Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari का ये खास कलेक्शन आपके दिल की बात को खूबसूरत अल्फ़ाज़ों में बयां करता है। हर शायरी में छुपा है प्यार, एहसास और एक खास जुड़ाव जो रिश्ते को और भी गहरा बना देता है। अभी पढ़ें दिल को छू लेने वाली Romantic Shayari और चलें इस प्यार भरे शायरी सफर पर।

har subah tumhaari muskaan

हर सुबह तुम्हारी मुस्कान से शुरू हो
हर रात सीने पे सर रख सो जाऊं,
हर ख्वाब गुजरे तुझसे होकर
हर शाम मैं तेरा हो जाऊं।

tu mera humsafar hai

तू मेरा हमसफर है
मेरा दिल तुम पे ही आता है,
तुम्हारे अलावा कोई अच्छा नहीं लगता
मुझे बस तू ही अब भाता है।

Related Shayari :

tumhaari baahon mein sukoon hai

तुम्हारी बाहों में सुकून है
हर लम्हा अपना बन जाता है,
मुहब्बत करता है बेहद वो
मुझे बेइंतहा चाहता है।

gali se roz teri guzar jaata hoon

गली से रोज़ तेरी गुज़र जाता हूं
तेरा अक्स पाना चाहता हूं,
तू आ जाती है दरवाजे पे अपने
तुझको देख के मैं शर्मा जाता हूं।

tere paas aakar

तेरे पास आकर
तुझ में समाना चाहता हूं,
तुझे भर के अपनी बाहों में
तेरे आंखों में डूब जाना चाहता हूं।

tere khayaal se har dard mit jaata hai

तेरे खयाल से हर दर्द मिट जाता है
तू मेरे ग़म में सिमट जाता है,
तुझे दूर करूं मैं खुद से कैसे
मेरा अक्स तुझमें नज़र आता है।

tumhaari baatein sunke

तुम्हारी बातें सुन के
तुम्हारा हो जाने का मन करता है,
बक-बक करती तुम मेरे जीवन में
तुम्हारी बातों से कभी मेरा मन नहीं भरता है।

Related Shayari :

har baat mein tera khayaal hai

हर बात में तेरा खयाल है
तुम हमेशा मेरे पास रहना,
कोई कुछ भी कहे तुमसे
तुम सदा मुझको अपना कहना।

tumhaara khyaal mujhe

तुम्हारा ख्याल मुझे भाता है
तुमसे ही दिल सपना सजाता है,
तुम रहो पास मेरे
हर पल दिल तुम्हे चाहता है।

tumhaari aankhon mein pyaar

तुम्हारी आंखों में प्यार देखा है
मुझ पे बहुत प्यार लुटाते हो,
मेरे पास आ के गले लग जाओ
मुझे बस तुम भाते हो।

tumhe maine duaon

तुम्हे मैंने दुआओं में मांगा था
तुम्हारे साथ मेरा हर किस्सा है,
प्यार में जिया हर लम्हा तुम्हारे
मेरे आज जीवन का तू हिस्सा है।

Related Shayari:

tumhaari aankhon mein

तुम्हारी आंखों में जो प्यार है
वो जादू किसी और में कहां,
जब जब तुम्हे देखू मैं लगे
मेरी रूह जुड़ी है तुमसे हर जगह।

tumhaari baahon mein simat jaata hoon

तुम्हारी बाहों में सिमट जाता हूं
तू मेरी थकान मिटा देती है,
जब भी आऊं घर पे
तू मुझपे सारा प्यार लुटा देती है।

uske bina adhoori hoon main

उसके बिना अधूरी हूं मैं
वो मुझे बहुत चाहता है,
दिल उसके हिस्से की हर खुशी को
अपना बनाना चाहता है।

chaha hai tumko aise

चाहा है तुमको ऐसे
फिर कभी ना किसी को चाहूंगा,
बना लिया है तुमको अपना मैने
अब दूर तुमसे नहीं जाऊंगा।

meri dhadkan mein tu samaati hai

मेरी धड़कन में तू समाती है
हर सांस तेरे बाद आती है,
तेरा प्यार बहुत प्यारा है
तू अपनेपन का अहसास कराती है।

tujhe dekhoon to din ban jaaye

तुझे देखूं तो दिन बन जाए
तेरे बिना हर पल थम जाए,
तुझे चाहा है इस कदर मैंने
तेरे साथ मेरा हर लम्हा जुड़ जाए।

jise paane ki dua roz maangi

जिसे पाने की दुआ रोज़ मांगी
अब हर पल मेरे साथ है,
चाहा है मैने इस कदर तुम्हे
तुमसे जुड़े मेरे हर जज़्बात है।

tumhaare pyaar ne

तुम्हारे प्यार ने जीना सिखाया है
प्यार होता कैसा है अहसास कराया है,
मैने छोड़ दी थी जीने की उम्मीद
तेरे प्यार ने मुझे अपनाया है।

Related Shayari :