Heart Touching Mom-Dad Shayari | हर्ट टचिंग माँ-पापा शायरी

माँ-बाप का प्यार इस दुनिया का सबसे अनमोल तोहफा होता है। उनकी दुआएं हमारे हर सुख-दुख में साथ रहती हैं। Heart Touching Mom-Dad Shayari उन्हीं अनमोल एहसासों को लफ्ज़ों में पिरोती है। तो चलिए, इस खूबसूरत सफर में चलते हैं और खो जाते हैं माँ-बाप की मोहब्बत भरी शायरी में।

माँ की ममता और पापा का प्यार
जीवन पूरा इन दोनों से ही यार,
बिना मां बाप के सब कुछ अधूरा लगे
मां बाप के होने से ही दुनिया पूरी लगे।

दुआओं से उनकी मिलती है जिनके रोशनी
बिना उनके तो हर रस्ता लगता है अनजान,
उनकी हंसी में ही है संसार की खुशियाँ
माँ-बाप का प्यार के बिना ज़िंदगी है बेजान।

माँ-बाप की दुआओं का असर न्यारा होता है
उनकी हर बात में प्यार बसता है,
बस्ती है मेरी दुनिया उनमें
उनकी मुस्कान में ही मेरा चेहरा खिलता है।

Related Shayari :

माँ की गोदी में ही सुकून मिलता था
पापा के कंधे पे ही रास्ता दिखता था,
उनके बाद सब मतलब के साथी है
अब हर जगह अंधेरा लगता है।

माँ के बिना ये दुनिया अधूरी लगती है
पापा के बिना हर राह अधूरी लगती है,
जब भी गिरता हूँ इस दुनिया की ठोकरों से
माँ की गोद और पापा की बाहें ज़रूरी लगती हैं।

मेरी हर खुशी का राज मेरे माँ-बाप हैं,
मेरे हर ग़म का इलाज मेरे माँ-बाप हैं।
मेरे लिए खुदा से कम नहीं हैं वो,
क्योंकि मेरे सबसे बड़े ताज मेरे माँ-बाप हैं।

मेरे हर सपने को पूरा कराया
मां पापा ने दुनिया की मुसीबत से बचाया,
खुद कांटो पे चलते रहे उम्रभर
मेरे लिए हर रास्ता आसान बनाया।

माँ-बाप की दुआओं में असर बहुत होता है
इनके बिना हर मंज़र अधूरा सा होता है,
अगर मिल जाए मां बाप दुआओं का साया
तो हर मुश्किल सफर पूरा होता है।

जो हर दर्द को अपने आँचल में छुपा ले
जो हर ठोकर को अपनी दुआओं से मिटा दे,
वो माँ बाप होते है जो खुद तकलीफ सहकर
अपने बच्चे को मुस्कुराना सिखा दे।

खुद भूखे रहकर जो मुझे खिलाते रहे
पैरों में छाले थे फिर भी चलाते रहे,
दुनिया कितनी भी ज़ालिम थी
हर मुश्किल से मुझको बचाते रहे।

Related Shayari:

जब तक पापा का हाथ सिर पर था
हर मुसीबत का हल बड़ा आसान था,
मां बाप के बाद लोगो ने असली चेहरा दिखाया
दुनिया कितनी मतलबी है मैं अंजान था।

जब भी गिरता हूँ
मां पान की नसीहत से सँभल जाता हूँ,
माँ-बाप के बिना फैसले लेने में
आज भी फिसल जाता जाता हूं।

मां का प्यार अनमोल होता है
बाप तो हर पल आंखों का तारा है,
जिसने बिना आंच के बड़ा किया हमको
ऐसा ही सेवा का भाव हमारा है।

मां बाप का साया सब पे सलामत रहे
कभी ना कोई दुख उनको छुए,
जब भी पड़े मुसीबत उन पे
उनके बेटी- बेटे ढाल बनकर आगे रहे खड़े।

मां की गोदी सबसे प्यारी थी
पिता की मेहनत सबसे न्यारी थी,
हर पल बस खुद में गुम रहते थे
बचपन में हम सुकून से मां की गोद में सोते थे।

मां का आंचल, पिता का साया
हमने इन दोनों से ही खुशियां पाया,
जिन्होंने अपनी खुशियां भूलकर
हम पर सारा प्यार लुटाया।

जब भी पिता ने डांट लगाया
मां का आंचल हमने पाया,
उनकी मेहनत ने हमको आज सफल बनाया
मां पिता ने खुद अनपढ़ होकर हमको पढ़ाया।

मां के बिना घर सुना लगता है
पिता के बिना घर सुनसान लगे,
वहीं घर में हूं जिनमें खेल बचपन से मैं
आज बरसो बाद लौटा, तो ये क्यों शमशान लगे।

पिता ने खूब मेहनत से कमाया
मां ने खूब दुलार दिखाया
हम कुछ नहीं कर सके उनके लिए
ऊपर वाले ने बहुत जल्दी उनको अपने पास बुलाया।

माँ के हाथों का स्वाद नहीं मिलता,
पिता के साए का आराम नहीं मिलता।
सारे सुख है इस शहर में
पर गांव जैसा कोई इत्मीनान नहीं मिलता।