Radha Krishna Love Shayari in Hindi | राधा कृष्णा लव शायरी
Radha Krishna Love Shayari सच्चे प्यार और गहरे जज़्बातों से भरा एक खूबसूरत कलेक्शन है। हर शायरी में राधा-कृष्ण के प्यार की मिठास और अपनापन झलकता है। पढ़ें ये दिल छू लेने वाली शायरियाँ और महसूस करें रूह तक उतर जाने वाला प्यार। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।
राधा की आंखों में बसी कृष्ण की तस्वीर
प्यार का चढ़ता परवान,
ना कोई वादा
फिर भी है प्रेम अटूट पहचान।
मुरली की मधुर तान है राधा
पूछे प्रेम बोध क्या अपराध है,
कृष्ण के मन की ये आवाज़ है
हर युग में बस उनका राज है।
सबसे प्यारी कहानी
वो राजा और रानी,
राधा-कृष्ण का प्रेम अमर है
हर युग इनके प्रेम की दीवानी।
जिसने प्रेम को पूजा बनाया
जिसने कृष्ण से मन लगाया,
भक्ति में लीन थी वो राधा
जिसने प्रेम का मतलब समझाया।
Related Shayari :
राधा की आँखों में प्यार है
कृष्ण की बंसी में श्रंगार है,
दिल से जो जुड़ जाएं ऐसे
रिश्ता उनका ख़ास उपहार है।
राधा के बिना श्याम अधूरा
अटूट प्रेम की तैयारी है,
प्रीत इनकी सबसे न्यारी,
हर युग में ये प्यार सब पे भारी है।
कृष्ण का प्यार जैसे मीठा गीत
राधा है उनकी प्रीत,
ना दूरी, ना कोई दीवार
बस दिल में सच्चा प्यार।
नज़रों से नज़रों की बात हुई
राधा से कृष्ण की मुलाकात हुई,
जो सच्चा प्यार दिल से निभाए
प्यार वो सदियों के लिए अमर हो जाए।
प्रीत का रंग गहरा हो जाए
जब राधा का नाम जुबां पर आए,
श्याम के मन की वो रानी
जिसको सब राधे मां बुलाए।
Related Shayari:
मन मंदिर में जो बसा है
वो श्याम – राधा का सांचा है
भक्ति में डूबे दो दिल
जो है अब आधा-आधा है।
प्रेम त्याग का नाम है
इसमें सिर्फ पा लेना नहीं होता,
यही मिलने से ही होता प्यार अमर
तो हर हृदय में राधा कृष्ण का नाम नहीं होता।
राधा के पूरी दुनिया नाम है
राधा के सच्चे रिश्ते का ये इनाम है,
युगों युगों तक
कृष्ण से पहले राधा का नाम है।
राधा और कृष्णा
का मिलने तो बहाना था,
असली मतलब तो प्यार क्या है
ये समझाना था।
हर कृष्ण में राधा बसती है
हर पूजा में प्रेम रचती है,
जिसे भक्ति का मुकाम मिला
राधा को सबसे बड़ा नाम मिला।
राधा के बिना श्याम अधूरे
जैसे बिन सिर के ताज हो,
युगों युगों से यही पैगाम है
कृष्ण से पहले राधा का नाम हो।
Related Shayari
नज़रों से नज़रों की बात हुई
राधा से कृष्ण की मुलाकात हुई,
एक दूसरे को समझ के हो प्यार निभाए
वो राधा-कृष्ण कहलाए।
प्रेम राधा-कृष्ण का
ऐसा असर है,
भक्तों के मन में बसा
उनका घर है।
ऐसा भक्ति के विलीन हो जाऊं
बस श्याम का का हो जाऊं,
उनका प्रेम मिले इस तरह
ये प्रेम हर जनम पाऊं।
राधा-श्याम का असर
ऐसा गहराया है,
अब जहां जाऊं मैं
उनका ही मुझ पे साया है।
हर मंदिर में गूंजे तान
हर सभा सज जाए,
दुनिया एक ही नाम लेती जाए
जब राधा-कृष्णा का नाम आए।
श्याम की बंसी मधुर सुने
राधा हर धुन पर झूम उठे,
इनका प्यार न कोई भूल पाए
हर युग में ये प्रेम झलकाए।
Related Shayari :