Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी
Romantic Shayari का ये खास कलेक्शन आपके दिल की बात को खूबसूरत अल्फ़ाज़ों में बयां करता है। हर शायरी में छुपा है प्यार, एहसास और एक खास जुड़ाव जो रिश्ते को और भी गहरा बना देता है। अभी पढ़ें दिल को छू लेने वाली Romantic Shayari और चलें इस प्यार भरे शायरी सफर पर।

हर सुबह तुम्हारी मुस्कान से शुरू हो
हर रात सीने पे सर रख सो जाऊं,
हर ख्वाब गुजरे तुझसे होकर
हर शाम मैं तेरा हो जाऊं।

तू मेरा हमसफर है
मेरा दिल तुम पे ही आता है,
तुम्हारे अलावा कोई अच्छा नहीं लगता
मुझे बस तू ही अब भाता है।
Related Shayari :

तुम्हारी बाहों में सुकून है
हर लम्हा अपना बन जाता है,
मुहब्बत करता है बेहद वो
मुझे बेइंतहा चाहता है।

गली से रोज़ तेरी गुज़र जाता हूं
तेरा अक्स पाना चाहता हूं,
तू आ जाती है दरवाजे पे अपने
तुझको देख के मैं शर्मा जाता हूं।

तेरे पास आकर
तुझ में समाना चाहता हूं,
तुझे भर के अपनी बाहों में
तेरे आंखों में डूब जाना चाहता हूं।

तेरे खयाल से हर दर्द मिट जाता है
तू मेरे ग़म में सिमट जाता है,
तुझे दूर करूं मैं खुद से कैसे
मेरा अक्स तुझमें नज़र आता है।

तुम्हारी बातें सुन के
तुम्हारा हो जाने का मन करता है,
बक-बक करती तुम मेरे जीवन में
तुम्हारी बातों से कभी मेरा मन नहीं भरता है।
Related Shayari :

हर बात में तेरा खयाल है
तुम हमेशा मेरे पास रहना,
कोई कुछ भी कहे तुमसे
तुम सदा मुझको अपना कहना।

तुम्हारा ख्याल मुझे भाता है
तुमसे ही दिल सपना सजाता है,
तुम रहो पास मेरे
हर पल दिल तुम्हे चाहता है।

तुम्हारी आंखों में प्यार देखा है
मुझ पे बहुत प्यार लुटाते हो,
मेरे पास आ के गले लग जाओ
मुझे बस तुम भाते हो।

तुम्हे मैंने दुआओं में मांगा था
तुम्हारे साथ मेरा हर किस्सा है,
प्यार में जिया हर लम्हा तुम्हारे
मेरे आज जीवन का तू हिस्सा है।
Related Shayari:

तुम्हारी आंखों में जो प्यार है
वो जादू किसी और में कहां,
जब जब तुम्हे देखू मैं लगे
मेरी रूह जुड़ी है तुमसे हर जगह।

तुम्हारी बाहों में सिमट जाता हूं
तू मेरी थकान मिटा देती है,
जब भी आऊं घर पे
तू मुझपे सारा प्यार लुटा देती है।

उसके बिना अधूरी हूं मैं
वो मुझे बहुत चाहता है,
दिल उसके हिस्से की हर खुशी को
अपना बनाना चाहता है।

चाहा है तुमको ऐसे
फिर कभी ना किसी को चाहूंगा,
बना लिया है तुमको अपना मैने
अब दूर तुमसे नहीं जाऊंगा।

मेरी धड़कन में तू समाती है
हर सांस तेरे बाद आती है,
तेरा प्यार बहुत प्यारा है
तू अपनेपन का अहसास कराती है।

तुझे देखूं तो दिन बन जाए
तेरे बिना हर पल थम जाए,
तुझे चाहा है इस कदर मैंने
तेरे साथ मेरा हर लम्हा जुड़ जाए।

जिसे पाने की दुआ रोज़ मांगी
अब हर पल मेरे साथ है,
चाहा है मैने इस कदर तुम्हे
तुमसे जुड़े मेरे हर जज़्बात है।

तुम्हारे प्यार ने जीना सिखाया है
प्यार होता कैसा है अहसास कराया है,
मैने छोड़ दी थी जीने की उम्मीद
तेरे प्यार ने मुझे अपनाया है।
Related Shayari :