Romantic Good Night Shayari | रोमांटिक गुड नाइट शायरी
Romantic Good Night Shayari उन लम्हों के लिए है जब आप अपने प्यार को सोने से पहले एक खास एहसास देना चाहते हैं। हर शायरी में छुपा है सुकून, मोहब्बत और गहराई से जुड़ा रिश्ता। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में और कहें “गुड नाइट” कुछ रोमांटिक अंदाज़ में।
रात गहरा जाए
तू मेरे पास आए,
तुझे समेट लूं मैं
तू मेरी बाहों में खो जाए।
Good Night Meri Rani
चांद आज नज़र आया है
चांदनी साथ लाया है,
तुमको कहना है Good Night
तुम्हारा बहुत प्यारा सपना आया है।
Good Night Meri Jaan
रोज़ तेरे साथ तेरा हो जाऊं
मैं तुझ में कही खो जाऊं,
तुझ से जुड़ के रहूं हमेशा
तेरा साथ उम्र भर निभाऊं।
Good Night Gudda
Related Shayari :
हसीन सपना आया है
साथ में तेरी यादें लगा है,
आज चांद भी इतना खूबसूरत ना लगे
जितना मुझको तू नज़र आया है।
Good Night My Heart
हकीकत से परे
एक ख्वाब हो तुम,
तुमसे प्यार करके बताऊं
कितने लाजवाब हो तुम।
Good Night Meri Sweetie
साथ में तेरी फिक्र हो
हर रात तेरा ज़िक्र हो,
तेरा साथ मरते दम तक निभाऊं
मैं अपनी ज़िंदगी तेरे नाम कर जाऊं।
Good Night Meri Baby
हो गई रात
एक सपना आया है,
अपनी मोहब्बत से मुझे
तूने खास बनाया है।
Good Night Gudda
Related Shayari :
चांद को क्या देखती हो
वह भी शर्मा जाएगा,
तुम्हारे चेहरे का नूर से
चांद भी हार जाएगा।
Good Night My Heart
फिक्र ऐसी तुम्हारी कि
हर रात मेरे ख्वाब में तुम्हारे डेरे हो,
मेरी ज़िंदगी का हिसाब हो तुम
तुम मेरे ही बस मेरे हो और मेरे हो।
Good Night Meri Babu
Good Night बोल के
तुम्हारे पास आना है,
जो देखें थे ख्वाब पिछली रात
सारे बताते हुए तुम्हारी बाहों में सो जाना है।
Good Night Meri Sonpari
प्यार है तुझसे
दिल ने तुझे पुकारा है,
हर रात तू ही नज़र आए
अब मुझे बस तेरा सहारा है।
Good Night Gudda
नींद की बाहों में जब आना
सपनों की कहानी सुनाना
हर रात को मेरे पास आकर
गुड नाइट बोलकर मेरी बाहों में सिमट जाना।
Good Night My Heart
Related Shayari:
हर रात तेरा नाम लिया
सपनों में मिलने का वादा किया,
दिल ने फिर Good Night कहा
तुझे दुआओं में शामिल किया।
Good Night Meri Shona
दुआ है ये हर रात
तेरी हर दुआ पूरी हो,
मेरी हर दुआ में
तू सबसे ज़रूरी हो।
Good Night Meri Sonpari
हर तारा मुझसे बात करे
तुझे अपना बनाना है,
Good Night बोलकर
अपनी बाहों में तुझे सुलाना है।
Good Night Gudda
जब भी तेरे पास आऊं
तेरी मैं ही जाऊं,
तुझे बोलने के बाद भी गुड नाइट
तेरे साथ मैं घंटों बिताऊं।
Good Night My Heart
हर वक्त तू साथ हो
तुझे अपने करीब माना है,
पास के करके तुझे Kiss
Good Night बोलकर सुलाना है।
Good Night Meri Jaan
Good Night मेरी जान
तू ऐसे ही मेरे साथ चलती रहे,
जैसे करती है अभी प्यार
पूरी उम्र ऐसे ही करती रहे।
Good Night Meri Sweetie 🥰
छत पे हम दोनों दो
तेरे कांधे पे मेरा सिर हो,
बोल दूं मैं Good Night
रात का आधा पहर हो।
Good Night Gudda
सपनों की राह से गुजरकर
ख्यालों में तेरे आ जाएंगे,
हम Good Night बोलकर तुझको
तेरे ख्वाबों में रात बिताएंगे।
Good Night My Heart
Related Shayari :