Heart Touching Shayari in Hindi | हर्ट टचिंग शायरी
कुछ लफ़्ज़ दिल की गहराइयों तक असर कर जाते हैं। Heart Touching Shayari वही एहसास है, जो खामोशी में भी अपनी बात कहती है। यहाँ हर शायरी जज़्बातों की नई कहानी बुनती है। पढ़िए, महसूस कीजिए और इन हसीन अल्फ़ाज़ों में खो जाइए, क्योंकि यह सफर दिल से दिल तक का है।
Heart Touching Best Friend Shayari

दूर जाने की जब तू ठान लेगा
हर शख्स तुझसे काम लेगा,
जब दुनिया करेगी तेरा इस्तेमाल
तब तू मेरी दोस्ती मान लेगा।

मेरा दोस्त मेरी जान है
मेरी ज़िन्दगी की शान है
मेरे दिल में उसके लिए सम्मान है
उसकी दोस्ती मेरे साथ की पहचान है।

ज़िन्दगी में सच्ची दोस्ती जरूरी है
दोस्ती दिलों की जान होती है,
एक पक्का दोस्त होना ही काफी है
दोस्ती तो महफिल की शान होती है।

दोस्त को कभी गैर न बताना
दोस्ती की है तो निभाना,
हर शख्स को अपनी दोस्ती दिखाना
दोस्ती की मिसाल बस कर उभर जाना।

हर किसी को दोस्त नहीं बताते है
हर किसी से हाथ नहीं मिलाते है,
जब मान ले किसी को दोस्त
तो मरते दम तक दोस्ती निभाते है।
Heart Touching Love Shayari

दिल से दिल मिलाने की बारी है
तुमको पाने की तैयारी है,
तुमको अपनी जिंदगी में लाना है
अपनी मेंहदी में तुम्हारा नाम सजवाना है।

तुम्हारे कदमों की आहट दिल तक आती है
तुम पास से गुज़रो तो सांसें थम जाती है,
तुम आंखों से समझ जाओ मेरे प्यार को
मुझे प्यार का इज़हार करने में शर्म आती है।

तेरी इज़्ज़त एहतराम करेंगे
मेरी ज़िन्दगी में ऊंचा मुकाम करेंगे,
तुम आओगे जब हमने मिलने
तुमको ताउम्र अपने नाम करेगे।

जिस लकीर में तुम नहीं वो लकीर मिटा देंगे
हम खुद से अपने हाथों में वो लकीर बना देंगे,
किस्मत से भी लड़ जाएंगे तुमको पाने के लिए
ज़िन्दगी भर के लिए तुमको अपना बना लेंगे।

वो मुस्कुराए तो मैं भी मुस्कुराता हूं
उसकी तरह बन जाता हूं,
कभी दीदार ना हो तो उलझन खाता हूं
मैं उसे अपनी आंखों से दूर नहीं देख पाता हूं।
Related Shayari :
Heart Touching Emotional Sad Shayari

तुम्हारा दूर जाना किस्मत की बात है
इसमें ना दोष हमारा है ना तुम्हारा,
दिल तो टूटे दोनों के थे
ना तुम बेवफा थे ना प्यार आवारा।

मेरा दिल अगर टूट जाए
तू अगर मुझसे छूट जाए,
तब मैं तेरी यादों में डूब जाऊंगा
फिर तू जितना दूर हो मैं पास आऊंगा।

मेरे पास आना तुमको भाता नहीं है
वो दूर है अब पास आता नहीं है,
उसको भुला दूं इसलिए तोड़ दिया है दिल
ये भूल है उसकी दिल टूटने से कोई दूर जाता नहीं है।

मोहब्बत में अल्फ़ाज़ नहीं मिलते है
टूटे दिल के हालत नहीं मिलते है,
वो रहता है उदास आजकल हमसे
हमारे उसके खयालात नहीं मिलते है।

मैं मुझ से दूर हो गया हूं
उसके प्यार के दर में पड़ा फ़कीर हो गया हूं,
मिला नहीं वो तो क्या हुआ
उसको चाहने पे मजबूर हो गया हूं।
Related Shayari :
Heart Touching Breakup Shayari

