Romantic Good Morning Shayari | रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी

Romantic Good Morning Shayari एक प्यारा तरीका है अपनी सुबह को प्यार से सजाने का। हर शायरी में छुपे हैं मोहब्बत के वो खूबसूरत एहसास, जो दिन की शुरुआत को खास बना देते हैं। भेजें ये शायरी अपने पार्टनर को और सुबह को और भी रोमांटिक बनाएं। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।

हर सुबह तेरा ख्याल आया है
दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
मेरे पास आकर
तुमने मेरा दिन मेरा बनाया है।
Good Morning Jaan

सुबह होते ही
तू मेरे पास आया कर,
कितना प्यार है मुझसे
रोज़ सुबह बाहों में मेरी बताया कर।
Good Morning Babu

तेरा रोज़ गले लगाना
मेरी बाहों में लिपट जाना,
मुझे रोज़ सुबह
गुड मॉर्निंग में बाबू कहकर बुलाना।
Good Morning Babu

Related Shayari :

तेरी तस्वीर देख के मुस्कुराऊं
तू ही मेरे दिल को संजोती है,
जिस दिन ना देखू तुझे
उस दिन की शुरुआत नहीं होती है।
Good Morning Meri Shona

बेफिक्र सा मैं
हवाओं में उड़ रहा,
तेरा प्यार मुझ में
सुबह की तरह उमड़ रहा।
Good Morning My Love

ख्याल तेरा बहुत सुहावना है
हर सुबह तुझसे मिलना का बहाना है,
तुझे मुस्कुराते देखने की आदत है
ये दिल तुझपे दीवाना है।
Good Morning My Love

तेरी हर बात सर आंखों पे हो
तेरी सासों में अपनी सांस जान लूं,
आंखे खुले तेरी बाहों की जिसमें
वही सबसे खूबसूरत सुबह मान लूं।
Good Morning Meri Shona

Related Shayari :

तुझसे मेरा दिल धड़कता है
तू मेरी जान है,
तेरी झलक की तलब है
हर सुबह तुझे देखना मेरा अरमान है।
Good Morning Jaan

तू कहे तो सब मिटा दूं
तेरा नाम दिल पे लिखवा दूं,
जिस रोज़ ना देखू मैं तुझे
उस दिन को ज़िंदगी से मिटवा दूं।
Good Morning Meri Shona

सुबह की रोशनी साथ आए
दिल बस तुझे चाहे,
उदास हूं जब
दिल तेरी बाहों में सिमट जाए।
Good Morning Babu

तेरा ख्वाब सजा हो
मेरी ज़िंदगी तुझ में बसी हो,
अधूरी लगे हर सुबह तेरे बिन
तुझ से जुड़ी मेरी हर खुशी हो।
Good Morning My Love

सुबह की हवा तेरा नाम लायी
मेरी यादें तुझ में समाई,
तू देख ले मुझे प्यार से
तो ये सुबह और खूबसूरत बन जाए।
Good Morning Jaan

Related Shayari:

तू सूरज की पहली किरण हो
जो जीवन में जगमगाती है,
आंख खुलते ही
मेरी जान मेरे लिए Coffee लाती है।
Good Morning Meri Shona

चाय पीना तो बहाना है
तेरा दीदार असली वजह है,
रखना मेरे प्यार का तुम खयाल
मेरा प्यार हर वक्त हर जगह है।
Good Morning Babu

हर सुबह तुझसे जुड़ी लगती है
इसमें तेरी यादें बसी है,
तू लगता है मेरा हर पल
तुझसे ही मेरी हर खुशी है।
Good Morning My Love

हर सुबह तुझसे मिलने को
इस दिल में चाहत बाकी है,
तू दिखा दे सुबह अपनी एक झलक
तेरी एक झलक दिन बनाने के लिए काफी है।
Good Morning Jaan

ख्वाब अधूरा था रात का
सुबह तुझे फिर दिल के पास देखा,
पुकारते है हम तेरा ही नाम
मेरा दिल सिर्फ तुझ पे ही बहका।
Good Morning Meri Shona

अपनी ख्वाहिशों को
इस तरह बचा रखा है,
जैसे सूरज ने अपनी
किरण सजा रखा है।
Good Morning Babu

बेफिका सा मैं
हवाओं में उड़ रहा,
तेरा प्यार मुझ में
सुबह की तरह उमड़ रहा।
Good Morning My Love

फिजाओं में तेरा नाम लिखा है
हर सुबह दिल ने तुझे चाहा है,
तेरी हँसी की रौशनी में
अपना हर रोज़ का सवेरा सजाया है।
Good Morning Jaan

तेरा ख्वाब देखते देखते
सुबह तक मैं सो गया,
प्यार करके तुझसे
मैं अपना ना रहा, तेरा हो गया।
Good Morning My Love

Related Shayari :