Romantic Karwa Chauth Shayari | रोमांटिक करवा चौथ शायरी

Romantic Karwa Chauth Shayari उन दिलों की आवाज़ है जो व्रत की पवित्रता और प्यार की गहराई को लफ्ज़ों में बयां करती है। हर शायरी में है मोहब्बत, इंतज़ार और एक खास जुड़ाव। अपने जीवनसाथी को भेजें ये खास शायरियाँ और बनाएं ये Karwa Chauth और भी यादगार। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।

चांदनी रात है
चांद निकल आया है,
मेरी जान में मेरी लंबी उम्र के लिए
करवा चौथ का त्यौहार मनाया है।

पति की लंबी उम्र के लिए
हर मुश्किल सह जाएंगे,
ऊपरवाला रखे सुरक्षित
हम सर साल करवाचौथ मनाएंगे।

हर वक्त ये खयाल आए
तेरी मुस्कान में मेरा दिल समाए,
करवा चौथ बस यही है दुआ
हर जनम में तेरा साथ पाए।

Related Shayari :

चाँद की किरण पर तेरा नाम आए
प्यारी सी मुस्कान लबों पे सजा जाए,
जैसे आज है तेरा प्यार मेरे लिए
हर करवा चौथ तेरा प्यार बढ़ता जाए।

पलकों पे बसा रखा है तुझे
चाँद से पहले तेरा दीदार मांगा है,
कर करवा चौथ हो तेरे साथ
मैने ज़िंदगी में बस तेरा प्यार मांगा है।

सज धज के आई है आज की रात
दिल में छुपा जज़्बात,
अधूरी रहे ना ये मुलाकात
करवा चौथ मनाऊं तेरे साथ।

तेरी खूबसूरती उभर के आए
चांद भी तुझे देख हैरान हो जाए,
तू जब मेरे सामने सज के आए
रोशनी जैसा तू निखर जाए।

Related Shayari :

खूबसूरती से तेरी
चाँद तुझे देख के जले,
मेरी दुआ है ये रहे उम्र भर तू
हर करवा चौथ मेरे साथ चले।

तू मुझ में समा जाए
तेरी मुस्कान मेरे होंठ पे हँसी लाए,
दुआ है मेरी बस यही
तू हर करवा चौथ मेरे साथ मनाए।

दिल को तेरे नाम किया
इस पे तुझे सजा लिया है,
तेरा नाम लेकर रखा व्रत
तेरे नाम से करवाचौथ मना लिया है।

साथ में हर त्यौहार मनाए
तेरे संग हर त्यौहार आए,
करवा चौथ में सजे तू मेरे लिए
चांद से भी ख़ूबसूरत नज़र आए।

हर करवाचौथ में है यही तमन्ना
तेरी मोहब्बत मेरी पहचान बने,
मेरी ज़िंदगी की पूरी हो दास्तान
मेरी जान तू जुग जुग जिए।

Related Shayari:

आज का दिन खास है
करवा चौथ की रात है,
हर साल तेरा साथ मिले
हर जनम करवा चौथ तेरे साथ मने।

तेरे बिना भी दिल तुझे पुकारे
हर तमन्ना अधूरी लगे,
बिन तेरे ना हो कोई दास्तान पूरी
हर करवाचौथ तेरे साथ ही मने।

दुआ है उमर हो लंबी दोनों की
हर साल करवाचौथ की रस्म मनाऊं,
हर साल बढ़े प्यार मेरा तुम्हारा
हर साल मैं तुमको ओर करीब पाऊं।

तेरे बिना जीना मुश्किल
तेरी बाहों में मैं खो जाऊं,
अब है यही तमन्ना मेरी
तेरे साथ हर साल करवाचौथ मनाऊं।

करवाचौथ एक त्यौहार ही नहीं
दो दिलो की ये जान है,
ये दो रिश्तों का सम्मान है
सुख समृद्धि का वरदान है।

पति का ख्याल दिल में बसाना
करवाचौथ की निशानी है,
जिस खयाल ना हो पति
वो ज़िंदगी ही बेइमानी है।

इतना सज के आया है
आज चांद भी शर्मा जाएगा,
मेरी उमर वैसे हु बढ़ती है देखकर तुझे
तेरा करवा चौथ मुझे अमर कर जाएगा।

हर जनम तेरा साथ चाहिए
हर पल तेरा अहसास चाहिए,
तेरे साथ जो आए करवाचौथ
वो त्यौहार हर साल चाहिए।

Related Shayari :