Romantic Shayari For Boyfriend | बॉयफ्रेंड रोमांटिक शायरी
Romantic Shayari For Boyfriend एक खास कलेक्शन है उन लड़कियों के लिए जो अपने बॉयफ्रेंड को कुछ दिल से कहना चाहती हैं। हर शायरी में है प्यार, एहसास और थोड़ी शरारत। भेजें ये खूबसूरत शायरियाँ और जताएं अपने जज़्बात दिल के सबसे करीब अल्फाज़ों में। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के सफर में।
आंखों में देख के
इनमें डूब जाने को मन करता है,
तुम बन जाओ मेरी
सिर्फ तुम्हारे किए ये दिल धड़कता है।
उस गली से गुजरे है हम कई बार
जहां से तेरा आना जाना है,
अब तो समझ ले मेरी मोहब्बत को
हज़ारों की भीड़ में तेरा एक दीवाना है।
प्यार करा है तो उसे निभाओ
मेरे पास आओ प्यार करके दिखाओ,
समा लो मुझे खुद में पूरी तरह
मेरी बाहों में सिमट जाओ।
Related Shayari :
आंखे में तेरी देखा
तू मुझे अपना लगने लगा,
दिल में बसा लिया इस तरह
हर ख्वाब तेरे साथ सजने लगा।
मुझे खुद में समाया तुमने
अपना मुझे बनाया तुमने,
इतनी की परवाह मेरी
मुझे प्यार करना सिखाया तुमने।
हज़ार बार देखूं
फिर देखने का मन करता है,
कैसे समझाऊं इस दिल को
तुझ से मेरा जी नहीं भरता है।
कुछ देर और देख लूं
तू मेरा हाथ थाम के रुक जा,
करु मैने तुझ से मीठी मीठी बाते
सिर तेरी गोदी में हो तू मेरे बाल सहला।
Related Shayari :
बातें करते करते
तेरी गोदी में नींद आ जाएगी,
मैने सो जाऊंगा बात करते करते
तू माथा चूम के मुझे सुलाएगी।
जब से हुआ प्यार तुझसे
ये मैने जाना है,
तेरे बिना जीना है नामुमकिन
तुझे अपनी दुल्हन बनाना है।
वो जो गलियों से गुज़रे
तेरी एक नज़र पाने के लिए,
इतनी मेहनत की हमने
तेरा मेंहदी में अपना नाम लिखवाने के लिए।
गुज़र गया वक्त
फिर इज़हार हो गया,
जिसको देख था दूर से
वो मेरे दिल के पास हो गया।
कभी लगता था जो दूर
वो मेरे पास के आने लगा है,
आज है वो मेरी बाहों में
दिल उसके नखरे उठाने लगा है।
Related Shayari:
दिल की धड़कन में महसूस किया,
अपना दिल तुझको दिया है,
जिस पल तू पास में रहता है
उस पल मैने खुल के जिया है।
हर लम्हा तुझे पास पाया है
तुझे अपनी सांसों में बसाया है,
मेरी दुनिया तुझसे शुरू- खत्म
मैने तुझको अपनी दुनिया बनाया है।
जिस पल ना देखू तुझे
दिल मेरा उदास होता है,
तेरे होने से मिलती है खुशी
प्यारा-प्यारा अहसास होता है।
तू है तो मुकम्मल है हर खुशी
तेरा बिना खुशी भी अधूरी है,
तेरा साथ मिले ज़िंदगी भर
ज़िन्दगी में और कोई चाहत नहीं है।
तेरी हर बात पे दिल मरता है
हर वक्त तुझे चाहा करता है,
मिल जाए तू मुझे
तुझे पाने की उम्मीद करता है।
बस तुझे ही मांगा है
दिल में तुझे ही बसाया है,
तेरा साथ ही काफी है
बाकी सब तो पराया है।
तुम्हे अपनी तरफ करके
तुमसे प्यार जताऊं,
कर के बाहों में तुमको
अपने प्यार का हक जताऊं।
मुझे तू अपना लगाने लगा
तेरे साथ हर सपना सजाने लगा,
पूरी ज़िंदगी बिताने का सपना
तेरे साथ बसने लगा।
एक तू है जिसपे प्यार आता है
तू मेरे पास आ कर अपना बताता है,
मुझे प्यार का अहसास करता है
मैं कितना खास हूं ये बताता है।