसी मेरा सुकून है
तेरे साथ मेरी जान जुडी है,
आता है मुझे प्यार बस तुझ पे
तू मेरी ज़िंदगी है।

tujh ko paana hai

तुझ को पाना है
तेरे पास रह जाना है,
तू पास हो तो
तुझ में सिमट जाना है।

hazaron se kya lena mujhe

हज़ारों से क्या लेना मुझे
मेरा दिल तुझे चाहता है,
अब कोई अच्छा नहीं लगता
दिल तेरा ही नाम बुलाता है।

tu mera ho jaaye

तू मेरा हो जाए
फिर कभी दूर ना जाए,
ऊपरवाला करे
मेरी ये तमन्ना पूरी हो जाए।

dar lagta hai tujhe khone se

डर लगता है तुझे खोने से
नज़रे मुझसे तू मिला ले,
मुझे तू अपनी बाहों में समा ले
अपनी दुनिया मुझको बना ले।

Related Shayari:

teri aankhon mein kuch baat hai

तेरी आंखों में कुछ बात है
इन में खो जाने को मन करता है,
तू जो ना हो पास
दिल तुझे बहुत Miss करता है।

haathon mein tere haath ko thaama hai

हाथो में तेरे हाथ को थामा है
तुझे मैने अपना माना है,
तेरे साथ जुड़ी है तकदीर
तेरे साथ प्यार को सच्चा जाना है।

wo jo aaya hai meri zindagi mein

वो जो आया है मेरी ज़िंदगी में
मुझे बस उसी का साथ चाहिए,
ज़माना लाख कहे उसको बुरा
मुझे वो हर जनम हर बार चाहिए।

saath dena tumse seekha

साथ देना तुमसे सीखा
कैसे कोई प्यार निभाता है,
प्यार में नहीं चाहिए बड़ा वादा
छोटी कोशिशों से प्यार निभ जाता है।

main aam sa ladka tha

मैं आम सा लड़का था
तेरे प्यार ने खास बना दिया,
मुझे तो पता नहीं था प्यार क्या है
तूने मुझे अपना आशिक बना दिया।

tu paas ho to dhadkan behakne lagti hai

तू पास हो तो धड़कन बहकने लगती है
तेरे साथ मेरी ज़िंदगी चलने लगती है,
तेरे साथ से ही आता है मुझे सुकून
तेरे साथ मेरी ज़िंदगी महकने लगती है।

Related Shayari

tere saath lamha jaldi guzarta hai

तेरे साथ लम्हा जल्दी गुजरता है
तू हमेशा मेरे साथ चलता है,
प्यार है दोनों का इस तरह
जैसे भंवरा फूल के बिना मचलता है।

tere saath mera saaya chalta hai

तेरे साथ मेरा साया चलता है
तेरे बिन मेरा दिल जलता है,
कोई हंस के बात भी करे तुझसे
तो मेरा दिल मचलता है।

tera saath har lamha khaas lagta hai

तेरा साथ हर लम्हा खास लगता है
बिन तेरे दिल उदास लगता है,
तेरी मोहब्बत में खो जाऊं मैं
तेरा साथ मेरा दिल हंसता है।

teri aankhon se jhalakta hai pyaar

तेरी आंखों से झलकता है प्यार
इनमें खो जाने का मन करता है,
तू मुझको छोड़ के जाना नहीं कभी
दिल तेरे बिना कही नहीं लगता है।

mujhe bas tu chahiye

मुझे बस तू चाहिए
तू ना मिले तो नाइंसाफी है,
बस तू हो मेरे साथ
तेरा साथ मेरे लिए काफी है।

Related Shayari :