Whatsapp Shayari About Life | व्हाट्सएप शायरी जिंदगी पर
Whatsapp Shayari About Life ज़िंदगी के हर रंग को शायराना अंदाज़ में पेश करती है। चाहे खुशी हो या दर्द, हर शायरी में छुपा है एक गहरा मैसेज। पढ़िए ये दिल को छू जाने वाली शायरी और शेयर कीजिए अपने WhatsApp पर। तो चलिए चलते हैं इस शायरी के खास सफर पर।
अब सोचना छोड़ देंगे
लोग ज़िंदगी में क्या कहेंगे,
जिसको जो सोचना है सोचे
हम ज़िंदगी अपनी मर्जी से जीयेंगे।
जो ठोकरों से डर जाएगा
ज़िंदगी में क्या कर पाएगा,
जो गिर कर फिर चल पड़े
वही मंज़िल को पाएगा।
दिन बुरा हो या अच्छा
सह के गुजार लेंगे,
ज़िंदगी में हसी कुछ पल
हम ज़िंदगी से उधार लेंगे।
ज़िंदगी जब सवाल करे
तू हंस कर जवाब देना,
जब जीत जाना ज़िंदगी में
सारे सपनों का हिसाब लेना।
हर सुबह नयी कहानी है
हर दर्द में मुस्कुराना है,
ज़िंदगी यूं ही गुजर जाएगी
अपनी मंजिल एक दिन पाना है।
Related Shayari :
मुश्किलें हमको आज़माती हैं
नया सबक सिखाती है,
हार ना मानना ज़िंदगी से
दर्द के बाद ज़िंदगी में खुशियां आती है।
खुल के जियो
खुल के मुस्कुराओ,
जो जले तुमसे
उसे और जलाओ।
ज़िंदगी ऐसे आसान बना दिया
जो मिला मुझसे मुस्कुरा के,
उसके बदले में हमने
अपनी मुस्कुराहट दिया।
जब भी जुबान खोलो
ध्यान रहे अपनी हद में हो,
ज़िंदगी में समझो दूसरों को
क्या पता कौन कितने दर्द में हो।
खुद से बात करो
ज़िंदगी में सुकून आएगा,
मुश्किल वक्त में कोई नहीं किसी का
तेरे अंदर का इंसान तुझे राह दिखाएगा।
मुस्कुराना सीख लो
दुख एक दिन कट जाएगा,
ज़िंदगी चलती है ऐसे ही
आज कोई गया तो कल दूसरा आयेगा।
Related Shayari:
सपनों को सजाते रहो
हौसलों को जागते रहो,
ज़िंदगी मिलती है एक बार
खुल के तुम मुस्कुराते रहो।
हर दिन नया सवेरा आएगा
एक दिन तू भी मुस्कुराएगा,
हिम्मत ना हार चलता रहे
तेरा दर्द खुशियों के बदल जाएगा।
छोटी छोटी बातों को
दिल से निकाल दो,
ज़िंदगी में जो बातें दिल पे लगे
जवाब ना दो किसी को टाल दो।
जो खोया है वो तू पा लेगा
हर पल सपना अपना सजाएगा,
ज़िंदगी के हालातों से लड़ते जा
तू अपना मुकाम एक दिन पाएगा।
हर ठोकर में सबक है
हर आंसू में अहसास है,
ज़िन्दगी सबके हिस्से की
बड़ी गहरे राज़ की किताब है।
झूठ ना बोलना किसी से
ज़िंदगी बहुत कुछ सिखा देगी,
चलते रहना अपनी मंजिल पे
ज़िंदगी सफलता दिला देगी।
Related Shayari :
दुख हो या सुख,
ये तो आता जाता है,
ज़िन्दगी एक सी नहीं होती
दर्द हर सबक सिखाता है।
ज़िंदगी एक भूल है
जो तुम्हे सताएगी
तुम जितना भी रहना चाहो खुश
ज़िंदगी तुम्हारे आसूं बहाएगी।
जो साथ ना दे ज़िंदगी में
उसे तुम भूल जाओ,
जो है तुम्हारे अपने उनके साथ
ज़िंदगी खुल के जीते जाओ।