Sad Shayari For Girls | सैड शायरी लड़कियों के लिए
Sad Shayari For Girls उन जज़्बातों की आवाज़ है जो अक्सर छुप जाती है। ये शायरी दर्द, तन्हाई और टूटे दिल की गहराई को खूबसूरती से बयां करती है। तो चलिए इस दिल के सफर पर साथ चलते हैं। पढ़िए, महसूस कीजिए और शेयर करें ये खास शायरी।
दिल में हर बात रख कर
दिल को नहीं दुखाते है,
सब्र कर लेते है कुछ बातों पर
कुछ बातों के जवाब टाल जाते है।
उदास हूं दिल तुमने दुखाया है
कैसा सितम किया है मुझपे,
मेरा दिल तोड़कर
मुझे ही मनाने आया है।
ख्वाब अधूरे छोड़ दिया है
अब दिल किसी से नहीं लगाते है,
अपनो की महफिल में लोग
अपनो को ही गैर बताते है।
खुद से ही लड़ जाती हूं
खुद को ही मनाती हूं,
अब कोई नहीं भाता दिल को
मैं बस सुकून चाहती हूं।
Related Shayari:
हर दिन खुद से लड़ती हूं
हर बार हार जाती हूं,
खुद को मैं उसके काबिल
नहीं बना पाती हूं।
बहुत दर्द सहे है
हर मोड़ पर सितम ढहाती है,
मिलने वाली खुशियों से
ज़िंदगी डर जाती है।
कभी अपना कहने वाले
अजनबी बन जाते है,
बात नहीं समझते
छोटी-छोटी बातों पे दूर चले जाते है।
Related Shayari :
मुझे छोड़ कर तूने
बहुत ज़ख़्म दिया है,
मेरे मासूम दिल पर
तूने बहुत सितम किया है।
जब तेरे होने लगे
तब तूने मुझे ठुकराया है,
छोड़ कर मुझे इश्क में
ज़िंदगी भर रुलाया है।
हर ख्वाब टूट जाते है
जब अपने रूठ जाते है,
नहीं मिलती खुशी
जब दर्द देने वाले ही गले लगाते है।
आंखे भीगी है अभी आंसू से
कब तक तकलीफ़ सहा जाएगा,
इंसाफ है ऊपर वाले के वहां
एक दिन तू हर हिसाब चुकाएगा।
खामोश हो जाती हूं
मेरी बात कोई सुनता नहीं,
इश्क है मुझे तुमसे
तू मुझे चुनता ही नहीं।
Related Shayari :
तोड़ दिया है दिल मेरा
दर्द अब सहा जाएगा,
टूटा दिल लिए अपना
गली गली फिरा जाएगा।
माफी के काबिल नहीं तू
एक दिन तू भी रोएगा,
याद करेगा मुझे कभी
अपने आंखे आंसू से भिगोया।
एक दिन गुजरे वो मेरी गली से
जिनके साथ कभी मेरा अफसाना था,
बातें सब धोखे वाली थी
उनका काम ही प्यार करके छोड़ जाना था।
Related Shayari :
तकदीर में बुरा ही लिखा था
ज़िंदगी को क्यों बुरा बनाना,
दिल पे पत्थर रख के
जीते हुए है चले जाना।
कभी जिंदा हम भी हुआ करते थे
अब उसके आने की आस है,
मुझसे मिल के हाल लेते रहना मेरे
मैं पत्थर दिल जिंदा लाश है।
कभी तेरा साथ दिया था
आज अफसोस जताती हूं,
तेरी साथ बिताए
सब पल भूल जाना चाहती हूं।
ज़िंदगी एक ही है
एक दिन कट जाएगी,
कितना दर्द मिलेगा
एक दिन मौत गले लगाएगी।
उदास हूं मैं
मेरा दिल बहुत दुखाया है,
सपने सजाकर मेरे सारे दिल तोड़ा
दिल मेरा तोड़कर तुम्हे सुकून आया है।
Related Shayari: