Heart Touching Shayari in Hindi | हर्ट टचिंग शायरी

कुछ लफ़्ज़ दिल की गहराइयों तक असर कर जाते हैं। Heart Touching Shayari वही एहसास है, जो खामोशी में भी अपनी बात कहती है। यहाँ हर शायरी जज़्बातों की नई कहानी बुनती है। पढ़िए, महसूस कीजिए और इन हसीन अल्फ़ाज़ों में खो जाइए, क्योंकि यह सफर दिल से दिल तक का है।

Heart Touching Best Friend Shayari

door jaane ki jab tu thaan lega

दूर जाने की जब तू ठान लेगा
हर शख्स तुझसे काम लेगा,
जब दुनिया करेगी तेरा इस्तेमाल
तब तू मेरी दोस्ती मान लेगा।

mera dost meri jaan hai

मेरा दोस्त मेरी जान है
मेरी ज़िन्दगी की शान है
मेरे दिल में उसके लिए सम्मान है
उसकी दोस्ती मेरे साथ की पहचान है।

zindagi mein sacchi dosti zaroori hai

ज़िन्दगी में सच्ची दोस्ती जरूरी है
दोस्ती दिलों की जान होती है,
एक पक्का दोस्त होना ही काफी है
दोस्ती तो महफिल की शान होती है।

dost ko kabhi gair na batana

दोस्त को कभी गैर न बताना
दोस्ती की है तो निभाना,
हर शख्स को अपनी दोस्ती दिखाना
दोस्ती की मिसाल बस कर उभर जाना।

har kisi ko dost nahi batate hain

हर किसी को दोस्त नहीं बताते है
हर किसी से हाथ नहीं मिलाते है,
जब मान ले किसी को दोस्त
तो मरते दम तक दोस्ती निभाते है।

Heart Touching Love Shayari

dil se dil milane ki baari hai

दिल से दिल मिलाने की बारी है
तुमको पाने की तैयारी है,
तुमको अपनी जिंदगी में लाना है
अपनी मेंहदी में तुम्हारा नाम सजवाना है।

tumhare kadmon ki aahat dil tak aati hai

तुम्हारे कदमों की आहट दिल तक आती है
तुम पास से गुज़रो तो सांसें थम जाती है,
तुम आंखों से समझ जाओ मेरे प्यार को
मुझे प्यार का इज़हार करने में शर्म आती है।

teri izzat ehteram karenge

तेरी इज़्ज़त एहतराम करेंगे
मेरी ज़िन्दगी में ऊंचा मुकाम करेंगे,
तुम आओगे जब हमने मिलने
तुमको ताउम्र अपने नाम करेगे।

jis lakeer mein tum nahi

जिस लकीर में तुम नहीं वो लकीर मिटा देंगे
हम खुद से अपने हाथों में वो लकीर बना देंगे,
किस्मत से भी लड़ जाएंगे तुमको पाने के लिए
ज़िन्दगी भर के लिए तुमको अपना बना लेंगे।

woh muskuraye to main bhi muskurata hoon

वो मुस्कुराए तो मैं भी मुस्कुराता हूं
उसकी तरह बन जाता हूं,
कभी दीदार ना हो तो उलझन खाता हूं
मैं उसे अपनी आंखों से दूर नहीं देख पाता हूं।

Related Shayari :

Heart Touching Emotional Sad Shayari

tumhara door jaana kismat ki baat hai

तुम्हारा दूर जाना किस्मत की बात है
इसमें ना दोष हमारा है ना तुम्हारा,
दिल तो टूटे दोनों के थे
ना तुम बेवफा थे ना प्यार आवारा।

mera dil agar toot jaaye

मेरा दिल अगर टूट जाए
तू अगर मुझसे छूट जाए,
तब मैं तेरी यादों में डूब जाऊंगा
फिर तू जितना दूर हो मैं पास आऊंगा।

mere paas aana tumko bhata nahi hai

मेरे पास आना तुमको भाता नहीं है
वो दूर है अब पास आता नहीं है,
उसको भुला दूं इसलिए तोड़ दिया है दिल
ये भूल है उसकी दिल टूटने से कोई दूर जाता नहीं है।

mohabbat mein alfaz nahi milte hain

मोहब्बत में अल्फ़ाज़ नहीं मिलते है
टूटे दिल के हालत नहीं मिलते है,
वो रहता है उदास आजकल हमसे
हमारे उसके खयालात नहीं मिलते है।

main mujh se door ho gaya hoon

मैं मुझ से दूर हो गया हूं
उसके प्यार के दर में पड़ा फ़कीर हो गया हूं,
मिला नहीं वो तो क्या हुआ
उसको चाहने पे मजबूर हो गया हूं।

Related Shayari :