मेरा हाथ छुड़ाने से पहले बता देते
मुझको बिन बताए सज़ा तो ना देते,
कसूर तो हर मुजरिम को पता होना चाहिए
सज़ा देने से पहले रिहाई का रास्ता तो बता देते।

सौ बार तेरे लिए टूट के बिखर जाऊंगा
तू जिधर बुलाए उधर आऊंगा,
तुझसे तकदीर जोड़ ली है मैने
तू रहे या ना रहे तेरा साथ निभाऊंगा।

कुछ समझ में आए ऐसा लिख दूं
मैं तुझ में सारी बातें लिख दूं,
कुछ हर्फ सब ना पढ़ ले पन्नों पे
पास आ टूटे दिल पे बेवफा लिख दूं।

बस तेरा खयाल मेरे खयाल से जाता नहीं
तू मेरा होकर भी मेरे पास आता नहीं,
छोड़ गया तू मुझको उसके लिए
जो प्यार तेरे लिए दिखाता नहीं।

कदर ज़रा भी होती तो उम्र भर पास होते
यूं यादों से अपनी मुझ को ना सताते,
तुम अगर मानते मुझ को अपना
तो मेरी ज़िन्दगी से दूर ही क्यूं जाते।
Related Shayari :
Heart Touching Shayari On Life

ज़िन्दगी कुछ नया सिखा, अब पुरानी बातें भुलानी है
जो नहीं मिला ज़िन्दगी में, वो बस एक कहानी है
राते क्यूं, किसी में सहारे में बितानी है
तुम्हारी यादों से दूर जा कर, जिंदगी खुशहाल बनानी है।

दुनिया में सबको आज़माया
कौन कैसा है समझ पाया,
ज़िन्दगी अपनी दोस्त है
इसने असली चेहरों की पहचान कराया।

ऐ ज़िन्दगी थोड़ा धीरे चल
चलते हुए यह लोग देते है कुचल,
किसी को नहीं पड़ी किसी की
सब अपने को देखना चाहते है सफल।

हज़ारों ग़म एक साथ दे जाती है
ज़िन्दगी ऐसे ही जी सबक सिखाती है,
कोई रहता है महलों में यहां
किसी को कच्ची झोपड़ी मिल पाती है।

तुम ना समझे ज़िन्दगी क्या है
मैने इसका हर रूप देखा है,
कहते है ज़िन्दगी हाथ की रेखाओं पर चलती है
जिसके हाथ नहीं, उसके पास कौन सी रेखा है।
Heart Touching Shayari For Girlfriend

मैं बड़ा बेबाक लड़का था
सादी सी लड़की पे मरता था,
वो मुझ से प्यार नहीं करती थी
फिर भी मैं दूसरो से उसके लिए लड़ता था।

हिम्मत- हौसला सब टूट जाता है
जब कोई प्यार करने वाला दूर जाता है,
मोहब्बत घाटे का सौदा है सोच कर करो
यादें चलती है साथ सब छूट जाता है।

यादें बना के मिटा देनी चाहिए
रह जाए तो बहुत तकलीफ देती है,
फांस जैसे चुभते है हर पल
आती नहीं जो हर रोज़ वो मौत देती है।

हमको भी किसी ने आज़माया था
अपने दिल का हाल सुनाया था,
उसी को दे बैठे हम दिल
जिस ने अपना दिल किसी से तुड़वाया था।

मुझे लगता है अब दूर चले जाना चाहिए
अब दुआओं का असर कम हो रहा है,
दिल उसके प्यार की गिरफ्त में जा रहा है
मेरा दिल उसके प्यार में गुम हो रहा है।
Heart Touching Shayari Two Line

आँखों में तेरी, बसी है मेरी दुनिया।
मुझे अब तेरे सिवा, किसी ओर का नहीं होना।

तेरे बिना हर लम्हा, बेताब सा लगता है।
तू न हो तो, सब कुछ ख्वाब सा लगता है।

तेरे दिल की गहराइयों में खो जाना चाहता हूँ,
मैं बस तेरा और सिर्फ तेरा होना चाहता हूं।

