Romantic Shayari For Husband | पति के लिए रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari For Husband एक खास कलेक्शन है, जो आपके दिल की गहराइयों से निकलकर आपके पति के लिए सच्चे प्यार और रोमांस का इज़हार करती है। हर शायरी में है दिल को छू लेने वाले जज़्बात और गहरी मोहब्बत। पढ़ें ये रोमांटिक शायरियाँ और अपने पति को महसूस कराएं आपका सच्चा प्यार।

तुझमें सजी है मेरी ज़िंदगी
तुझे देखकर दिल हंसता है,
अब कोई नहीं चाहिए मुझे
तू सबसे ज़रूरी लगता है।

तेरे साथ हंसते हंसते
अपनी ज़िंदगी बितानी है,
दिन भर की थकान
तेरे बाहों में सिर रखकर मिटानी है।

मुस्कुराहट पे तेरी
अपनी जान लुटा सकती हु,
तुझे है कितनी मोहब्बत
तेरे बाहों में सिमट कर बता सकती हूं।

Related Shayari :

नाम तेरा हर पल लिया
तुझ बिन सब वीरान है,
मेरे पास आकर समा जा मुझ में
तू ही मेरी धड़कन मेरी जान है।

तुझ से जुड़ी हर बात
अब अच्छी लगती है,
तू झूठ भी कहे तो
हर बात सच्ची लगती है।

तुझे सोच के मेरा
चेहरा खिल जाता है,
मेरा दिल खुश हो जाता है
जब तू मुझे मिल जाता है।

तेरे बिना सब पल दुखी
मेरी दुनिया उदास है,
तुझे से ही है सब खुशी
जब तू मेरे पास है।

Related Shayari :

आंखों में प्यार मेरे लिए
साफ दिखाई दे जाता है,
एक शख्स की दुनिया हूं मैं
वो मेरे सपने सच करता जाता है।

तेरे बिना कुछ अच्छा नहीं लगता
दिन कही नहीं लग पाता है,
कितना भी लड़ लूं मैं तुझसे
दिल तेरे पास आना चाहता है।

बाहों में तेरी सो जाऊं
तेरे पास सिमट के रह जाऊं,
कोई दिन ऐसा ना हो
जिस दिन तेरे पास ना मैं आऊं।

तू दिल में बसा है
तेरे साथ ज़िंदगी बिताना है,
तू है मेरा अपना
तेरी पास रहना है कही नहीं जाना है।

मेरी धड़कन तू बन गई है
तेरे साथ चलते जाना है,
मुझे अपनी पूरी उम्र
तेरे साथ ही बिताना है।

Related Shayari:

जीना है तेरे साथ
बताना है तुझे हर किस्सा,
तू बस गया है दिल में मेरे
बन गया है मेरे जीवन का हिस्सा।

तेरे दीदार से ही
मेरा मन नहीं भरता है,
दिल तुझे बहुत चाहता है
तुझे बहुत मोहब्बत करता है।

सिवाय तेरे कुछ नहीं भाता है
मुझे बस तू नज़र आता है,
तुझ से जुड़ के जीना है
अब दिल किसी को पाना नहीं चाहता है।

सब कुछ अंजान लगता है
दो पल का मेहमान लगता है,
तुझ से ही है मेरी दुनिया
बाकी सारा जहां वीरान लगता है।

लड़ कर भी तुझसे
तेरी बाहों में सो जाना है,
तुझे गैर बता के भी
तुझे ही अपनाना है।

तुझे दिल में बसा लिया है
अपनी जान बना लिया है,
अपना खुशियों का छोटा है जहांन
इस जहान में तुझे जगह दिया है।

हर जगह तू ही नज़र आए
तेरा प्यार मुझमें समाता जाए,
कोई पल ना उदास हो तू
खुशियां मेरी भी तुझको लग जाए।

तुझ से दिन शुरू हो
तुझपे ही खत्म होता है,
जो कभी अंजान था शख़्स
वो जान से ज्यादा प्यारा होता है।

Related Shayari :