Heart Touching Breakup Shayari

mera haath chhudaane se pehle bata dete

मेरा हाथ छुड़ाने से पहले बता देते
मुझको बिन बताए सज़ा तो ना देते,
कसूर तो हर मुजरिम को पता होना चाहिए
सज़ा देने से पहले रिहाई का रास्ता तो बता देते।

sau baar tere liye toot ke bikhur jaunga

सौ बार तेरे लिए टूट के बिखर जाऊंगा
तू जिधर बुलाए उधर आऊंगा,
तुझसे तकदीर जोड़ ली है मैने
तू रहे या ना रहे तेरा साथ निभाऊंगा।

kuch samajh mein aaye aisa likh doon

कुछ समझ में आए ऐसा लिख दूं
मैं तुझ में सारी बातें लिख दूं,
कुछ हर्फ सब ना पढ़ ले पन्नों पे
पास आ टूटे दिल पे बेवफा लिख दूं।

bas tera khayaal mere khayaal se jaata nahi

बस तेरा खयाल मेरे खयाल से जाता नहीं
तू मेरा होकर भी मेरे पास आता नहीं,
छोड़ गया तू मुझको उसके लिए
जो प्यार तेरे लिए दिखाता नहीं।

kadar zara bhi hoti to umr bhar paas hote

कदर ज़रा भी होती तो उम्र भर पास होते
यूं यादों से अपनी मुझ को ना सताते,
तुम अगर मानते मुझ को अपना
तो मेरी ज़िन्दगी से दूर ही क्यूं जाते।

Related Shayari :

Heart Touching Shayari On Life

zindagi kuch naya sikha

ज़िन्दगी कुछ नया सिखा, अब पुरानी बातें भुलानी है
जो नहीं मिला ज़िन्दगी में, वो बस एक कहानी है
राते क्यूं, किसी में सहारे में बितानी है
तुम्हारी यादों से दूर जा कर, जिंदगी खुशहाल बनानी है।

duniya mein sabko aazmaya

दुनिया में सबको आज़माया
कौन कैसा है समझ पाया,
ज़िन्दगी अपनी दोस्त है
इसने असली चेहरों की पहचान कराया।

ae zindagi thoda dheere chal

ऐ ज़िन्दगी थोड़ा धीरे चल
चलते हुए यह लोग देते है कुचल,
किसी को नहीं पड़ी किसी की
सब अपने को देखना चाहते है सफल।

hazaaron gham ek saath de jaati hai

हज़ारों ग़म एक साथ दे जाती है
ज़िन्दगी ऐसे ही जी सबक सिखाती है,
कोई रहता है महलों में यहां
किसी को कच्ची झोपड़ी मिल पाती है।

tum na samjhe zindagi kya hai

तुम ना समझे ज़िन्दगी क्या है
मैने इसका हर रूप देखा है,
कहते है ज़िन्दगी हाथ की रेखाओं पर चलती है
जिसके हाथ नहीं, उसके पास कौन सी रेखा है।

Heart Touching Shayari For Girlfriend

main bada bebak ladka tha

मैं बड़ा बेबाक लड़का था
सादी सी लड़की पे मरता था,
वो मुझ से प्यार नहीं करती थी
फिर भी मैं दूसरो से उसके लिए लड़ता था।

himmat- hausla sab toot jaata hai

हिम्मत- हौसला सब टूट जाता है
जब कोई प्यार करने वाला दूर जाता है,
मोहब्बत घाटे का सौदा है सोच कर करो
यादें चलती है साथ सब छूट जाता है।

yaadein bana ke mita deni chahiye

यादें बना के मिटा देनी चाहिए
रह जाए तो बहुत तकलीफ देती है,
फांस जैसे चुभते है हर पल
आती नहीं जो हर रोज़ वो मौत देती है।

humko bhi kisi ne aazmaya tha

हमको भी किसी ने आज़माया था
अपने दिल का हाल सुनाया था,
उसी को दे बैठे हम दिल
जिस ने अपना दिल किसी से तुड़वाया था।

mujhe lagta hai ab door chale jana chahiye

मुझे लगता है अब दूर चले जाना चाहिए
अब दुआओं का असर कम हो रहा है,
दिल उसके प्यार की गिरफ्त में जा रहा है
मेरा दिल उसके प्यार में गुम हो रहा है।