तेरा नाम लूँ जुबां से, तो दिल धड़कता है।
कोई और छुए तुझे, तो मुझे डर लगता है।

तेरा नाम लूँ, तो सांसें थम जाती हैं।
तू न हो पास, तब भी तेरी याद आती है।
Related Shayari : 2 Line Shayari
Four Line Heart Touching Shayari

दिल दुखाने का हुनर उसको आता है
वो हर किसी के दिल से खेल जाता है,
कोई पूछे उससे ऐसा क्यों करता है
तो अपने आप को बेवफा बताता है।

बहुत मुद्दतो के बाद किसी को पाया है
कोई मेरे दिल के पास आया है,
किसी ने सजाए है मेरे दिल में दिए
वो जैसे मेरे लिए दीवाली लाया है।

हुनर वो कमाल रखता है
प्यार में हर कदम बेमिसाल रखता है,
जब छोड़ना हो साथ तो बताता नहीं
शतरंज जैसी हर चाल रखता है।

तुम्हारे साथ हर पल जीने की कसमें खाई है
तुम्हारे साथ अपनी पूरी ज़िन्दगी बिताई है,
तुम्हारे बाहों में काटा है हर पल मैंने
तुम्हारे साथ से ही दुनिया हसीन पाई है।

मेरे साथ तेरा एक वादा चलता है
तेरे बिना मेरा दिल मचलता है,
तू मुझ से प्यार करती भी है
या तेरे साथ मेरा वहम पलता है।
Related Shayari:
Heart Touching Mother Shayari

जो मेरा हर सपना सजा लेती है
जो मुझको गोदी में सुला देती है,
जिसकी आवाज सुन कर मिलता है आराम
बेटा जैसा भी है मां गले लगा लेती है।

मां के बिना घर सुना लगता है
मां के बिना घर बेजान लगता है,
घर -घर नहीं लगता
शमशान लगता है।

वो कैसे किसी को बददुआ देगी
जिसके कदमों में जन्नत होगी,
बाँट दिया जिसने सब कुछ अपना
अब मां किस लड़के की मन्नत होगी।

किसी के हिस्से में मकान आया
किसी के हिस्से में दुकान आई,
मैं क्या मांगता अब रब से
जन्नत से कदम लेकर मेरे हिस्से में मेरी मां आई।

मां की दुआ नसीब बदलने के लिए काफी है
बात करके मां से मिट जाती उदासी है,
थक कर बैठ जाता हूं उसके कदमों में
वो हाथ फेर के सिर पर दुआ दे जाती है।
Heart Touching Bachpan Shayari

अब मिलता ही नहीं कही खो गया है
दौड़ भाग में कही गुम हो गया है,
समय के हाथ हम मच्योर क्या हुए
बचपन अब बड़ा हो गया है।

वो बागो खलियानों में दौड़ना
वो दोस्तों के साथ पानी में गोते लगाना,
वो छोटी छोटी बातों पे रेस लगाना
छोड़ो क्या अपना बचपन याद दिलाना।

वो पल कितने अच्छे होते थे
जब हम खिलौने के लिए रोते थे,
अब पास में पूरा संसार है
पर कहां वो खिलौनों से प्यार है।

साईकिल से रेस लगाना
कुत्ते का पीछे दौड़ के आना,
स्कूल की छुट्टी में काला खट्टा खाना
बहुत याद आता है बचपन का ज़माना।

हर पल उमर बढ़ती जा रही है
मुझे और समझदार बना रही है,
सोच के हंस लेता हूं बीते कल
जो अपने बचपन की याद दिला रही है।
उसका साथ जब छूट गया
मेरा दिल टूट गया,
अब दिल किसी से लगता नहीं
छूट जाने बाद भी उसका साथ छूटता नहीं।
मोहब्बत एक पछतावा थी
जिसकी सजा हमने पूरी,
इंतेज़ार किया जिसका उम्र भर
वो लौट के आज तक ना आई।
झूठे थे वादे उसके
जो उसने मेरे साथ खाए थे
जब टूटा दिल मेरा तब पता चला
उसने दिल में हज़ार चाहने वाले बसाए थे।