Heart Touching Shayari Two Line

ankhon mein teri

आँखों में तेरी, बसी है मेरी दुनिया।
मुझे अब तेरे सिवा, किसी ओर का नहीं होना।

tere bina har lamha

तेरे बिना हर लम्हा, बेताब सा लगता है।
तू न हो तो, सब कुछ ख्वाब सा लगता है।

tere bina har lamha

तेरे दिल की गहराइयों में खो जाना चाहता हूँ,
मैं बस तेरा और सिर्फ तेरा होना चाहता हूं।

tera naam loon zubaan se

तेरा नाम लूँ जुबां से, तो दिल धड़कता है।
कोई और छुए तुझे, तो मुझे डर लगता है।

tera naam loon

तेरा नाम लूँ, तो सांसें थम जाती हैं।
तू न हो पास, तब भी तेरी याद आती है।

Related Shayari : 2 Line Shayari

Four Line Heart Touching Shayari

dil dukhaane ka hunar usko aata hai

दिल दुखाने का हुनर उसको आता है
वो हर किसी के दिल से खेल जाता है,
कोई पूछे उससे ऐसा क्यों करता है
तो अपने आप को बेवफा बताता है।

bahut muddaton ke baad kisi ko paaya hai

बहुत मुद्दतो के बाद किसी को पाया है
कोई मेरे दिल के पास आया है,
किसी ने सजाए है मेरे दिल में दिए
वो जैसे मेरे लिए दीवाली लाया है।

hunar to woh kamaal rakhta hai

हुनर वो कमाल रखता है
प्यार में हर कदम बेमिसाल रखता है,
जब छोड़ना हो साथ तो बताता नहीं
शतरंज जैसी हर चाल रखता है।

tumhare saath har pal jeene ki kasme khai hai

तुम्हारे साथ हर पल जीने की कसमें खाई है
तुम्हारे साथ अपनी पूरी ज़िन्दगी बिताई है,
तुम्हारे बाहों में काटा है हर पल मैंने
तुम्हारे साथ से ही दुनिया हसीन पाई है।

mere saath tera ek vaada chalta hai

मेरे साथ तेरा एक वादा चलता है
तेरे बिना मेरा दिल मचलता है,
तू मुझ से प्यार करती भी है
या तेरे साथ मेरा वहम पलता है।

Related Shayari:

Heart Touching Mother Shayari

jo mere liye har sapna saja leti hai

जो मेरा हर सपना सजा लेती है
जो मुझको गोदी में सुला देती है,
जिसकी आवाज सुन कर मिलता है आराम
बेटा जैसा भी है मां गले लगा लेती है।

maa ke bina ghar suna lagta hai

मां के बिना घर सुना लगता है
मां के बिना घर बेजान लगता है,
घर -घर नहीं लगता
शमशान लगता है।

woh kaise kisi ko baddua degi

वो कैसे किसी को बददुआ देगी
जिसके कदमों में जन्नत होगी,
बाँट दिया जिसने सब कुछ अपना
अब मां किस लड़के की मन्नत होगी।

kisi ke hisse mein makaan aaya

किसी के हिस्से में मकान आया
किसी के हिस्से में दुकान आई,
मैं क्या मांगता अब रब से
जन्नत से कदम लेकर मेरे हिस्से में मेरी मां आई।

maa ki dua naseeb badalne ke liye kaafi hai

मां की दुआ नसीब बदलने के लिए काफी है
बात करके मां से मिट जाती उदासी है,
थक कर बैठ जाता हूं उसके कदमों में
वो हाथ फेर के सिर पर दुआ दे जाती है।

Heart Touching Bachpan Shayari

ab milta hi nahi, kahi kho gaya hai

अब मिलता ही नहीं कही खो गया है
दौड़ भाग में कही गुम हो गया है,
समय के हाथ हम मच्योर क्या हुए
बचपन अब बड़ा हो गया है।

baagon khaliyaanon mein daudna

वो बागो खलियानों में दौड़ना
वो दोस्तों के साथ पानी में गोते लगाना,
वो छोटी छोटी बातों पे रेस लगाना
छोड़ो क्या अपना बचपन याद दिलाना।

wo pal kitne acche hote the

वो पल कितने अच्छे होते थे
जब हम खिलौने के लिए रोते थे,
अब पास में पूरा संसार है
पर कहां वो खिलौनों से प्यार है।

cycle se race lagana

साईकिल से रेस लगाना
कुत्ते का पीछे दौड़ के आना,
स्कूल की छुट्टी में काला खट्टा खाना
बहुत याद आता है बचपन का ज़माना।

har pal umar badhti ja rahi hai

हर पल उमर बढ़ती जा रही है
मुझे और समझदार बना रही है,
सोच के हंस लेता हूं बीते कल
जो अपने बचपन की याद दिला रही है।

उसका साथ जब छूट गया
मेरा दिल टूट गया,
अब दिल किसी से लगता नहीं
छूट जाने बाद भी उसका साथ छूटता नहीं।

मोहब्बत एक पछतावा थी
जिसकी सजा हमने पूरी,
इंतेज़ार किया जिसका उम्र भर
वो लौट के आज तक ना आई।

झूठे थे वादे उसके
जो उसने मेरे साथ खाए थे
जब टूटा दिल मेरा तब पता चला
उसने दिल में हज़ार चाहने वाले बसाए थे।